न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में :
सुर्खियां :
- यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनावों के नतीजे आएंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी में रहेंगे, यहां वे जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
- भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।
- गुजरात दंगों पर अमित शाह का इंटरव्यू; बोले- मोदी भगवान शंकर की तरह 18-19 साल विष पीते रहे, अब सत्य सोने जैसा चमक रहा।
- ड्रग इंस्पेक्टर के घर मिला 4 करोड़ कैश; पटना, गया, रांची के 5 ठिकानों पर रेड; 2.5 किलो चांदी, आधा किलो सोना भी मिला।
- राजस्थान के CM गहलोत बोले- मेरी सरकार गिराने के लिए पायलट और शेखावत मिल गए थे, शेखावत मुख्य किरदार थे।
- अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को सिर्फ पौष्टिक खाना मिलेगा, चिप्स और समोसे बैन। 2 साल बाद शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के दौरान लंगरों में फ्राइड फूड, जंक फूड, स्वीट डिश, चिप्स, समोसे जैसी चीजें नहीं मिलेंगी। श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सेहत को ध्यान में रखकर लिया फैसला।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को जोड़ तोड़ शुरू, शिंदे और फडणवीस बड़ोदरा में मिले
मुंबई। शिवसेना के बागियों ने महाराष्ट्र में सरकार के लिए जोड़तोड़ शुरू कर दी है। शुक्रवार रात बागी मंत्री एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से वडोदरा गए और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस से मिले। उधर, शिवसैनिकों ने पुणे में बागी विधायक तानाजी सावंत के घर और एकनाथ शिंदे के बेटे के ऑफिस में तोड़फोड़ की। इसके बाद शिंदे ने कहा कि वे शिवसैनिक समझें कि ये लड़ाई उनके फायदे के लिए ही है।
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बागियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये उद्धव को अधिकृत किया
मुंबई। शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को “पार्टी से विश्वासघात करने वालों” के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया, लेकिन बागी नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने से परहेज किया।
हमने शिवसेना नहीं छोड़ी है, किसी दूसरे दल में विलय नहीं करेंगे: बागी विधायक
मुंबई। शिवसेना के असंतुष्ट विधायक दीपक केसरकर ने शनिवार को कहा कि विधायक दल में बागी गुट के पास दो-तिहाई बहुमत है और वह सदन में अपनी संख्या साबित करेगा लेकिन किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ विलय नहीं करेगा।
जुलाई में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर,पॉजिटिव रेट 4.39 फीसदी पहुंचा
देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39% पर पहुंच गया है। ये दर 5% से ऊपर जाती है, तो संक्रमण बेकाबू माना जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना की चौथी लहर जुलाई में आ सकती है। ये अक्टूबर तक चलेगी और अगस्त में इसका पीक होगा। छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
पंजाब के सीनियर आईएएस के घर विजिलेंस की रेड, इस दौरान उसके इकलौते बेटे की गोली लगने से मौत
पंजाब के सीनियर IAS अफसर संजय पोपली के 26 साल के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई। संजय को करप्शन के आरोप में 4 दिन पहले अरेस्ट किया गया था। विजिलेंस ब्यूरो की टीम चंडीगढ़ में उनके घर जांच के लिए गई थी। पुलिस के मुताबिक, संजय के बेटे ने खुद को गोली मारी है। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। संजय के घर से सोने की 9 ईंटे, 49 बिस्किट और 12 सिक्के मिले हैं।
गुजरात पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया
मुंबई/अहमदाबाद, गुजरात। आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में शनिवार को मुंबई में हिरासत में ले लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
न्यायालय ने गुजरात दंगों पर ‘तुस्सी ग्रेट हो’ नहीं कहा, फैसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: कांग्रेस
नए दिल्ली। कांग्रेस ने 2002 के गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 63 अन्य लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने को लेकर शनिवार को कहा कि शीर्ष अदालत ने सिर्फ एसआईटी की रिपोर्ट को बरकार रखा है तथा उसने ‘तुस्सी ग्रेट हो’ नहीं कहा है। मुख्य विपक्षी ने दल यह भी कहा कि शीर्ष अदालत के निर्णय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उपचुनाव : तीन लोकसभा सीटों एवं सात विधानसभा सीटों पर मतगणना रविवार को
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं पांच अन्य राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वास्ते 23 जून को हुये मतदान के लिये मतों की गिनती का काम रविवार को होगा। इस उपचुनाव में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत अन्य लोगों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है।
नॉर्वे में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल ; आतंकवादी हमले की आशंका
ओस्लो। नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में शनिवार तड़के एक बार के निकट हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। नॉर्वे पुलिस ने यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होंगे: ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी की अपनी यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह समूह और इसके भागीदारों के साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
अग्निपथ युवाओं के लिए बड़ा अवसर: नीलेकणी
नई दिल्ली। देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक एवं चेयनमैन नंदन नीलेकणी ने सेनाओं में युवाओं को अवसर देने के लिए लाई गई अग्निपथ योजना की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी लोगों की नियुक्ति के लिए अपनी चयन प्रक्रिया का पालन करेगी।
भारत का अपना वाहन सुरक्षा कार्यक्रम अगले साल अप्रैल से होगा शुरू
नई दिल्ली। देश में यात्री कारों की सुरक्षा के आकलन के लिए घोषित कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी’ अगले साल एक अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इसके तहत वाहनों को परीक्षणों के आधार पर सुरक्षा मानदंडों के लिहाज से ‘स्टार रेटिंग’ दी जाएगी।
एनडीएमसी ने व्यापार लाइसेंस शुल्क में 9,800 रुपये तक की वृद्धि की
नई दिल्ली। नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न व्यापार लाइसेंस जारी करने एवं उनके नवीनीकरण के शुल्क में 9,800 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।
भारत के कम्पाउंड तीरंदाजों ने विश्व कप में पहले स्वर्ण सहित दो पदक जीते
पेरिस। भारत के कम्पाउंड तीरंदाजों ने विश्व कप के तीसरे चरण में शनिवार को स्वर्ण सहित दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की जोड़ी ने फाइनल में फ्रांस के अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर कम्पाउंड मिश्रित टीम तीरंदाजी स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
हरमनप्रीत की अगुआई में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीती
दाम्बुला। कप्तान हरमनप्रीत कौर के गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीत ली।
बाइडन ने बंदूक हिंसा विधेयक पर हस्ताक्षर किए, कहा-लोगों के जीवन की रक्षा होगी
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने शनिवार को पिछले कुछ दशकों के सर्वाधिक महत्वपूर्ण माने जा रहे बंदूक हिंसा रोधी विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए। इस विधेयक को डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों राजनीतिक दलों का समर्थन मिला।
जर्मनी में जी-7 नेताओं के आगमन के पहले विरोध के लिए जुटे प्रदर्शनकारी
म्यूनिख (जर्मनी)। जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए नेताओं के आगमन के पहले विभिन्न मुद्दों पर विरोध जताने के लिए शनिवार को म्यूनिख में करीब 3500 प्रदर्शनकारी एकत्र हुए।