एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा, यह एक नयी पहल है जिसमें उन्हें नई शिक्षा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों को एनईपी के अनुरूप लागू हो रही शिक्षा प्रणाली से अवगत कराना है। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि माननीय कुलपति प्रो. राजेश सिंह जी का मानना है कि नया सीबीसीएस पैटर्न आज के युग की आवश्यकता है।
नए विद्यार्थी जोकि नए सिस्टम के बारे में नहीं जानते उनको इस सिस्टम के बारे में पहले से ही जानकारी हो जाने से वे आगे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं । विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रोग्राम के दौरान क्रेडिट सिस्टम,मेजर कोर्स,कोर कोर्स, माइनर कोर्स , ग्रेड प्वाइंट , क्रेडिट प्वाइंट के साथ-साथ एसजीपीए एवं सीजीपीए जैसी महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को दी जाएगी, जिससे पढ़ाई के दौरान उनको सिस्टम के बारे में बेहतर जानकारी हो सके। उन्होंने बताया कि इस अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन अगले हफ्ते किया जाएगा।