एमएसएमई के माध्यम से पूर्वांचल मे बढेंगे रोजगार के अवसर : प्रो. शरद मिश्र

0 0
Read Time:5 Minute, 20 Second

एन आई आई ब्यूरो

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग, गोरखपुर मंडलीय कार्यालय के सौजन्य से 1 जुलाई को “उद्यमिता ” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत महात्मा गांधी एवं महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. दिनेश यादव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का कार्यशाला मे स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, गोरखपुर के निदेशक यशपाल सिंह थे। उन्होने कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उद्योग लगाने हेतु भारत सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आह्वान किया।

उन्होने विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शरद कुमार मिश्र ने बताया कि पूर्वांचल की प्रतिभा का कायल पूरी दुनिया है। पूर्वांचल के छात्र पूरे विश्व मे अपने नवाचार एवं मेहनत से विकास मे अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होने कहा कि छात्र/छात्राओं के भविष्य के लिए यह कार्यशाला उत्प्रेरक का कार्य करेगी एवं उनके लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्रो. मिश्र ने आशा व्यक्त की कि पूर्वांचल के युवा अब नौकरी नहीं खोजेंगे बल्कि रोजगार देने का काम करेंगे।

कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि लीड बैंक मैनेजर राजेश कुमार पांडेय ने उद्यमिता के लिए भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे ॠण के बारे मे जानकरी देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। खादी बोर्ड, गोरखपुर के निरीक्षक गंगाधर दूबे ने उद्यमिता और भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके प्रोत्साहन हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे मे जानकरी दी। कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के सहायक निदेशक संजीव राणा ने मंत्रालय द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होने इन योजनाओं का लाभ उठाकर आज अपने देश मे सफल उद्यमी बन चुके कई लोगों का उदाहरण देते हुए छात्र और छात्राओं को सीख लेने की अपील की।

उन्होने माइण्ड पावर का प्रयोग कर जीवन मे सफलता प्राप्त करने के गुर भी सिखाए। कार्यशाला के अन्त मे प्रतिभागियों के सवालों का जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया गया। प्रतिभागियों ने ऐसी कार्यशाला एकबार पुनः कराने का आग्रह किया। धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की संयोजिका प्रो. सुनीता मुर्मू ने किया। कार्यशाला में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, गोरखपुर के वरिष्ठ सहायक निदेशक द्वितीय सुग्रीव प्रसाद एवं मुकेश श्रीवास्तव, जिला उद्योग केंद्र, गोरखपुर के सृजन त्रिपाठी, कार्यकारी सतर्कता आर. सी. पाठक, खादी एवं ग्रामोद्योग केंद्र, गोरखपुर के विवेक कुमार मिश्र, बलराम शर्मा एवं अर्जुन वर्मा का विशेष सहयोग रहा। विश्वविद्यालय के बङी संख्या मे छात्र और छात्राओं के अलावा वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. वशिष्ठ नारायण पाण्डेय,डाॅ दीपा श्रीवास्तव, डाॅ स्मृति मल्ल, डाॅ तूलिका मिश्रा, बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डाॅ अनुपमा ओझा, लाइब्रेरी से डाॅ मनोज द्विवेदी, डी ए वी महाविद्यालय से डाॅ संजय पाण्डेय, तथा डाॅ प्रीती मद्देशिया उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!