एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह ने आज क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। कुलपति ने क्रीड़ा परिषद द्वारा के माध्यम से दी जा रही गुरु गोरक्षनाथ सुपर 100 स्पोर्ट्स फेलोशिप, टीमों के चयन तथा बीएससी स्पोर्ट्स साइंस पाठ्यक्रम के संचालन पर बिंदुवार चर्चा की। कुलपति ने क्रीड़ा परिषद के मार्च में पुनर्गठन के बाद किये गए कार्यों के बारे में जानकारी मांगी। समीक्षा बैठक में कुलपति ने क्रीड़ा परिषद द्वारा स्पोर्ट्स फेलोशिप तथा बीएससी स्पोर्ट्स साइंस के सुचारू संचालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की।
कुलसचिव को पूरे क्रीड़ा परिषद के सभी पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया। स्पोर्ट्स फेलोशिप के संचालन की जिम्मेदारी प्रो शरद मिश्रा को बैठक में कुलपति ने प्रो शरद मिश्रा को स्पोर्ट्स फेलोशिप के संचालन की जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया। प्रो मिश्रा से फेलोशिप में चयनित खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, खान पान, ट्रेनिंग तथा कोचिंग की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा। कुलपति ने कहा कि जल्द से जल्द कोच की नियुक्तियां की जाए। टीमों के चयन के लिए ट्रायल कराया जाए तथा उनके कोचिंग की व्यवस्था की जाए।
डॉ एकता सोनकर बीएससी स्पोर्ट्स साइंस की कोऑर्डिनेटर
इसके साथ ही डॉ एकता सोनकर को बीएससी स्पोर्ट्स साइंस का कोऑर्डिनेटर बनाने के लिए आदेशित किया। इस कोर्स में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा में बैठे सभी विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है। कुलपति ने कहा की यह कोर्स समय की मांग है। आवश्यकता है कि हम विद्यार्थियों को इस कोर्स के बारे में बताए।
कुलपति ने की खिलाड़ियों से मुलाकात
बैठक के बाद कुलपति ने खेलो इंडिया में पदक हासिल किए तथा स्पोर्ट्स फेलोशिप में चयनित खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर हौसला बढ़ाया। तथा उनसे मिल रही सुविधाओं के बारे में चर्चा भी की। समीक्षा बैठक में क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष प्रो विनीता पाठक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय सिंह, प्रो विनय सिंह, प्रो शरद मिश्र के साथ कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह तथा क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ दुर्गेश पाल, डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह तथा डॉ एकता सोनकर ने हिस्सा लिया।