एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के 4 विद्यार्थियों का चयन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा अर्थशास्त्र विषय में सहायक आचार्य के रूप में हुआ है। यह जानकारी प्रो आलोक कुमार गोयल विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग ने दी। विभाग के लगभग 10 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा पास कर साक्षात्कार में शामिल हुए जिसमें निखिल कुमार गौतम, सुभाष चंद्र,डॉ पवन कुमार भारती एवं सुरेंद्र कुमार का चयन प्रदेश के महाविद्यालय में सहायक आचार्य के रूप में हुआ। ये सभी चयनित अभ्यर्थी पहले से इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रवक्त के रूप में चयनित होकर अध्यापन कार्य कर रहे थे। विभाग के सभी शिक्षक कर्मचारी तथा विश्वविद्यालय के शिक्षक गण इन विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी।