न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- PM मोदी राज्यों के गृह मंत्रियों के ‘चिंतन शिविर’ को संबोधित करेंगे।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख दौरे का दूसरा दिन।
- पाकिस्तान सेमीफाइनल से लगभग बाहर, जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी 4 बॉल पर 4 रन नहीं बना सके।
- NHRC ने पूछा- राजस्थान में क्यों बिक रहीं बेटियां: 15 दिन में केंद्र और 7 राज्य सरकारों को नोटिस।
- देश में पहली बार बनेंगे C-295 एयरक्राफ्ट:यूरोपियन कंपनी एयरबस के साथ टाटा की डील; PM मोदी करेंगे प्रोजेक्ट का उद्घाटन।
- राजनाथ बोले- हमारा मकसद PoK को दोबारा हासिल करना: PAK को दो टूक- लोगों पर किए जुल्म का अंजाम भुगतना होगा।
- पुतिन की पश्चिमी देशों को नसीहत: कहा- दुनिया अब किसी की बपौती नहीं, खतरनाक और खूनी खेल बंद करें वेस्टर्न वर्ल्ड।
- विमेन और मेन क्रिकेटर्स को बराबर मैच फीस देगा BCCI:जय शाह ने ऐलान किया; ग्रेड के मामले में असमानता जारी।
- कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारी हिरासत में: एक को राष्ट्रपति से मिल चुका है अवॉर्ड; कस्टडी में लेने की वजह का पता नहीं।
फिजी में अगले साल फरवरी में आयोजित होगा विश्व हिन्दी सम्मेलन
नई दिल्ली। अगले विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 15-17 फरवरी 2023 को फिजी के नांडी में होगा। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस अवसर पर 12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के शुभंकर और वेबसाइट का लोकार्पण किया
सपा नेता आजम खान को 3 साल की सजा, विधायकी भी जाएगी
लखनऊ। हेट स्पीच मामले में सपा विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान को दोषी करार देते हुए 3 साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने सुनाई है। कोर्ट ने उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। 3 साल की सजा होने के बाद आजम की विधायकी जाना तय है। इस समय आजम खान रामपुर शहर विधानसभा से विधायक हैं। सजा सुनाए जाने पर खान ने कहा, “मैं इंसाफ का कायल हो गया।
आरबीआई ने बैंकों से सरकार को 10 आतंकवादियों के खातों की जानकारी देने को कहा
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से उन 10 व्यक्तियों के खातों के बारे में सरकार को ब्योरा देने को कहा, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित किया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चार अक्टूबर को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के कुल 10 सदस्यों को आतंकवादी घोषित किया था।
टी 20 वर्ल्ड कप: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनो से हराया
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ग्रुप-2 में भारतीय टीम 4 अंक के साथ नंबर 1 पर पहुंच गई है। खास बात यह है कि रोहित ने इस दौरान युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ा। रोहित अब भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 34 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उत्तर प्रदेश में एपी मोलर-मर्स्क के नये गोदाम का संचालन पूरी तरह महिलाएं करेंगी
नई दिल्ली। एकीकृत कंटेनर लॉजिस्टिक कंपनी एपी मोलर-मर्स्क ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के दादरी में अपना नया गोदाम तैयार किया है, जिसका संचालन पूरी तरह महिलाएं करेंगी। इस गोदाम की महिला कर्मचारियों की संख्या 84 है, और इन्हें आसपास के गांवों से काम पर रखा गया है। यह एक लाख वर्ग फुट का गोदाम कंपनी के कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) परिसर के भीतर स्थित है।
वडोदरा में एयरबस सी-295 विमान के उत्पादन के लिए होगी विनिर्माण सुविधा
नई दिल्ली। रक्षा सचिव अजय कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात के वडोदरा में एयरबस सी-295 परिवहन विमान के उत्पादन के लिए एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सुविधा की स्थापना का शिलान्यास समारोह 30 अक्टूबर को होगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। कुमार ने कहा, ‘‘पहली बार सी-295 विमान का निर्माण यूरोप के बाहर किया जाएगा।’’
भारतवंशी अमेरिकी सिख अधिकारी संदीप धालीवाल के हत्यारे को मौत की सजा
ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास में पहले पगड़ीधारी भारतवंशी सिख पुलिस अधिकारी संदीप धालीवाल की हत्या के मामले में दोषी करार दिए जा चुके रॉबर्ट सोलिस को मौत की सजा सुनाई गई है। धालीवाल टेक्सास में तैनात थे और 2019 में यातायात सिग्नल पर उनकी हत्या कर दी गई थी।
केदारनाथ, यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
देहरादून। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बृहस्पतिवार को भैया दूज के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सुबह साढ़े आठ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
एक ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे, जहां हमारे बच्चे, पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें : ऋषि सुनक
लंदन। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि वह एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए सब कुछ करेंगे, जहां ‘‘हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।’’ 42 वर्षीय सुनक ने लंदन में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बुधवार रात आयोजित दिवाली समारोह में हिस्सा लिया। इससे एक दिन पहले उन्होंने ब्रिटेन का भारतीय मूल का पहला प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचा था।
जाने-माने असमी अभिनेता निपोन गोस्वामी का निधन
गुवाहाटी। जाने-माने असमी अभिनेता निपोन गोस्वामी का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। गोस्वामी 80 वर्ष के थे और उनके परिवार में बेटा तथा बहू हैं। उनकी पत्नी की 2015 में मृत्यु हो गई थी।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ का तेलंगाना चरण चार दिन के विराम के बाद फिर शुरू
हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चार दिन के विराम के बाद बृहस्पतिवार को तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकथल से फिर शुरू हुई। यात्रा सुबह साढ़े छह बजे मकथल से शुरू हुई, जिसमें राहुल के साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, सांसद उत्तम कुमार रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भट्टी विक्रमार्क और कई अन्य पार्टी नेता शामिल हुए।
कोविड के दौरान टीकाकरण रुकने से कई देशों में पोलियो के नए मामले आए : विशेषज्ञ
सिएटल। कोविड-19 महामारी की शुरुआत में टीकाकरण अभियान रुकने के कारण इस साल अमेरिका, ब्रिटेन और मोजाम्बिक जैसे देशों में पोलियो के नए मामले सामने आए। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से जुड़े एक विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी। फाउंडेशन की पोलियो टीम में प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और एनालिटिक्स के उप निदेशक डॉ. आनंद शंकर बंदोपाध्याय ने कहा कि पोलियो वायरस का पता चलना यह भी याद दिलाता है कि अगर यह दुनिया में कहीं भी मौजूद है तो यह सभी के लिए अब भी खतरा बना हुआ है।