गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में

1 0
Read Time:13 Minute, 54 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । आज गोवर्धन पूजा होगी। इस साल 15 दिन के अंदर यानी 8 नवंबर को एक और ग्रहण पड़ने वाला है। मंगलवार को वॉट्सऐप पर भी डेढ़ घंटे के लिए ग्रहण लगा, जिस वजह से भारत समेत कई देशों में इसकी सर्विस डाउन रही। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:

सुर्खियां

  • कोयंबटूर धमाके के आरोपी के घर मिला 75 किलो विस्फोटक: UAPA के तहत केस दर्ज, अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार।
  • चिदंबरम-थरूर की सलाह, भारत में भी हो अल्पसंख्यक PM:भाजपा बोली- मनमोहन सिंह को भूल गए, जानें पूरा मामला।
  • कन्नौज की मासूम 48 घंटे से ICU में: मां बोली- हैवानियत हुई, पिता ने कहा- हत्या के इरादे से बेटी का सिर ईंट से कुचला।
  • कर्नाटक के मठ में पुजारी का शव लटका मिला:2 पेज का सुसाइड नोट मिला, इसमें ब्लैकमेल करने वालों के नाम।
  • दिवाली की रात वडोदरा में सांप्रदायिक हिंसा:स्ट्रीट लाइट बंद कर पथराव, गाड़ियां जलाईं; पुलिस अफसर पर भी पेट्रोल बम फेंका।
  • दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा: दिवाली की अगली सुबह जहरीली हुई हवा, AQI 353 पहुंचा।
  • खरगे बुधवार को संभालेंगे पदभार, सामने है चुनौतियों का पहाड़

खरगे आज संभालेंगे पदभार, सामने है चुनौतियों का पहाड़

नई दिल्ली। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को पदभार संभालेंगे, हालांकि यह जिम्मेदारी उनके सामने चुनौतियों का पहाड़ लेकर आने वाली है। उनके सामने एक तरफ राजस्थान का सियासी संकट तत्काल चुनौती बनकर खड़ा है, तो अगले कुछ हफ्तों में होने जा रहे गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी बड़ी चुनौती हैं। वहीं, 2024 का लोकसभा चुनाव उनके लिये सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी।

देश के चार राज्यों में साइक्लोन सितरंग की दस्तक

साइक्लोन सितरंग ने बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद ने भारत में दस्तक दी है। बांग्लादेश के दक्षिणी और दक्षिण पश्चिम इलाकों में 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और भारी बारिश हुई। यहां साइक्लोन की वजह से 24 लोगों की मौत हुई और 10 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इधर, मौसम विभाग ने असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में रेड अलर्ट जारी किया है। असम के कई जिलों में बारिश की वजह से घरों को नुकसान पहुंचा है। बंगाल के तटीय जिलों में NDRF की तैनाती की गई है।

राजस्थान में गोद लेने के बहाने लड़कियों की नीलामी, 12 साल की बच्ची को 3 बार बेचा, चार बार अबॉर्शन

  • राजस्थान में गोद लेने के बहाने लड़कियों की नीलामी, 12 साल की बच्ची को 3 बार बेच दिया

राजस्थान के 6 जिलों में जातीय पंच 8 से 18 साल की लड़कियों को गोद लेने के बहाने नीलाम कर रहे हैं। इन लड़कियों को UP, MP, मुंबई, दिल्ली और विदेश तक भेजा जा रहा है। किसी विवाद के निपटारे में जातीय पंच दोषी पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाती है। फिर कर्जा उतारने के लिए बहन-बेटियों को बिकवाते हैं। पंचों को हर डील में कमीशन मिलता है।

भाजपा के दो नेताओं ने पार्टी छोड़ी, धर्मशाला से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया

धर्मशाला। भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी छोड़ दी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये धर्मशाला से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन नैहरिया और पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक विशाल नैहरिया और इन दोनों नेताओं की दावेदारी को दरकिनार करते हुये ओबीसी नेता राकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है ।

ब्रिटेन के लिए ‘नयी सुबह’, ‘लोकतंत्र की समाप्ति’ : अखबारों ने की सुनक की सराहना, आलोचना

लंदन। ब्रिटेन के प्रथम गैर-श्वेत प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक को मंगलवार को सराहना और आलोचना, दोनों का सामना करना पड़ा। कुछ मीडिया संस्थानों ने उनके नेतृत्व को देश के लिए एक ‘‘नयी सुबह’’ बताया, जबकि अन्य ने उनकी ‘‘जीत की वैधता’’ पर सवाल उठाये हैं। भारतीय मूल के सुनक (42) ने मंगलवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। सुनक को सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुना गया था। वह 210 वर्षों में ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने हैं।

केरल के राज्यपाल कार्यालय ने कहा: किसी चैनल को प्रेस वार्ता में हिस्सा लेने से नहीं रोका

तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि उसने किसी चैनल को संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेने से रोका नहीं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये चार टेलीविजन चैनल को कथित तौर पर राजभवन में जाने से रोका गया था। इसके बाद राजनीतिक दलों और केरल श्रमजीवी पत्रकार संघ (केयूडब्ल्यूजे) ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यह प्रेस की आजादी का उल्लंघन है।

चिनफिंग से मिलने चीन आएंगे वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख

बीजिंग। चीन में राष्ट्रपति पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गये शी चिनफिंग से मिलने आने वाले प्रथम विदेशी नेता वियतनाम की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख नयेन सु चांग होंगे। आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को अपनी खबर में यह जानकारी दी।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर में कहा गया है कि शी के न्योते पर चांग 30 अक्टूबर से दो नवंबर तक चीन की यात्रा करेंगे।

ऋषि सुनक ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला

लंदन। ऋषि सुनक ने मंगलवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि वह संकटग्रस्त देश की जरूरतों को “राजनीति से ऊपर” रखेंगे और अपने पूर्ववर्ती द्वारा की गई “गलतियों को दुरुस्त’ करेंगे। सुनक को दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था।

अमित शाह ने गुजरात चुनाव से पहले सौराष्ट्र क्षेत्र के भाजपा नेताओं के साथ की बैठक

गिर सोमनाथ। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गिर सोमनाथ जिले में वेरावल के विपणन यार्ड भवन में कई घंटे तक यह बैठक चली, जो इस क्षेत्र में 2017 के खराब प्रदर्शन से बचने के भाजपा के प्रयासों पर केंद्रित थी। गुजरात विधानसभा की 182 में से 48 सीट सौराष्ट्र क्षेत्र से आती हैं।

मुंबई में तीन दिन में आग की 85 घटनाएं, 37 की वजह बने पटाखे

मुंबई। मुंबई में दिवाली समारोह के पहले तीन दिनों के दौरान आग लगने की 85 घटनाएं हुईं, जिनमें से कुल 37 घटनाएं पटाखों की वजह से हुयी । दमकल विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। विभाग ने बताया कि आग लगने की इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार, शहर में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच आग लगने की 85 घटनायें हुयी हैं, जिनमें से 37 पटाखों के कारण हुयी है।

अर्थ व्यापार

रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 82.81 प्रति डॉलर पर

मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद निवेशकों की कारोबारी धारणा में सुधार से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 82.81 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.71 पर खुला और बाद में इसने 82.62 के उच्चस्तर तथा 82.81 के निचले स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे मजबूत होकर 82.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।.

भारत में एक अरब डॉलर का ब्रांड बना ‘स्प्राइट’

नई दिल्ली। कोका-कोला का नींबू और नींबू के स्वाद वाला शीतल पेय ‘स्प्राइट’ भारतीय बाजार में एक अरब डॉलर का ब्रांड बन गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने इस साल की तीसरी तिमाही में अपने भारतीय कारोबार में मात्रा के लिहाज से ‘मजबूत’ वृद्धि दर्ज की है। इसकी इस शानदार वृद्धि में सॉफ्ट ड्रिंक पोर्टफोलियो और फ्रूट ड्रिंक ब्रांड माजा का योगदान रहा है।

खेल

ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 विश्व कप में श्रीलंका को हराया

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका को सात विकेट से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 157 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

त्रीसा-गायत्री और ईशान-तनीषा फ्रेंच ओपन में हारे

पेरिस। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी मंगलवार को यहां सीधे गेम में हार कर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई। त्रीसा और गायत्री को थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजाई की छठी वरीयता प्राप्त से 21-23 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!