एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखपुर में स्थित चार विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। बैठक में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एके सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (रि.) अतुल वाजपेयी तथा मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे शामिल हुए। बैठक में चारों विश्वविद्यालय के मध्य हस्ताक्षर किए गए एमओयू पर विस्तृत चर्चा की गई।
एमओयू के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश तथा शोध में मदद की जाएगी। इसके साथ ही फील्ड विजिट तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट और इंटर्नशिप में भी बाकी विश्वविद्यालयों की सहायता करेगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय शहर के तीनों विश्वविद्यालयों को बेसिक साइंस तथा विभिन्न भाषाओ जैसे जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश इत्यादि के कोर्सेज भी ऑफर करेगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया दो क्रेडिट का दीनदयाल उपाध्याय तथा नाथपंथ पर आधारित वैल्यू ऐडेड कोर्स बाकी विश्वविद्यालय भी ऑफर कर सकेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चारों विश्वविद्यालय मिलकर संयुक्त शोध प्रस्ताव बनाएंगे।
गोरखपुर विश्वविद्यालय बाकी विश्वविद्यालयों को प्लेजिरिस्म टेस्ट की सुविधा मुफ्त में मुहैया कराएगा। यह बैठक मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। इस बैठक में चारो विश्वविद्यालय के कुलसचिव भी उपस्थित रहे। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय तथा महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय हेल्थ, वैलनेस, फिटनेस, योग, नेचुरोपैथी आदि कॉमन कोर्स ऑफर करेगा। वही एम.एम.टी.यू रोबोटिक्स, ड्रोन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कोर्सेज बनाएगा जो दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय भी ऑफर करेगा।