- गोविवि ने स्नातक पाठ्यक्रमों का परीक्षा शुल्क Rs. 400 कम किया।
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शासन के आदेश के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों का परीक्षा शुल्क Rs. 400 कम कर दिया है। यह निर्णय कुलपति प्रो राजेश सिंह की अध्यक्षता में अधिष्ठाता महोदयों की बैठक में लिया गया। बैठक में कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार तथा वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह भी शामिल रहे।
डीडीयूजीयूः बीए, बीएससी और बीकॉम प्रवेश की कट ऑफ जारी
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत सोमवार को बीए, बीएससी बॉयो, बीएससी गणित और बीकॉम की काउंसिलिंग दीक्षा भवन में संपन्न होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की कट ऑफ को जारी कर दिया है। समस्त कट ऑफ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। सभी विद्यार्थी वेबसाइट पर अपलोड कट ऑफ का अवलोकन तक निर्धारित तिथि और समय पर काउंसिलिंग के लिए समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ पहुंचे।
बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
- 22 अगस्त (10:00 से 02:00 तक) – प्रथम सूची- अनुसूचित जाति- 74 अंक
- 22 अगस्त (02:00 से 04:00 तक) – प्रतीक्षा सूची – प्रथम – अनुसूचित जनजाति – 74 अंक
- 22 अगस्त (02:00 से 04:00 तक)- प्रथम सूची- अन्य पिछड़ा वर्ग- 106 अंक
- 23 अगस्त (10:00 से 02:00 तक)- प्रथम सूची-अनुसूचित जाति-74
- 23 अगस्त (10:00 से 02:00 तक)- प्रथम सूची- ई.डब्लु. एस – 102
बीए प्रथम वर्ष
- 22 अगस्त- (10:00 से 02:00 तक) मुख्य सूची – सभी संवर्ग – 86 अंक तक।
- 86 अंक तक के छुटे अभ्यर्थियों का रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट सूची के आधार पर वरीयता क्रम से बचे हुए विषयों में से प्रवेश होगा।
- 22 अगस्त- (10:00 से 2:00 तक) – ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)- मुख्य सूची -समस्त अभ्यर्थियों का रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट सूची के आधार पर वरीयता क्रम से बचे हुए विषयों में से प्रवेश होगा।
- 22 अगस्त- (10:00 से 2:00 तक)- समान्य संवर्ग का क्षैतिज आरक्षण-समस्त