एनआईआई ब्यूरो।
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कल 12 october को आनलाइन मोड में छात्र छात्राओं के इंटरव्यू हुए, सेल्स एसोसिएट पद हेतु लर्निंग रूट कंपनी के लिए अंतिम चरण के लिए श्री कुशाग्र श्रीवास्तव का चयन किया,
लर्निंग रूट की सुश्री वैशाली (हेड मानव संसाधन) द्वारा। उपरोक्त प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के आठ दर्जन स्टूडेंट्स से ज्यादा छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
फाइनल इंटरव्यू कंपनी के मार्केटिंग हेड द्वारा मार्केटिंग स्किल का टेस्ट लिया जायेगा।
इसी बीच में कोड यंग नाम की बंगलौर बेस्ड कंपनी ने बीबीए, एमबीए, बीकॉम, एमकॉम और एग्रीकल्चर के स्मार्ट छात्र छात्राओं को रिक्रूट करने में दिलचस्पी दिखाई है, कोड यंग का वार्षिक पैकेज सात लाख चालीस हजार रूपए है।
गुरुग्राम की कंपनी ऑल ई टेक्नोलॉजी ने भी दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव बीसीए के छात्र और छात्राओं के लिए आयोजित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दिया है। ऑल ई टेक्नोलॉजीज का वार्षिक पैकेज रुपया पांच लाख है।