एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स में सुपर न्यूमेरिक कोटा व मेनेजमेंट कोटा की सीट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया मंगलवार को डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में चलेगी, जिसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में भूतल पर स्थित प्लेसमेंट हाल में बुलाया गया है काउन्सलिंग हेतु। सुपर न्यूमेरिक कोटे व मेनेजमेंट कोटा के अन्तर्गत एमबीए कोर्स में ऑन द स्पॉट काउंसलिंग तथा प्रवेश के लिए डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने सात दिसम्बर 2022 में सभी आवेदकों को बुलाया है। वे सभी आवेदक योग्य है एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए, जिन्होंने मैट/कैट/CUET दिया है और कहीं और कोई प्रवेश परीक्षा दी हो एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए। दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम के सन्दर्भ में सारी जानकारी दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की वेबसाईट पर उपलब्ध है। ऑन द स्पॉट काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन का लिंक वेबसाईट पर उपलब्ध है।
विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने ये जानकारी दी।