- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय
प्रकाशनार्थ
07/12/2022
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीबीए के छात्र को पांच लाख अस्सी हजार का वार्षिक पैकेज
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस ड्राइव का हुआ आयोजन
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक बारह अक्टूबर को आनलाइन मोड में छात्र छात्राओं के इंटरव्यू हुए थे, सेल्स एसोसिएट पद हेतु लर्निंग रूट कम्पनी में। कई चरणों में चलने वाली कंपनी की चयन प्रक्रिया में लगभग दो महीने का समय लगा। लर्निंग रूट कंपनी के लिए अंतिम चरण के बाद बीबीए छात्र श्री कुशाग्र श्रीवास्तव का चयन किया है, इनका चयन पांच लाख अस्सी हजार रुपए वार्षिक पर हो गया है । लर्निंग रूट की श्री तरुण (वरिष्ट प्रबंधक मानव संसाधन) द्वारा ये सुचना दी गई है।
उपरोक्त प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के आठ दर्जन स्टूडेंट्स से ज्यादा छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। जो एमकॉम, एग्रीकल्चर, ला, एमबीए तथा बीबीए कोर्स कर रहे हैं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में। फाइनल इंटरव्यू कंपनी के मार्केटिंग हेड द्वारा मार्केटिंग स्किल का टेस्ट लिया गया था। जिसमें काफी शानदार प्रदर्शन किया था श्री कुशाग्र श्रीवास्तव ने। उनके चयन पर डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यपाल सिंह और कोऑर्डिनेटर डॉ स्वर्णिमा सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामना दी।