न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- PM मोदी बुद्ध पूर्णिमा पर लुंबिनी जाएंगे, यहां वे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मिलेंगे।
- PM मोदी लखनऊ में रहेंगे, वे योगी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री आवास पर डिनर में शामिल होंगे।
- IPL के 64वें मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा।
- होठों पर चुम्बन करना अप्राकृतिक सेक्स नहीं, बॉम्बे HC ने पॉक्सो के आरोपी को जमानत दी, कहा- किसी को प्यार करना अपराध नहीं।
- मंत्री महेश जोशी के बेटे को अरेस्ट करने जयपुर पहुंची दिल्ली पुलिस, रेप का आरोपी बेटा नहीं मिला तो घर के बाहर नोटिस चिपकाया।
- वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का 80% सर्वे पूरा, दूसरे दिन गुंबद और दीवारों की वीडियोग्राफी, आज सर्वे पूरा होने की संभावना।
नेपाल की यात्रा का उद्देश्य ‘‘समय की कसौटी पर खरे’’ उतरे संबंधों को और गहरा करना है : मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और नेपाल के संबंध ‘‘अद्वितीय’’ हैं। उन्होंने यह टिप्पणी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पड़ोसी देश की अपनी यात्रा से एक दिन पहले की।
कांग्रेस में ‘एक परिवार, एक टिकट’ की व्यवस्था लागू, टिकट में युवाओं को मिलेगी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी
उदयपुर (राजस्थान)। कांग्रेस ने रविवार को ‘बडे सुधारों’ की घोषणा की और यह फैसला किया कि इन सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी में एक समग्र कार्यबल का गठन किया जाएगा तथा ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फार्मूला लागू होगा। साथ ही, यह शर्त भी जुड़ी होगी कि परिवार के किसी दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिलेगा, जब उसने संगठन के लिए कम से कम पांच साल काम किया हो।
जनता से कांग्रेस का संपर्क टूट गया, इसे फिर से जोड़ना होगा: राहुल गांधी
उदयपुर(राजस्थान),। जनता के साथ कांग्रेस के संबंधों की डोर कमजोर होने को स्वीकार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी के नेताओं से जनता के बीच जाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के लोगों के साथ पार्टी का जो संपर्क टूट गया है और उसे फिर से जोड़ना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी अपने पूर्ववर्तियों से अलग हैं, आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे: जयशंकर
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को लेकर ‘‘बेहद स्पष्ट’’ हैं कि वह आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, खास तौर पर सीमा पार आतंकवाद को। उन्होंने कहा कि मोदी के इस दृढ़ संकल्प ने वर्ष 2014 से पाकिस्तान के प्रति भारत की नीति को एक नया आकार दिया है।
पुतिन को ब्लड कैंसर अब उनके दिन गिने चुने
पुतिन को ब्लड कैंसर होने का दावा, करीबी ने कहा- उनके पास वक्त कम। एक रिपोर्ट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को ब्लड कैंसर होने का दावा किया गया है। यह साफ नहीं है कि उनका कैंसर किस स्टेज और किस टाइप का है। यह दावा पुतिन के करीबी कारोबारी के ऑडियो टेप के हवाले से किया गया है। इसमें कहा गया है कि पुतिन के पास ज्यादा वक्त नहीं है। यूक्रेन से जंग के बीच कुछ फोटो भी सामने आई थीं, जिनमें पुतिन कमजोर और बीमार लग रहे थे।
भारत ने दो सिख व्यापारियों की हत्या के दोषियों को पाकिस्तान से दंडित करने को कहा
नई दिल्ली। भारत ने रविवार को पाकिस्तान से पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो सिख व्यापारियों की हत्या की ईमानदारी से जांच कराने और इस ‘‘निंदनीय’’ घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
मुंडका अग्निकांड : इमारत का फरार मालिक गिरफ्तार
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक इमारत में भीषण आग लगने की घटना के दो दिन बाद रविवार को उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्रिप्टो करेंसी से अर्थव्यवस्था के एक हिस्से के ‘डॉलरीकरण’ का खतरा
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शीर्ष अधिकारियों ने एक संसदीय समिति से कहा है कि क्रिप्टो करेंसी से अर्थव्यवस्था के एक हिस्से का ‘‘डॉलरीकरण’’ हो सकता है जो भारत के संप्रभु हितों के खिलाफ होगा।
गुपकर घोषणापत्र गठबंधन ने कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से घाटी न छोड़ने की अपील की
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साझा मंच ‘‘गुपकर घोषणापत्र गठबंधन’’ ने रविवार को कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अपील की कि वे घाटी छोड़कर नहीं जाएं। गठबंधन ने कहा कि यह उनका घर है और यहां से उनका जाना ‘‘सभी के लिए पीड़ादायक होगा।’’
पाकिस्तान में दो सिख व्यापारियों की दिनदहाड़े हत्या
पेशावर। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने रविवार को दो सिख व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत प्रांत में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाये जाने की नवीनतम आतंकवादी हमला है।
बैडमिंटन : भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप जीता
बैंकॉक। भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को यहां एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। इस एतिहासिक प्रदर्शन से खेल में भारत का दर्जा भी बढ़ेगा।
आईपीएल : साहा का अर्धशतक, गुजरात टाइटन्स ने शीर्ष दो में जगह पक्की की
मुंबई। गुजरात टाइटन्स ने पहले गेंदबाजों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को कम स्कोर पर रोककर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (नाबाद 67 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सात विकेट से जीत दर्ज कर शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित की।
शरद पवार पर आपत्तिजनक कमेंट के मामले में मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले गिरफ्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में लेने के बाद एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर काली स्याही फेंकी है। उनके खिलाफ 3 केस दर्ज हुए हैं। इनमें से एक केस ठाणे शहर के कलवा पुलिस स्टेशन में और दो पुणे और मुंबई में हुआ है। मुंबई पुलिस ने केतकी चितले को एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
मध्य प्रदेश की महिलाएं देश में सबसे फिट, दिल्ली-पंजाब की मोटापे की चपेट में
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 में इस बार कद-वजन के साथ कमर-कूल्हे का अनुपात (डब्ल्यूएचआर) मापा गया। मध्य प्रदेश की महिलाओं में यह अनुपात सबसे कम 40% है, जबकि जम्मू कश्मीर की महिलाओं में यह सबसे अधिक 88% निकला है। बीएमआई इंडेक्स के हिसाब से सबसे अधिक (26%) दुबली महिलाएं बिहार-झारखंड में हैं। 25% दुबली महिलाओं के साथ गुजरात दूसरा है। सर्वाधिक 41% ओवरवेट महिलाएं पंजाब-दिल्ली में हैं। बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स बताता है कि शरीर का वजन लंबाई के अनुसार ठीक है या नहीं। इसे शरीर की लंबाई और वजन का अनुपात कहा जाता है।