एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में १५ अगस्त को शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं छात्रों द्वारा स्वतंत्रता दिवस साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का आरम्भ शारीरिक शिक्षा विभाग से प्रातः 5:30 बजे, विभागाध्यक्ष प्रो.शोभा गौड़ द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। प्रो. विजय चाहल के नेतृत्व में लगभग 20 कि.मी. की इस स्वतंत्रता दिवस साइकिल यात्रा को विश्वविद्यालय परिसर से गोलघर, धर्मशाला, श्री गोरखनाथ मंदिर, दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्सीपुर, गीता प्रेस, घंटाघर, बेतिआहाता, काली मंदिर, बिलन्दपुर, नौका विहार, पैड्लैगंज, छात्रसंघ चौराहा होते हुए विश्वविद्यालय स्थित तिरंगा स्थल पर लगभग 100 मिनट में समाप्त किया गया।
यात्रा के दौरान छात्रों ने पूरे जोशों ख़रोश के साथ ‘भारत माता की जय’, ‘वन्दे मातरम’, एवं अमर शहीदों की स्मृति में नारों का उद्घोष किया, जिनके समर्थन में विभिन्न स्थानों पर राहगीर और शहर के नागरिक भी नारों के उद्घोष में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों, छात्रों एवं कर्मचारियों द्वारा एक सम्मलित रूप से साइकिल यात्रा कर 76वां स्वतंत्रता दिवस को (आज़ादी का अमृत महोत्सव) उत्सव के रूप में मानते हुए साइकिलिंग द्वारा सेहत की रक्षा का प्रचार करना था।🙏