न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बनी टीनू की AK-47: फरारी के बाद ड्रोन में पाकिस्तान से मंगाई थी; राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में छानबीन।
- मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक घंटे खुला बाजार: शाम 6:15 से शुरू हुआ कारोबार, जानिए इस बार किन शेयरों में कर सकते हैं निवेश।
- टीम इंडिया की जीत पर सेलेब्स का जश्न: वरुण सोफे पर उछले, अनुपम खेर ने लिखा- जय श्रीराम।
- 5 साल और 9 महीने की बेटियों ने दी मुखाग्नि: झुंझुनूं- हनुमानगढ़ में शहीदों का अंतिम संस्कार, लोगों की आंखें हुईं नम।
- त्रिपुरा में नाबालिग से गैंगरेप मामले में 3 गिरफ्तार: BJP मंत्री के बेटे पर भी आरोप; कांग्रेस-माकपा ने की मंत्री से इस्तीफे की मांग।
लखनऊ में महिला डॉक्टर ने फोड़े सड़क के किनारे लगाए मिट्टी के बर्तन दिए
लखनऊ में दिवाली पर महिला डॉक्टर का मिट्टी के दीये तोड़ने का वीडियो सामने आया। घटना के बाद महिला डॉक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि घर के सामने दुकान लगने से जाम लग जाता है। विरोध पर ग्राहक से लेकर दुकानदार तक लड़ने लगते है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। महिला के खिलाफ तोड़फोड़ और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
लंदन। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन इतिहास रचेंगे। ठीक दिवाली के दिन पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया है। सुनक 210 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं और अब वह लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास-सह-कार्यालय है। दिवाली पर सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुने गये ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले शख्स के रूप में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे। वह करीब 200 सालों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे। इसके अलावा वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने वाले पहले हिंदू होंगे।
पीएम मोदी ने लगातार 9वे साल सेना के साथ मनाई दिवाली
PM मोदी ने सोमवार को करगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने कहा कि बिना सामर्थ्य के शांति कायम करना असंभव है। भारत हमेशा शांति के लिए खड़ा रहा है। हमने हमेशा युद्ध को पहला नहीं बल्कि अंतिम उपाय माना है। यह लगातार 9वां साल है जब मोदी जवानों के बीच दिवाली मनाने बॉर्डर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि करगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था।
27 साल बाद दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण आज
करीब 27 साल बाद दिवाली के दूसरे दिन कल यानी 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगेगा। यह इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। इससे पहले यह खगोलीय घटना 24 अक्टूबर 1995 को दिवाली के दूसरे दिन हुई थी। मध्यप्रदेश में ग्रहण शाम करीब साढ़े 4 बजे शुरू होकर शाम करीब साढ़े 5 बजे समाप्त होगा। राज्य में ग्रहण शुरुआत में तो नजर आएगा, लेकिन सूर्यास्त होने के कारण पूरा नजारा नहीं दिखेगा। प्रदेश भर में सूर्य ग्रहण 30% से ज्यादा हो जाएगा।
दिवाली के दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची
नई दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार दिवाली के दिन ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में पहुंच गयी। प्रतिकूल मौसम के कारण प्रदूषकों के एकत्र होने में मदद मिली, जबकि पटाखों और पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन ने हालात और बिगाड़ दिए। स्विट्जरलैंड के संगठन आईएयर के अनुसार, दिवाली के दिन दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जिसके बाद पाकिस्तान में लाहौर था।
केरल के राज्यपाल ने इस्तीफा देने से इनकार करने वाले कुलपतियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया
तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को उन नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को नोटिस जारी किया, जिन्होंने उनके निर्देश के अनुसार आज पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट से पहले अपना त्याग पत्र भेजने से इनकार कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद राज्यपाल ने किया, जो राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं। उधर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफा मांगने पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सोमवार को आलोचना की। विजयन ने कहा कि राज्यपाल के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने उन पर संविधान तथा लोकतंत्र के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया।
बांग्लादेश में चक्रवात तट के करीब पहुंचा, 2.19 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर गए
ढाका। बांग्लादेश में सोमवार को 2.19 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया क्योंकि चक्रवात सितरंग देश के दक्षिण-पश्चिमी तट के करीब पहुंच गया है और आधी रात के करीब इसके दस्तक देने की संभावना है। यह जानकारी आपदा प्रबंधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद मोनिरुज्जमां ने कहा कि बांग्लादेशी अधिकारियों ने 6,925 आश्रय केंद्रों को तैयार रखा है, जहां चक्रवात के खतरों से प्रभावित व्यक्ति शरण ले सकेंगे।
सीडीएस जनरल चौहान ने जम्मू कश्मीर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया
नई दिल्ली। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया और क्षेत्र में तैनात सैनिकों से कहा कि वे अभियानगत तैयारियों को बनाए रखें। जनरल चौहान ने जवानों के साथ दिवाली मनाई।
खेल : तास्किन अहमद ने बांग्लादेश को टी20 विश्व कप के सुपर 12 में पहली जीत दिलायी
होबार्ट। तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने 25 रन देकर चार विकेट झटके जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने धीमे बल्लेबाजी प्रदर्शन से वापसी करते हुए सोमवार को यहां टी20 विश्व कप के शुरूआती सुपर 12 मैच में नीदरलैंड को नौ रन से हरा दिया।.पॉल वान मीकेरेन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके थे जिससे नीदरलैंड ने पावरप्ले के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश को आठ विकेट पर 144 रन ही बनाने दिये।