एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने के बाद काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है। 16 अगस्त से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसिलिंग लेटर विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ddugu.ac.in से अपलोड किया जा सकेगा। साथ ही इसे अभ्यर्थियों को ईमेल भी किया जाएगा। बीएससी गणित, बॉयो और गृहविज्ञान के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दीक्षा भवन के प्रथम तल पर होगी। इसके समन्वयक अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. अजय सिंह और सह समन्वयक प्रो. दिनेश कुमार यादव को बनाया गया है। दीक्षा भवन के भूतल पर बीकॉम की काउंसिलिंग होगी। इसके समन्वयक संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो.आनंदसेन गुप्ता और सह समन्वयक प्रो.अनिल कुमार यादव होंगे।
बीए प्रवेश की काउंसिलिंग संवाद भवन में होगी।
इसकी समन्वयक कला संकाय अधिष्ठाता प्रो. कीर्ति पांडेय और सह समन्वयक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी को बनाया गया है। एडमिशन काउंसिलिंग सेल में स्नातक के प्रवेश समन्वयक प्रो.विनय कुमार सिंह और परास्नातक के प्रो. उदय सिंह होंगे। अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे निर्धारित स्थल पर काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग चलेगी। बता दें कि एक दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2022-23 में स्नातक और परास्नातक की विभिन्न कक्षाओं में दाखिले को लेकर आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने का सिलसिला प्रारंभ किया है। सबसे पहले स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है। अब जल्द से जल्द काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूरा कर कक्षाओं का संचालन शुरू किए जाने की योजना है।
प्रत्येक सीट के सापेक्ष दो अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा
विवि ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक सीट के सापेक्ष में दो अभ्यर्थियों को एडमिशन कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा
किसी समस्या के लिए यहां संपर्क कर सकेंगे विद्यार्थी
प्रवेश से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अभ्यर्थी अपनी शिकायत ddugucounselling2022@gmail.com पर दर्ज करा सकेंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन होगा, काउंसिलिंग में प्रत्येक सीट के सापेक्ष 2 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, आरक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित दस्तावेज लाने होंगे, माइग्रेशन, टीसी और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ सभी शैक्षणिक दस्तावेज की प्रमाणपत्र और उनकी सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी को लाना अनिवार्य होगा।
विधि विभाग
“आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम”
वृक्षारोपण कार्यक्रम
“आजादी का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत विधि विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आज द्वितीय दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे विधि संकाय भवन में विभागाध्यक्ष प्रो0 अहमद नसीम एवं विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 जितेंद्र मिश्रा के सानिध्य में वृक्षारोपण हुआ जिसमें विभाग के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष एवं विभाग के सभी शिक्षकों ने विधि विभाग के कैंपस में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की याद में वृक्षों को लगाया।
आज के कार्यक्रम में विधि विभाग के सहायक आचार्य-गण डॉ॰ वेद प्रकाश राय, डॉ॰ टी एन मिश्रा, डॉ॰ सुमन लता चौधरी, डॉ॰ ओम प्रकाश सिंह, श्रीमती वंदना सिंह, डॉ॰ मनीष राय, डॉ॰ शैलेश कुमार सिंह, डॉ॰ हरीश चंद्र पांडेय, डॉ॰ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ॰ शिव पूजन सिंह, डॉ॰ अभय चंद्र मल्ल विशेन, डॉ॰ आशीष शुक्ला, डॉ० आलोक कुमार के साथ अतिथि-प्रवक्तागण श्री अमित कुमार दुबे, श्री जय प्रकाश आर्या, श्री राम कृष्ण त्रिपाठी, डॉ॰ पंकज सिंह तथा विभाग एवं संकाय के कार्यालयों के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज12 अगस्त के कार्यक्रम
• राष्ट्रीय सेवा योजना
वृक्षारोपण
•हिंदी विभाग
झंडा गीत प्रतियोगिता (ऑनलाइन) •कृषि और प्राकृतिक विज्ञान संकाय
तिरंगा वितरण एवं पोस्टर प्रस्तुति
• अंग्रेजी विभाग
क्विज प्रतियोगिता
• उर्दू विभाग
विशेष व्याख्यान (ऑनलाइन )
जंगे आजादी और उर्दू शायर
• ललित कला एवं संगीत विभाग विशेष व्याख्यान( ऑनलाइन) स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि में ललित कलाओं का योगदान
• विधि विभाग
वृक्षारोपण
संस्कृत विभाग
राष्ट्रभक्तिपरक संस्कृत सुक्ति लेखन प्रतियोगिता
• भूगोल विभाग
पोस्टर एण्ड आर्ट प्रजेंटेशन (आनलाइन)
हिन्दी विभाग की ओर से झंडा गीत प्रतियोगिता का आयोजन था।
संस्कृत विभाग की ओर से राष्ट्र भक्ति पर संस्कृत सूक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया