न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- ज्ञानवापी मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
- ममता बनर्जी मेघालय में TMC कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगी।
- बेंगलुरु में G-20 देशों के फाइनेंस और सेंट्रल बैंक के उप-प्रमुखों की पहली बैठक।
- शिवाजी विवाद में घिरे महाराष्ट्र गवर्नर की शाह को चिट्ठी: कहा- मार्गदर्शन कीजिए, आपके ही कहने पर राज्यपाल पद स्वीकारा था।
- मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को फटकारा: कहा- बहस को यहां तक लाए तो परिणाम भी भुगतना होगा, असम सीएम को भ्रष्ट कहा था।
- 11 महीने के निचले स्तर पर महंगाई: खाने-पीने के सामान और सब्जी हुई सस्ती, रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.88% पर आई।
- पुष्पा के प्रोड्यूसर्स के घर IT की रेड: 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी, कंपनी में विदेशी फंडिंग होने का शक।
गुजरात में CM के साथ 16 मंत्रियों ने ली शपथ, हर्ष संघवी को गृह, हार्दिक को कैबिनेट में जगह नहीं
भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। वे पाटीदार समुदाय से दोबारा CM बनने वाले इकलौते नेता है। पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें आठ कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस हाउसिंग, सूचना एवं प्रसारण, शहरी विकास और माइन्स एंड मिनरल मंत्रालय जैसे कई अहम विभाग अपने पास रखे हैं।
हर्ष संघवी को गृह मंत्रालय दिया गया है। लेकिन कैबिनेट में हार्दिक पटेल को जगह नहीं मिली।
तवांग सेक्टर में एलएसी पर भारत, चीन के सैनिकों में झड़प; दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल
नई दिल्ली। भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें ‘‘दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए।’’ भारतीय सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों की झड़प हुई है। 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में चीन के 300 सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सैनिक ऐसी हरकत से निपटने के लिए पहले से ही तैयार थे। हिंसक झड़प में दोनों तरफ के कुछ सैनिक मामूली रूप से जख्मी हुए। घायल 6 जवानों को गुवाहाटी के आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना के बाद कमांडर लेवल की बातचीत हुई और दोनों ही पक्षों के जवान वहां से हट गए।
तवांग सेक्टर में LAC के पास दोनों सेनाएं कुछ इलाकों पर अपना-अपना दावा करती आई हैं, 2006 से यह विवाद जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सैनिक तवांग इलाके में भारत के एक पोस्ट को हटाना चाहते थे। पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील क्षेत्र में एलएसी (लाइन ऑफ एक्जुअल कंट्रोल) पर यांग्त्से के पास झड़प हुई। दोनों देशों के बीच मिलिट्री लेवल पर एक समझौता है। इसके तहत दोनों देशों के सैनिक एक तय दायरे में फायरिंग आर्म्स यानी रायफल या ऐसे ही किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं करेंगे।गलवान झड़प में चीनी सैनिकों ने कांटेदार डंडों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी इसी तरह के इलेक्ट्रिक बैटन और कांटेदार डंडों का इस्तेमाल शुरू कर दिया।
कांग्रेस नेता बोले, मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो, स्मृति बोलीं- गांधी परिवार के आदेश पर बयान
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने एक सभा में कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए मोदी की हत्या को तैयार रहो। विवाद के बाद कहा कि वे गांधी को मानने वाले हैं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने गांधी परिवार के आदेश के मुताबिक, मोदी जी की हत्या की इच्छा जाहिर की है।
पटेरिया का यह बयान 11 दिसंबर का है।
लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को हम कब तक हिरासत में रख सकते हैं : न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे व लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को कब तक हिरासत में रखा जा सकता है। न्यायालय ने सत्र अदालत के न्यायाधीश से लखीमपुर खीरी में अक्टूबर 2021 में प्रदर्शनकारी किसानों को कुचलने के मामले में कथित हत्या और संबंधित अपराधों के मुकदमे की सुनवाई पूरी करने के लिए संभावित समय-सारिणी स्पष्ट करने के लिए कहा।
दर्शन के लिए वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख, ब्लैक जैकेट में नजर आए, चेहरा ढका था
शाहरुख खान ने अपकमिंग फिल्म पठान की रिलीज से पहले मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। बताया जा रहा है कि वे फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने गए थे। शाहरुख ब्लैक जैकेट पहने, सिर पर हुड और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे थे। फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान 2 दिसंबर को मक्का पहुंचे थे। शाहरुख ने वहां पर इस्लामी तीर्थ यात्रा उमराह की थी। इस दौरान वे सफेद लिबास में दिखाई दिए। पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। शाहरुख की पठान के अलावा अगले साल जून में जवान और दिसंबर में राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी रिलीज होगी।
खरगे ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के नेताओं के साथ बैठक की, 75 दिवसीय कार्यक्रम तय किया
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को पार्टी की कर्नाटक इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में 75 दिवसीय कार्यक्रम तय किया गया। इस बैठक में पार्टी के राज्य प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बीके हरिप्रसाद और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
गुजरात : भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली नयी भाजपा सरकार में शामिल मंत्रियों का परिचय
अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 16 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें आठ मंत्री कैबिनेट रैंक के हैं। कनूदेसाई : 71 वर्षीय देसाई वलसाड जिले के पारदी से तीन बार के विधायक हैं। वह भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली पिछली सरकार में वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल मंत्री थे। वह पिछले तीन विधानसभा चुनावों – 2012, 2017 और 2022 – में पारदी से चुने गए हैं। देसाई ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल के करीबी माने जाते हैं।
उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सत्येंद्र जैन की याचिका पर विचार करने से उच्चतम न्यायालय का इनकार
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें मामले में जमानत का अनुरोध करने वाली उनकी याचिका पर उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा था। न्यायालय ने कहा कि शीर्ष अदालत उच्च न्यायालय के ‘रोस्टर’ को निर्धारित नहीं कर सकती है।
जेएनयू अगले साल से पीएचडी प्रवेश परीक्षा स्वयं आयोजित करेगा
नई दिल्ली।जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को जिम्मेदारी आउटसोर्स करने के तीन साल बाद अगले शैक्षणिक सत्र से पीएचडी में दाखिले के लिए आंतरिक प्रवेश परीक्षा फिर से शुरू करेगा। कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने सोमवार को यह घोषणा की। पंडित ने कहा कि बहुमत की राय इस पक्ष में थी कि संबंधित प्रवेश परीक्षा पिछले पैटर्न के माध्यम से आयोजित की जाए।
यूजीसी ने नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम, क्रेडिट ढांचे को अधिसूचित किया
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नयी शिक्षा नीति के तहत सोमवार को स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पाठ्यचर्या और क्रेडिट रूपरेखा को अधिसूचित किया जो छात्रों को प्रवेश और निकास के लिए कई विकल्प प्रदान करेगा।
इसमें छात्रों को एक अथवा उससे अधिक विषयों के विकल्पों के बीच में से एक विकल्प चुनने में मदद मिलेगी।
देशभर के मदरसों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए सरकार पोर्टल विकसित करेगी : संसदीय समिति रिपोर्ट
नई दिल्ली। संसदीय समिति की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार देश में मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए एक पोर्टल विकसित करेगी। संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट सोमवार को लोकसभा में पेश की गई।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया
लंदन। ब्रिटेन चाहता है कि ब्राजील, जापान, जर्मनी और अफ्रीकी प्रतिनिधित्व के साथ भारत भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नए स्थायी सदस्यों में शामिल हो। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने सोमवार को यह बात कही। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली सरकार में पदभार ग्रहण करने के बाद से विदेश नीति संबंधी अपने पहले प्रमुख भाषण में जेम्स क्लेवरली ने यह बात कही।
बांग्लादेश ने रोहिंग्या संकट पर भारत से सहयोग मांगा
ढाका। बांग्लादेश ने रोहिंग्या संकट का समाधान करने के लिए भारत से सहयोग मांगा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, बांग्लादेश में मौजूदा समय में 10 लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे हैं। म्यांमा में उत्पीड़न से बचने के मद्देनजर देश में शरण लेने को मजबूर किए गए रोहिंग्या समुदाय के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से वापस भेजने के लिए बांग्लादेश ने भारत से सहयोग मांगा है।
रहाणे, इशांत केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने की कगार पर; सूर्यकुमार, गिल की हो सकती है पदोन्नति
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की 21 दिसंबर को होने वाली बैठक के दौरान 2022-23 सत्र के लिए सूची को अंतिम रूप दिए जाने के साथ अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को वार्षिक केंद्रीय अनुबंधों से हटाया जा सकता है, जबकि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को पदोन्नति मिल सकती है। भविष्य के टी20 कप्तान के रूप में पेश किये जा रहे हार्दिक पंड्या को ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति मिलने की संभावना है।