न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- देश के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम-S की लॉन्चिंग होगी।
- टेरर फंडिंग रोकने को लेकर दिल्ली में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस।
- टीम इंडिया न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी।
- जेल में ही रहेंगे आप नेता सत्येंद्र जैन: मनी लॉन्ड्रिंग केस में CBI कोर्ट ने नहीं दी जमानत, याचिका खारिज।
- उदयपुर रेलवे ब्रिज ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: जमीन
अधिग्रहण में मुआवजा कम मिलने पर रची साजिश, एटीएस ने नाबालिग सहित 4 को हिरासत में लिया। - भारतीयों को नई सुविधा: अब सऊदी अरब जाने के लिए नहीं लेना होगा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट।
- नोटबंदी पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दिया: रिजर्व बैंक से 8 महीने तक विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया था।
- आंध्र प्रदेश में TDP नेता पर हमला, साधु बनकर भीख लेने पहुंचे युवक ने कटार मारी
राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई को चुनौती:केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में छह दोषियों को रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने चुनौती दी है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि हमें अपना पक्ष रखने का पूरा मौका नहीं दिया गया। शनिवार को छह दोषियों को तमिलनाडु की अलग-अलग जेलों से रिहा किया गया था, इनमें 2 श्रीलंकाई नागरिक हैं। केंद्र सरकार ने पुनर्विचार याचिका में कहा है कि दोषियों ने केंद्र सरकार को याचिका में पार्टी नहीं बनाया। याचिकाकर्ताओं की इस गलती के कारण मामले की सुनवाई में भारत सरकार अपना पक्ष नहीं रख पाई।
ज्ञानवापी पर मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज, कोर्ट ने कहा- हिंदुओं का मुकदमा सुनवाई योग्य
वाराणसी की सिविल कोर्ट ने गुरुवार को ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े एक मामले में मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज कर दी। मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि ज्ञानवापी परिसर का कब्जा हिंदुओं को सौंपने सहित 3 मांगों से जुड़ा मुकदमा सुनवाई लायक नहीं है। लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश दिया कि मुकदमा सुनने योग्य है। अगली सुनवाई के लिए 2 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इन तीन मांगों पर सुनवाई होनी है। पहली मांग- ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष का प्रवेश प्रतिबंधित हो। दूसरी- ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंप दिया जाए। और तीसरी- ज्ञानवापी परिसर में मिले ज्योतिर्लिंग की नियमित पूजा-पाठ करने दी जाए।
सी. वी. आनंद बोस पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नियुक्त किये गये
नई दिल्ली। सी. वी. आनंद बोस (71) को बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। बोस केरल कैडर के 1977 बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। उन्होंने 2011 में सेवानिवृत्त होने से पहले यहां राष्ट्रीय संग्रहालय में एक प्रशासक के रूप में कार्य किया था।
मोरबी ब्रिज हादसे पर निगम ने मानी गलती, कोर्ट में कहा- बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ब्रिज ओपन नहीं किया जाना चाहिए था
अहमदनगर। गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसा मामले में मोरबी नगर निगम ने अपनी गलती मान ली है। हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में मोरबी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कहा कि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ब्रिज नहीं खोला जाना चाहिए था। 30 अक्टूबर को हुए हादसे में 138 लोगों की मौत हो गई थी, इनमें 50 से ज्यादा बच्चे थे।
प्रधानमंत्री शनिवार को अरुणाचल में हवाई अड्डा व वाराणसी में काशी-तमिल समागम का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पहले ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ का उद्घाटन करेंगे। संपर्क, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ईटानगर के होलोंगी में 690 एकड़ के भूभाग में इस नए हवाई अड्डे को 646 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
भारत के पहले निजी तौर पर विकसित रॉकेट का प्रक्षेपण आज
चेन्नई/नई दिल्ली। भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम शुक्रवार को नयी ऊंचाइयां छुएगा जब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) श्रीहरिकोटा में अपने केंद्र से देश का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट ‘विक्रम-एस’ का प्रक्षेपण करेगा। चार साल पुराने स्टार्ट-अप स्काईरूट एयरोस्पेस के विक्रम-एस रॉकेट के पहले प्रक्षेपण के लिए तैयारी कर ली गयी हैं। यह देश के अंतरिक्ष उद्योग में निजी क्षेत्र के प्रवेश को दर्शाएगा जिस पर दशकों से सरकारी स्वामित्व वाले इसरो का प्रभुत्व रहा है।
कांग्रेस का सरकार से इंडोनेशिया में बंद भारतीय मछुआरों की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय से आग्रह किया कि वह इंडोनेशिया की जेल में बंद तीन भारतीय मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तत्काल दखल दे। पार्टी के प्रकोष्ठ ‘ऑल इंडिया फिशरमेन कांग्रेस’ के प्रमुख एस आर्मस्ट्रॉन्ग फर्नांडो ने विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव विश्वास सपकाल से मुलाकात कर इस संदर्भ में विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
सीओपी 27 मसौदा पाठ में जीवाश्म ईंधन पर भारत के प्रस्ताव का उल्लेख नहीं
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को जलवायु समझौते का पहला मसौदा प्रकाशित किया और इसमें सभी जीवाश्म ईंधनों का चरणबद्ध तरीके से इस्तेमाल बंद करने के भारत के प्रस्ताव का कोई जिक्र नहीं है जिसका यूरोपीय संघ और कई अन्य देशों ने समर्थन किया था। मसौदा “असंतुलित कोयला विद्युत को चरणबद्ध तरीके से कम करने की दिशा में उपायों में तेजी लाने और राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुरूप प्रभावहीन जीवाश्म ईंधन सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने तथा बदलाव के लिए समर्थन की आवश्यकता को पहचानने के निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित करता है”।