एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। 1 अगस्त 2022 को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के गृह विज्ञान विभाग में स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की वैश्विक थीम “स्तनपान प्रोत्साहन -समर्थन एवं सहयोग” (Step up for breastfeeing : eduction & support) रखा गया है। इसके तहत प्रथम दिन विभाग द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की कड़ी में ज़िला महिला अस्पताल में भर्ती धात्री तथा गर्भवती महिलाओं ने प्रसव उपरांत शिशु को स्तनपान कराने के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि मां का दूध बच्चों को बाल्यकाल में होने वाली सभी बीमारियों से बचता है और इसके द्वारा बच्चों में होने वाले कुपोषण एवं अन्य संक्रमण से भी बचाव किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का सम्पादन प्रो दिव्या सिंह ,डॉ अनुपमा कौशिक, डॉ नीता सिंह के निर्देशन में हुआ एवं विभाग की शोधार्थी तथा समस्त छात्राएं उपस्थित रही।