एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग जनपद गोरखपुर द्वारा दिनांक 05 अगस्त को जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन विभाग के राप्तिनगर स्थित युवा केंद्र भवन पर आयोजित कराया जाएगा। यह प्रतियोगिता लोक कला के 18 विधाओं यथा लोकगीत, लोकनृत्य, एक्सटेम्पोर, एकांकी, क्लासिकल वोकल, कर्नाटक वोकल, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम, हॉर्मोनीयम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडीसी नृत्य, भरतनाट्यम, कथक, कुचीपुड़ी आदि में करायी जाएगी।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद गोरखपुर के सभी विकास खंडों से आने वाले प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागियों की उम्र दिनांक 12 जनवरी 2023 को 15 से 23 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को मार्ग व्यय भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी श्री संजय कुमार मीना द्वारा किया जाएगा एवं समापन राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष माo विभ्राट चन्द कौशिक द्वारा किया जाएगा।
जनपद स्तर पर विजयी प्रतिभागी दिनांक 06 अगस्त को राप्तीनगर स्थित युवा केंद्र भवन पर ही आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।