- आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। आजादी के 75वें वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए कुलपति प्रो. राजेश सिंह जी के द्वारा सभी विभागों से बेहतर कार्यक्रम कराने की अपेक्षा की गई है, जिसके क्रम में अंग्रेजी विभाग के छात्रों ने आज तिरंगा यात्रा निकली। आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग के छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा के दौरान विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, वंदे मातरम एवम् भारत माता की जय के उद्घोष के साथ छात्रों का जोश व जुनून देखते बन रहा था। अंग्रेजी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय शुक्ला व विभाग के अन्य शिक्षकों की अगुवाई में अंग्रेजी विभाग के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा की निकाली गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय शुक्ला ने सभी छात्रों को एक एक तिरंगा देते हुए कहा कि यह तिरंगा हमारी आन, बान और शान है तथा इसकी गरिमा को बनाये रखने में हम सभी को योगदान देना होगा। उन्होंने ने छात्रों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे को अपने घर पर फहराने का भी आग्रह किया।
यहाँ यह बताना उल्लेखनीय है कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के “हर घर तिरंगा अभियान” अभियान के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 22 जुलाई को विभाग के सभी प्रोफेसर, कर्मचारी एवं छात्र– छात्राओं ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा को डीपी पर लगाया लगाया था तथा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर शिक्षकों एवं छात्राओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया था। 27 जुलाई को सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने अपने लोकेशन पर तिरंगा को पिन करके ई सर्टिफिकेट प्राप्त किया था। इस अवसर पर हुमा जावेद सब्जपोष, प्रोफेसर आलोक कुमार, प्रोअवनीश राय, डॉ पंकज कुमार सिंह , डॉ संजीव विश्वकर्मा, डॉक्टर शायका तंजील के साथ छात्र कमेटी के सदस्य नितेश सिंह, संगम चतुर्वेदी, सोनल यादव, रजनीश दुबे एवं पीयूष सिंह तथा बड़ी संख्या में अन्य छात्र उपस्थित रहे।