एन.आई.आई ब्यूरो- गोरखपुर। सनातन धर्म-अध्यात्म के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्था ‘गीताप्रेस गोरखपुर’ अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है। 4 जून 2022 को इस शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करेंगे। यह जानकारी गीताप्रेस के प्रबंधक लालमणि तिवारी ने आज एक भेंटवार्ता के दौरान एन.आई.आई के एडिटर इन चीफ विवेकानंद त्रिपाठी को दी।
लालमणि तिवारी ने राष्ट्रपति महोदय के आगमन का संस्तुति-पत्र दिखाते हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ये गीताप्रेस के लिए गौरव की बात है कि गीताप्रेस स्थित लीला चित्र मंदिर का उद्घाटन सन 1955 में देश के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने किया था और अब शताब्दी वर्ष का शुभारंभ वर्तमान राष्ट्रपति करने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 तक 1800 से अधिक पुस्तकों की 71.77 करोड़ प्रतियां छाप चुके गीताप्रेस में कागज की खपत प्रतिवर्ष पांच हजार टन से भी अधिक है। ये आंकड़ा दुनिया के किसी भी बड़े प्रकाशन समूह में खपत की तुलना में बीस गुना से भी ज्यादा है।
गीताप्रेस गोरखपुर पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट आप हमारे आगामी अंकों में देख-पढ़ सकेंगे।