न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में नाम वापसी का आखिरी दिन, वोटिंग को लेकर फैसला होगा।
- इंडियन क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ विमेंस एशिया कप का मुकाबला खेलेगी।
- गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में गुवाहाटी में 25 हजार किलो ड्रग्स जलाए जाएंगे।
- ज्ञानवापी केस में कार्बन डेटिंग पर फैसला टला: अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष को सुनने के बाद कोर्ट सुनाएगी आदेश।
- HERO की पहली ई-स्कूटर लॉन्च: कीमत थोड़ी सी ज्यादा, सिंगल चार्ज में चलेगी 165 किलोमीटर
- केंद्र ने CJI को उत्तराधिकारी बताने को लेकर लिखा पत्र: 8 नवंबर को रिटायर होंगे चीफ जस्टिस; डीवाई चंद्रचूड़ हो सकते हैं 50वें CJI
- पुतिन-जेलेंस्की G20 के मंच पर एक साथ होंगे: इंडोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को समिट; मोदी-बाइडेन भी शामिल हो सकते हैं।
- दिल्ली में इंस्टाग्राम पर झगड़े में दो दोस्तों का मर्डर: नाबालिग लड़की ने चैलेंज करके गली में बुलाया फिर भाई-दोस्तों से हत्या करा दी।
- कर्नाटक में ओला, उबर और रैपिडो की ऑटो सर्विस बैन, तय किराए से 3 गुना ज्यादा वसूल रहे थे
- कर्नाटक सरकार ने ऑनलाइन कैब कंपनियों ओला, उबर और रैपिडो को 3 दिन के अंदर राज्य में ऑटो सर्विस बंद करने को कहा है।
- ईसाई-मुस्लिम बने दलितों को आरक्षण मिले या नहीं: सुप्रीम कोर्ट का पैनल कन्वर्ट हुए लोगों के हालात जांचेगा, पूर्व CJI बालाकृष्णन करेंगे अगुआई।
मुंबई से गुजरात जा रही वंदे भारत ट्रेन से भैंसों के टकराने के बाद इनके मालिक पर FIR दर्ज की गई है। गुजरात के मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों का झुंड ट्रेन से टकरा गया। इससे इंजन के अगले हिस्से की प्लेट टूट गई थी, लेकिन ट्रेन में कोई खराबी नहीं आई थी।
दूसरा धर्म अपनाने वालों को अजा का दर्जा देने पर विचार के लिए केंद्र ने बनाया आयोग
नई दिल्ली। केंद्र ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश के जी बालकृष्णन की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया है जो उन लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने के मामले का गहन विश्लेषण करेगा, जिनका “ऐतिहासिक रूप से” अनुसूचित जाति से संबंध है, लेकिन जिन्होंने राष्ट्रपति के आदेशों में उल्लिखित धर्मों के अलावा किसी अन्य धर्म को अपना लिया है।
एमपी के दो कांग्रेस एमएलए ने ट्रेन में महिला से की छेड़ छाड़
मध्य प्रदेश के दो कांग्रेस विधायकों पर एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि दोनों कांग्रेस विधायकों ने उसे बुरी नीयत से टच किया। विरोध करने पर राजनीतिक धौंस दिखाने लगे।
भाजपा ने कहा- AAP ने मुफ्त सामान देकर 10 हजार गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू धर्म विरोधी बयान देने का आरोप लगा है। भाजपा ने एक बौद्ध दीक्षा कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग आए थे। भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुफ्त का सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया है। इधर, राजेंद्र पाल ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि उनका मकसद किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 30 दिन पूरे, राहुल बोले: एक देश में ‘दो भारत’ स्वीकार नहीं करेंगे
मांड्या (कर्नाटक)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 30वें दिन दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश के परिवार समेत कई अन्य लोगों के साथ पदयात्रा की और कहा कि एक देश में ‘दो भारत’ स्वीकार नहीं किया जाएगा।
दिल्ली के आप मंत्री गौतम के ‘धर्मांतरण कार्यक्रम’ में शामिल होने पर विवाद, बर्खास्तगी की मांग उठी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के एक ‘धर्मांतरण कार्यक्रम’ में शामिल होने से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सियासी विवाद शुरू हो गया।
शिंदे खेमे का ‘तीर धनुष’ चुनाव चिह्न पर दावा, आयोग ने ठाकरे नीत गुट से जवाब मांगा
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत खेमे को राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के ‘तीर धनुष’ चिह्न पर प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा किए गए दावे पर शनिवार तक जवाब देने को कहा है।
अडाणी समूह राजस्थान में अगले 5-7 साल में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा
जयपुर। अडाणी समूह राजस्थान में अगले 5-7 साल में नवीकरणीय ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।
कारोबार पनपने चाहिए, लेकिन एकाधिकार नहीं होना चाहिए: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान निवेश सम्मेलन में उद्योगपति गौतम अडाणी के शामिल होने को लेकर शुक्रवार को कहा कि वह कारोबारों के पनपने और निवेश के खिलाफ नहीं है, वह सिर्फ एकाधिकार एवं भारतीय जनता पार्टी सरकार की एकतरफा नीतियों का विरोध करती है।
शिंजियांग मुद्दाः भारत ने कहा- देश विशिष्ट प्रस्ताव पर वोटिंग न करने के दीर्घकालिक चलन पर आधारित
नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को कहा कि चीन के अशांत शिंजियांग क्षेत्र में मानवाधिकार की स्थिति पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में एक मसौदा प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं लेना ‘देश विशिष्ट प्रस्ताव पर मतदान में’ हिस्सा नहीं लेने के उसके दीर्घकालिक चलन पर आधारित है ।
बेलारूस के अधिकार कार्यकर्ता, रूसी समूह और यूक्रेनी संगठन के नाम नोबेल शांति पुरस्कार
कीव। बेलारूस के, जेल में बंद अधिकार कार्यकर्ता एलेस बियालियात्स्की, रूसी समूह ‘मेमोरियल’ और यूक्रेन के संगठन ‘सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज’ को इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस से गाय टकराई, दो दिन के अंदर ऐसी दूसरी घटना
वडोदरा। गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन मुंबई जा रही थी।
अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन से ढांचे की कार्बन-डेटिंग से जुड़ी याचिका पर जवाब मांगा
वाराणसी (उप्र)।ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी के जिला जज की अदालत में परिसर में मिले ढांचे (जिसके शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा) की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक परीक्षण को लेकर हिन्दू पक्ष ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए दावा किया कि वजूखाना में पाया गया ‘शिवलिंग’ वाद का एक हिस्सा है। अदालत ने 11 अक्टूबर को अगली सुनवाई पर मुस्लिम पक्ष से हिंदू पक्ष के इस स्पष्टीकरण पर जवाब मांगा है।
आरबीआई जल्द ही सीमित उपयोग के लिए पायलट आधार पर ई-रुपया पेश करेगा
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही विशिष्ट उपयोग के लिए ई-रुपये की पायलट आधार पर पेशकश करेगा। इससे भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, भुगतान प्रणाली को अधिक सक्षम बनाने और धन शोधन को रोकने में मदद मिलेगी।
महिला एशिया कप पाकिस्तान 13 रन से जीता, 2016 के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर टी20 में पहली जीत
सिलहट। बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से भारत को शुक्रवार को यहां महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान से 13 रन से हार का सामना करना पड़ा।