न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- चुनावी बॉन्ड स्कीम के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
- प्रियंका गांधी हिमाचल में कांग्रेस की ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ में शामिल होंगी।
- भारत और मोरक्को के बीच अंडर-17 विमेंस फीफा वर्ल्ड कप का मुकाबला।
- गुजरात में अंधविश्वास के चलते
- भूत उतारने में बेटी की ही जान ले ली: भूखा-प्यासा रखा, बांधकर पीटता रहा; मौत के बाद भी 3 दिन सोचता रहा जिंदा है।
- पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल: ED बोली- चैरिटी के नाम पर लोगों से धोखा।
- केरल बलि केस का CCTV: पोर्न के लिए महिला को 10 लाख का लालच दिया गया।
- तमिलनाडु के तूतीकोरिन में
- किन्नरों के बाल काटे… पीटा: आरोपी बोला- ये मर्दों से पैसे वसूलती थी।
- PM ने हिमाचल के ऊना और चंबा में की रैलियां; नारे लगे- देखो-देखो कौन आया, शेर आया-शेर आया।
- हिजाब पर हरियाणा के गृहमंत्री बोले- मनचले पुरुषों ने पहनने को मजबूर किया, महिलाओं को इस नाइंसाफी और पर्दे से मुक्ति जरूरी।
जेल में पत्नी से अकेले में मिल सकेंगे कैदी, पंजाब ऐसी सुविधा देने वाला पहला राज्य बना
चंडीगढ़। पंजाब जेल के अंदर अकेले में पति-पत्नी को मिलने की सुविधा देने वाला पहला राज्य बन गया है। यहां कैदियों को जीवन साथी संग अकेले में कुछ समय बिताने की इजाजत दी जा रही है। इसके लिए जेल में अलग कमरा बनाया गया है। फिलहाल यह सुविधा इंदवाल साहिब, नाभा, लुधियाना और बठिंडा महिला जेल में शुरू की जा चुकी है। इसे सभी जेलों में शुरू करने की तैयारी है।
भारत में पिछली सरकारों ने लोगों को अन्य देशों में 20वीं सदी में उपलब्ध सुविधाएं भी नहीं दीं : मोदी
ऊना/चंबा (हिमाचल प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देश की पिछली सरकारों पर लोगों को वे सुविधाएं भी नहीं देने का आरोप लगाया, जो दुनिया के अन्य देशों के लोगों को 20वीं सदी में और गुजरात के लोगों को कुछ साल पहले से ही उपलब्ध थीं।
सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की समय पूर्व रिहाई की वकालत की
नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में राजीव गांधी हत्यांकाड के दोषियों नलिनी श्रीहरन और आर पी रविचंद्रन की समय पूर्व रिहाई की वकालत की। इसके साथ उसने कहा कि दोषियों को सुनाई गयी उम्रकैद की सजा को माफ करने के लिए 2018 में दी गयी राज्य सरकार की सलाह को मानना राज्यपाल के लिए बाध्यकारी है।
गुजरात “आप” संयोजक पर PM को अपशब्द कहने का आरोप, स्मृति बोलीं- इटालिया का मुंह गटर जैसा :
गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने पिछले दिनों PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल को नोटिस भेजा। दिल्ली पहुंचे गोपाल ने आयोग अध्यक्ष को पहले से तैयार जवाब दिया। उन्होंने दावा किया है कि वायरल वीडियो में वह नहीं थे। अब इटालिया का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो पर स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, गटर जैसे मुंह वाले गोपाल इटालिया ने आपके आशीर्वाद से पीएम मोदी की मां हीरा बा को गाली दी।
प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल दौरा महज ‘चुनावी हथकंडा’ : कांग्रेस
शिमल। हिमाचल प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे को महज ‘‘चुनावी हथकंडा’’ बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी विधानसभा चुनाव में आसन्न हार से ‘‘बहुत डरी हुई’’ है।
न्यायालय ने पूछा : वेब सीरीज के लिए ‘प्री-स्क्रीनिंग’ समिति कैसे हो सकती है
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह हमेशा महसूस किया गया है कि ‘प्री-सेंसरशिप’ अनुमति योग्य नहीं है। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने यह आश्चर्य भी जताया कि सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब श्रृंखलाएं, सिनेमा या अन्य कार्यक्रमों के लिए कोई ‘प्री-स्क्रीनिंग’ समिति कैसे हो सकती है।
अंग्रेजी की जगह हिंदी, अन्य भाषाओं को प्रोत्साहित किये जाने में कुछ भी गलत नहीं: सी टी रवि
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सी टी रवि ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंग्रेजी की जगह हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित किये जाने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में मातृ भाषा को भी बढ़ावा दे रही है।
पाक समेत अपने सभी पड़ोसियों से सामान्य रिश्ते चाहता है भारत : विदेश राज्यमंत्री लेखी
अस्ताना। भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ सामान्य संबंध चाहता है और इस्लामाबाद को एक अनुकूल माहौल बनाने की सलाह दी, जिसमें “विश्वसनीय, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय कार्रवाई” करना शामिल है, ताकि उसके नियंत्रण में किसी भी क्षेत्र को (भारत के खिलाफ) सीमापार आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सके।
हिजाब पर जस्टिस एकमत नहीं, मामला CJI को सौंपा जायेगा
हिजाब पर बैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच में एक राय नहीं बन सकी। जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कर्नाटक हाईकोर्ट के हिजाब बैन के फैसले से सहमति जताई। जबकि जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कहा कि यह सिर्फ एक चॉइस से जुड़ा सवाल है। अगर लड़की क्लास के अंदर भी हिजाब पहनना चाहती है, तो उसे रोका नहीं जा सकता। अब इसे नई बेंच को सौंपने का फैसला CJI यूयू ललित को करना है।
भाजपा नेता मालवीय का दावा, बगावत की राह पर है अशोक गहलोत
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित मालवीय ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के खिलाफ बगावत की राह पर हैं।
भारत को रक्षा आयात पर निर्भर नहीं रहना चाहिए : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत रक्षा उपकरणों (हार्डवेयर) के आयात पर निर्भर नहीं रह सकता है और उसे रहना भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य की किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिये तैयार रहने के वास्ते रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने को प्रतिबद्ध है।
शारीरिक संबंध बनाने में नाबालिग की इच्छा मायने नहीं रखती
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक फैसले में कहा है कि भले ही एक नाबालिग लड़की अपना घर छोड़कर किसी से विवाह करती है और अपनी इच्छा से शारीरिक संबंध स्थापित करती है, लेकिन नाबालिग की इस इच्छा का कोई महत्व नहीं होता।
पाक सेना प्रमुख के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में इमरान खान की पार्टी का सांसद गिरफ्तार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक सांसद को सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर भ्रष्टाचार को वैधता प्रदान करने का आरोप लगाने के मामले में यहां गिरफ्तार कर लिया गया।
हमेशा प्रशासक नहीं बना रह सकता, खारिज किया जाना जीवन का हिस्सा : गांगुली
कोलकाता। बीसीसीआई से रवानगी को लेकर चर्चाओं के बीच बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हमेशा प्रशासक नहीं बने रह सकते और खारिज किया जाना जीवन का हिस्सा है।
एयर इंडिया के संभावित विलय के लिए टाटा समूह के साथ चर्चा जारी: सिंगापुर एयरलाइंस
नई दिल्ली। सिंगापुर एयरलाइंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह विस्तार और एयर इंडिया के संभावित विलय के लिए टाटा के साथ बातचीत कर रही है।