एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। पूर्वांचल में गुणवत्तापरक शिक्षा की सुगंध फैलाने वाले शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। गोरखपुर जिले के बरहलगंज स्थित इस कॉलेज के छात्र और शिक्षक आजादी के जश्न के अवसर पर यहां लघु भारत की झांकी प्रस्तुत करने की तैयारी में दिन रात एक किए हैं। यह कॉलेज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा के साथ देशप्रेम और अनुशासन का संदेश भी दे रहा है।
कॉलेज के चप्पे-चप्पे से आजादी के तराने फिजाओं में गूंज रहे हैं। कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर फैयाज अहमद अपनी पूरी प्रबंधकीय टीम के साथ आजादी के इस जश्न में सभी की उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए तत्पर हैं और हर संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। इस आयोजन में कॉलेज के प्राइमरी और इंटर विंग को मिलाकर लगभग 1700 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।
एक यूनिफॉर्म में एक लय और ताल के साथ प्रभातफेरी के माध्यम से देशप्रेम की अलख जगा रहे हैं। सही मायनो में अगर आजादी का गुलदस्ता देखना हो तो इस कॉलेज कैंपस में 15 अगस्त की सुबह पहुंच इस नयनाभिराम और रोमांचित करने वाले दृश्य को जरूर देखें। इन बच्चों की प्रस्तुति आपका मनमोह लेगी।