बीएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के बीएससी (कृषि) प्रथम सेमेस्टर सत्र 2021-22 के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में बीएससी कृषि समेत 63 रोजगार परक कोर्स की पढ़ाई गत वर्ष से विश्वविद्यालय के अंदर प्रारंभ हुई है।
डीडीयूजीयूः 131 अभ्यर्थियों ने लिया बीए, बीकॉम में प्रवेश
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में स्नातक के बीए और बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर चल रही काउंसिलिंग के अंतर्गत बुधवार को 131 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। वहीं, देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को होने वाली काउंसिलिंग की कट ऑफ को जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कट ऑफ को अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल होने से पूर्व एक बार वेबसाइट से कट ऑफ मिलान अवश्य कर लें।
बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
24 अगस्त(10:00-5:00 बजे) प्रतीक्षा सूची, ईडब्लूएस- 94 अंक
24 अगस्त(10:00-5:00 बजे) प्रतीक्षा सूची,ओबीसी- 104 अंक
24 अगस्त(10:00-5:00 बजे) प्रतीक्षा सूची, अनुसूचित जाति- 68 अंक
24 अगस्त(10:00-5:00 बजे) प्रतीक्षा सूची, अनुसूचित जनजाति- 64 अंक
24 अगस्त(10:00-5:00 बजे) मुख्य/प्रतीक्षा सूची, विशेष संवर्ग- उपलब्ध सीटों पर वरियता से
बीए प्रथम सेमेस्टर
24 अगस्त
(10-12:30 बजे तक) अनारक्षित संवर्ग – 80 अंक तक -प्रतीक्षा सूची
(10:00-3:00) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, समस्त
(12:30-3:00) – अन्य पिछड़ा वर्ग(क्षैतिज आरक्षण) समस्त/ सेवारत सैनिक 68 अंक तक
(12:30-3:00) – अनुसूचित जाति(क्षैतिज आरक्षण) समस्त
(12:30-3:00) -अनुसूचित जनजाति(क्षैतिज आरक्षण) समस्त