गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:12 Minute, 35 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । आज की शुरुआत दिवाली की शुभकामनाओं के साथ। शाम 5 बजकर 50 मिनट से लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त बन रहा है। सभी पाठकों को दिवाली शुभ हो और आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:

सुर्खियां

  • T 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने कोहली
  • कोहली एक बार फिर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है। विराट के नाम 110 मैच की 102 पारियों में 3,794 रन का रिकॉर्ड है।
  • पाक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन पर अर्शदीप के पेरेंट्स बोले: सपना था बाबर का विकेट ले बेटा, उसने पहली ही गेंद पर ख्वाब पूरा कर दिया।
  • ISRO ने एक साथ 36 सैटेलाइट लॉन्च कर बनाया रिकॉर्ड
  • इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन केंद्र से 36 विदेशी सैटेलाइट्स की कॉमर्शियल लॉन्चिंग की। ये सभी सैटेलाइट्स सबसे भारी रॉकेट GSLV-Mk III के जरिए लॉन्च किए गए। 5796 किलो के भारी पेलोड ले जाने वाला यह पहला भारतीय रॉकेट बन गया है।
  • 15 लाख दीयों से रोशन हुई रामनगरी अयोध्या, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम।
  • चीन की जासूस दिल्ली से पकड़ी गई: तिब्बती रिफ्यूजी कैंप में नेपाली बनकर रहती मिली, 2019 में भी चीनी पासपोर्ट पर भारत आई थी।
  • कर्नाटक में भाजपा के मंत्री ने महिला को मारा थप्पड़: विरोध के बजाय महिला ने पैर छुए, जमीन नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंची थी।
  • शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने: बोले- दुनिया को चीन की जरूरत है; टॉप लीडरशिप में एक भी महिला नहीं।
  • अगले महीने भारत आएंगे सऊदी क्राउन प्रिंस: PM मोदी ने दिया निमंत्रण, यहां से जी20 समिट के लिए बाली जाएंगे

गृह मंत्रालय ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले दो एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस रद्द किए

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले दो गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट (आरजीसीटी) के विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस को कानून के उल्लंघन के आरोप में निरस्त कर दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय द्वारा 2020 में गठित एक अंतर-मंत्रालयी समिति की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।

चक्रवात में बदल सकता है बंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र, बंगाल में भारी बारिश का अनुमान

कोलकाता। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र रविवार शाम तक चक्रवात में तब्दील हो सकता है, जिससे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार की सुबह सागर द्वीप के दक्षिण में 700 किमी दूर मौजूद मौसम स्थिति उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रही है और सोमवार को इसके फिर से उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर लौटने तथा टिंकोना द्वीप और सैंडविप के रास्ते बांग्लादेश तट को पार करने का अनुमान है।

राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए : कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) और राहुल गांधी चैरिटबल ट्रस्ट (आरजीसीटी) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई देश के मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए की गयी है।
कांग्रेस की यह टिप्पणी सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले संगठनों- आरजीएफ और आरजीसीटी- को कानून के कथित उल्लंघन के लिए विदेशी चंदा नियमन अधिनियम (एफआरसीए) लाइसेंस केंद्र सरकार द्वारा रद्द करने की घटना के बाद आई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की पूजा अर्चना की

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां रामजन्मभूमि में रामलला की पूजा अर्चना की। राममंदिर के निर्माण के लिये पांच अगस्त 2020 को ‘‘भूमि पूजन’’ के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला अयोध्या दौरा है।

महिला को थप्पड़ मारते कर्नाटक के मंत्री का वीडियो वायरल

चामराजनगर (कर्नाटक)। कर्नाटक के आवास मंत्री वी. सोमन्ना यहां गुंडलूपेट के एक गांव में अपनी शिकायत के समाधान के लिए गुहार लगा रही महिला को कथित तौर पर थप्पड़ मारकर विवादों में घिर गए। मंत्री ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन महिला ने कहा कि जब उसने एक सरकारी भूखंड आवंटित करने के लिए सोमन्ना के सामने साष्टांग प्रणाम करने की कोशिश की, तो वह उसे बस सांत्वना दे रहे थे।

मुंबई: अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की नस कटी, अस्पताल में भर्ती हुए थे

मुंबई। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि उनके बाएं पैर की एक नस कट जाने के बाद उन्हें हाल ही में एक अस्पताल पहुंचना पड़ा था। इस साल 80 वर्ष के हुए बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी और कहा कि रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में टांके लगे हैं।

सलमान रुश्दी जीवित, लेकिन एक आंख की रोशनी गंवा दी : रिपोर्ट

न्यूयॉर्क। सलमान रुश्दी के साहित्यिक एजेंट का कहना है कि पश्चिमी न्यूयॉर्क में अगस्त में एक साहित्यिक कार्यक्रम में मंच पर पहुंचे एक व्यक्ति के हमले से उबरने के बाद लेखक की एक आंख की रोशनी चली गई और वह अपने एक हाथ से अब कोई काम नहीं कर पा रहे हैं।
साहित्यिक एजेंट एंड्रयू वायली ने शनिवार को प्रकाशित एक लेख में स्पेनिश भाषा के समाचार पत्र ‘एल पेस’ को बताया कि हमले में रुश्दी की गर्दन पर तीन गंभीर घाव और उनके सीने तथा धड़ पर 15 घाव हुए। उनकी एक आंख की दृष्टि चली गई और एक हाथ अक्षम हो गया।

ऋषि सुनक की उम्मीदवारी के समर्थन में आईं पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन

लंदन। हाल ही में इस्तीफा दे चुकी ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस की जगह लेने के लिए रविवार को ऋषि सुनक के समर्थन में उतर आईं।

इजरायली राष्ट्रपति हरजोग ने राष्ट्रपति मुर्मू को दिवाली की बधाई दी

यरूशलम। इजरायली राष्ट्रपति इसाक हरजोग ने रविवार को अपनी भारतीय समकक्ष द्रौपदी मुर्मू और अन्य भारतीय दोस्तों को दिवाली पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह अंधेरे के खिलाफ उजाले की जीत की कामना करते हैं। दिवाली या दीपावली के त्योहार को बुराई पर अच्छाई, अंधेरे पर उजाले और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत के रूप में मनाया जाता है।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत में कोहली की ऐतिहासिक पारी के मुरीद हुए दर्शक

नयी दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में खेल जगत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की ऐतिहासिक पारी की तारीफ की। मेलबर्न क्रिकेट मैदान में 90,000 से अधिक दर्शकों के सामने कोहली ने विपरीत परिस्थितियों में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की खेल कर रविवार को भारत को चार विकेट की यादगार जीत दिलायी। तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली की पारी को अद्भुत करार दिया। तेंदुलकर ने ट्वीट किया: विराट कोहली, निस्संदेह यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। आपको खेलते हुए देखना सुखद था, 19वें ओवर में रऊफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था। इसे जारी रखें।

भारत के नाम आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में दो और पदक

काहिरा। भारत ने रविवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में दो और पदक जीते। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम ने रजत जीत जबकि पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम ने कांस्य पदक जीता। भारत ने चैंपियनशिप में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए दो कोटे के साथ अपने अभियान को खत्म किया। टीम के खाते में इस विश्व चैंपियनशिप से 12 स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक आये।

अर्थ व्यापार

कीमतों में और सुधार की उम्मीद नहीं: जेएसडब्ल्यू स्टील

कोलकाता। इस्पात की कीमतें अपने निचले स्तर पर पहुंच गई हैं और इनके मौजूदा स्तर से ऊपर जाने की संभावना है। जेएसडब्ल्यू स्टील के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह बात कही। घरेलू बाजार में इस्पात की कीमत करीब 40 प्रतिशत गिरकर 55,000-57,000 रुपये प्रति टन हो गई। अप्रैल के अंत से इस्पात कीमतों में गिरावट शुरू हो गई थी।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!