न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- देश की 15वीं राष्ट्रपति चुनी गईं द्रौपदी मुर्मू सुबह 10:15 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी।
- PM मोदी पूर्व सांसद हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
- शिक्षक भर्ती घोटाले में अरेस्ट मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी स्पेशल कोर्ट में पेश होंगी।
- बेटे को मारकर ग्राइंडर से शव के टुकड़े किए, पॉलिथीन में मिले थे कटे पैर, रिटायर्ड अफसर निकला जवान बेटे का कातिल।
- कांग्रेस का दावा- गोवा में बार से 10 किमी दूर स्मृति ईरानी का घर, पति जुबिन के नाम पर बंगला; स्मृति ने नोटिस भेजा।
- बिहार के छपरा में घर में चल रही पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, धमाके में मां, दो बेटे समेत 6 की मौत, तीन मंजिला मकान ढहा।
- RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले बोले- बढ़ती महंगाई चिंताजनक, लोग चाहते हैं खाना, कपड़ा और मकान सस्ते हों।
नीरज चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत जीतकर फिर इतिहास रचा
यूजीन। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा भले ही स्वर्ण से चूक गए लेकिन रजत पदक जीतकर एक बार फिर इतिहास रचा डाला और वह विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और पहले भारतीय पुरूष एथलीट बन गए ।
अविवाहित मां के बच्चे के डॉक्यूमेंट में सिर्फ मां का नाम लिखा जाए: केरल हाईकोर्ट
केरल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि अविवाहित महिला के बच्चे के दस्तावेज में उसके पिता का नाम लिखना जरूरी नहीं है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के डॉक्यूमेंट में सिर्फ मां का नाम लिखने के निर्देश दिए। जस्टिस पीवी कुन्हीकृष्णन ने कहा कि अविवाहित मां का बच्चा भी देश का नागरिक है। हम ऐसा समाज चाहते हैं जिसमें कोई ‘कर्ण’ न हों, जो अपने माता-पिता को न जानने के लिए अपमान झेले।
भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा करें: राष्ट्रपति कोविंद
नई दिल्ली। निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों से भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हुए रविवार को कहा कि प्रकृति मां गहरी पीड़ा से गुजर रही है और जलवायु संकट इस ग्रह के भविष्य को खतरे में डाल सकता है।
मंकीपॉक्स: भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बीच केंद्र ने उच्च स्तरीय बैठक की
नई दिल्ली। केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 34 वर्षीय एक व्यक्ति के मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद रविवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उक्त व्यक्ति का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। इसके साथ ही भारत में यह इस बीमारी का चौथा मामला बन गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में पार्टी शासित राज्यों में किये गए विकास कार्यों पर विचार-विमर्श के लिए मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।
सेना के तीनों अंगों की संयुक्त थिएटर कमान स्थापित करेगा: राजनाथ
जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए सेना के तीनों अंगों की संयुक्त थिएटर कमान स्थापित करने का निर्णय लिया है।
गोपाल राय ने केंद्र पर ‘आप’ सरकार के कार्यक्रम को ‘हाईजैक’ करने का आरोप लगाया
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने असोला वन्यजीव अभयारण्य में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यक्रम को ‘हाईजैक’ करने की कोशिश की और दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाले बैनर लगाए।
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस नेताओं-जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजकर कहा कि वे उन पर तथा उनकी बेटी पर लगाए गए ‘‘निराधार और झूठे’’ आरोपों के लिए माफी मांगें।
निकट भविष्य में 82 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क सकता है रुपया: अर्थशास्त्री
नई दिल्ली। लगातार कमजोर हो रहे रुपये में और गिरावट आ सकती है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि व्यापार घाटा बढ़ने और अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा इस सप्ताह ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि से निकट भविष्य में रुपया और टूटकर 82 प्रति डॉलर तक गिर सकता है।
सीआईएससीई की 12वीं के नतीजे घोषित, 18 छात्रों ने शीर्ष रैंक साझा की
नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित कर दिये गए। नतीजों के अनुसार, अठारह छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है।
प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरे देश ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई
नई दिल्ली। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन को ‘भारतीय खेलों के लिये खास पल’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत ने उन्हें बधाई दी है ।
गिरोहों के हमले से बचने के लिए 315 बच्चों, वयस्कों ने स्कूल में शरण ली
पोर्ट-ऑ-प्रिंस। हैती की राजधानी में हाल के सप्ताह में दो विरोधी गिरोहों के बीच लड़ाई के कारण शनिवार को सैकड़ों बच्चों और वयस्कों ने एक स्कूल में शरण ली।