गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:11 Minute, 27 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

  • असम की बराक घाटी में पहला सिलहट-सिलचर महोत्सव शुरू होगा।
  • PM मोदी गुजरात के बनासकांठा, अहमदाबाद, पाटण और सोजित्रा में चुनावी रैलियां करेंगे।
  • JNU की दीवारों पर लिखा- ब्राह्मणों भारत छोड़ो: बनियों के खिलाफ भी लिखे नारे।
  • CM शिवराज यूनिफॉर्म सिविल कोड के पक्ष में: कहा- इस कानून के तहत एक व्यक्ति एक ही शादी कर सकेगा।
  • मुंबई में कोरियन महिला से लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान छेड़छाड़: जबरन चूमने की कोशिश की, वीडियो में दिखे आरोपी अरेस्ट।
  • क्लाइमेट एक्टिविस्ट्स ने 900 कारों के टायर पंचर किए:बोले- कारों से कार्बन एमिशन बढ़ रहा, ये क्लाइमेट के लिए खतरा।
  • तेलंगाना में स्कूल ने नहीं दी छात्र को एंट्री: अय्यपा माला पहनकर पहुंचा था छठी क्लास का स्टूडेंट; लोगों ने स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया।

मुंबई एयरपोर्ट का सर्वर 40 मिनट ठप रहा, हवाई सेवाएं थमी, चेक इन के लिए पैसेंजर्स की कतारें बढ़ीं

Operations were disturbed for 40 minutes': Mumbai airport says normal  services have resumed - BusinessToday

मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-टू पर सर्वर ठप होने से सभी सिस्टम करीब 40 मिनट तक डाउन रहे। इस वजह से हवाई सेवाएं ठप रहीं और कई उड़ानें भी प्रभावित हुईं। एयरपोर्ट पर चेक इन के लिए पैसेंजर्स की कतारें दिखाई दी। सर्वर रिकवर होने तक एयरपोर्ट कर्मचारियों को मैनुअल मोड पर काम करना पड़ा।

ग्रेटर नोएडा में उबर कैब में एक करोड़ के गहने भूला NRI, पुलिस ने 4 घंटे में ढूंढकर लौटाया

UP के ग्रेटर नोएडा में एक NRI दंपति 1 करोड़ की ज्वेलरी से भरा बैग उबर कैब में भूल गया। उन्होंने पुलिस थाने में मामले की जानकारी दी। पुलिस तुरंत एक्शन में आई और सिर्फ 4 घंटे में कैब को ढूंढकर दंपति का बैग लौटा दिया। वे अपनी बेटी की मेहंदी के फंक्शन के लिए गहने लेकर होटल जा रहे थे, उसी दौरान कैब की डिक्की में गहनों का बैग भूल गए। निखिलेश कुमार सिन्हा अपने परिवार के साथ लंदन में रहते हैं। हाल ही में वे अपनी बेटी की शादी के लिए भारत आए हैं।

मोदी का अहमदाबाद में 30 किमी लंबा रोड शो, मतदाताओं से कांग्रेस को सबक सिखाने को कहा

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने गृह राज्य गुजरात के तूफानी दौरे के दौरान अहमदाबाद में 30 किलोमीटर से अधिक लंबे रोड शो में हिस्सा लिया और तीन रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस की ‘रावण’ वाली टिप्पणी के लिए मतदाताओं से पार्टी को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का आह्वान किया। पंचमहल जिले के कलोल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का सम्मान करते हैं, लेकिन विपक्षी दल के ‘आलाकमान’ के आदेशों के चलते खरगे को इस तरह की टिप्पणी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

जी20 प्रतिनिधियों की तैयारी के लिए पर्यटन मंत्रालय 300 चालकों को कर रहा प्रशिक्षित

नई दिल्ली। सरकार ने जी20 बैठक के मद्देनजर विदेशी प्रतिनिधियों को सुविधा प्रदान करने के लिए 300 टैक्सी, कैब व अन्य गड़ियों के चालकों को विदेशी भाषा के साथ व्यावहारिक और कौशल प्रशिक्षण दिया। भारत ने आर्थिक मंदी और जलवायु संकट जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में आतंकवाद और ‘‘एकता’’ पर ध्यान केंद्रित करते हुए बृहस्पतिवार को अपनी जी20 अध्यक्षता शुरू की। जी20 प्रतिनिधियों की तैयारी के लिए पर्यटन मंत्रालय 300 चालकों को कर रहा प्रशिक्षित।

स्टीव स्मिथ ने ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डबल सेंचुरी

टेस्ट क्रिकेट में लगाए 29 शतक; वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डबल  सेंचुरी | Steve Smith Vs Don Bradman Test Century Record; Australia West  Indies Test Series 2022 - Dainik Bhaskar

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने हमवतन सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। स्मिथ वनडे में भी 12 शतक जड़ चुके हैं। स्मिथ करियर के 87 टेस्ट की 154 पारियों में 8161 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 60 से ज्यादा का है। उन्होंने 36 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं, 239 रन उनका बेस्ट स्कोर है।

संसद का शीतकालीन सत्र पुराने भवन में आयोजित करने की तैयारियां जोरों पर

नई दिल्ली। सात दिसंबर से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को मौजूदा भवन में आयोजित करने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं, वहीं नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने की नवंबर की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने चार अगस्त को लोकसभा को बताया था कि नए संसद भवन की भौतिक प्रगति 70 प्रतिशत है। उन्होंने कहा था कि इस परियोजना के पूरा होने की समय सीमा नवंबर है।

चीन में कोविड-19 नियमों में ढील, पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद

बीजिंग। चीन में विरोध प्रदर्शनों के बीच बृहस्पतिवार को कठोर जीरो-कोविड नीति में छूट दी गई और पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन के अंतिम संस्कार की तैयारियों के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई, जिनका एक दिन पहले निधन हो गया था। मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, ठंड के मौसम में लोगों की आजीविका सुनिश्चित करने के लिए पूरे चीन में पाबंदियों में ढील दी गई है।

जो गलत है, उसके खिलाफ फिर लड़ूंगी : बिल्कीस बानो

नई दिल्ली। गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुईं बिल्कीस बानो ने कहा है जो गलत है और जो सही है, उसके लिए मैं फिर से लड़ूंगी। गुजरात दंगों के दौरान बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले के 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देते हुए उन्होंने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं स्वरा भास्कर, लोगों से जुड़ने की अपील की

उज्जैन (मप्र)। अभिनेत्री स्वरा भास्कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन में बृहस्पतिवार को भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं और लोगों का आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ें। mकांग्रेस के ट्विटर हैंडल से गांधी के साथ भास्कर की तस्वीर साझा की गई। ट्वीट में लिखा है आज मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा बनीं। समाज के हर वर्ग की उपस्थिति ने इस यात्रा को सफल बनाया है।

कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन हकीकत में इसके शासन में गरीबी बढ़ी : मोदी

बोदेली (गुजरात)। गरीबी उन्मूलन को लेकर पिछली कांग्रेस सरकारों के दावों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि इस सबसे पुरानी पार्टी के शासन में वास्तव में गरीबी बढ़ी थी क्योंकि इसने केवल नारे लगाए और कोई ठोस काम करने के बजाय देश को गुमराह किया। वह गुजरात में छोटा उदयपुर जिले के बोदेली नगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां पांच
दिसंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा।

केंद्र सरकार जल्द जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं नवाचार परिषद का गठन करेगी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के 14 संस्थानों का विलय करके एक शीर्ष स्वायत्त निकाय की स्थापना को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी संस्थानों की 14 सोसाइटियों का विलय विभाग के हित में है क्योंकि इससे कामकाज को सुगम बनाने, एकीकृत होकर कार्य करने और अनुसंधान एवं नवाचार कार्यों को लागत प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!