न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में परिसर में सर्वे आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई वाराणसी कोर्ट में होगी।
- दिल्ली शराब घोटाला मामले में विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की जमानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।
- दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान गर्जना रैली होगी।
- जयपुर में ताई के टुकड़े कर हरिद्वार गंगा नहाने गया था भतीजा:पुलिस ने पूछा- काटा क्यों? बोला- बता दो बॉडी कैसे ठिकाने लगाता।
- ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या,चोरी के शक में दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस में 50 किमी तक पीटा; फिर बाहर फेंका।
- हैदराबाद में ऑनर किलिंग:पिता ने देर रात सौतेली बेटी को फोन पर बात करते देखा, गुस्से में घोंट दिया गला।
- केजरीवाल बोले- हमें भगवान ने देश सुधारने के लिए भेजा:मेरा विजन पार्टी नहीं, देश; 2027 में गुजरात में सरकार बनाएंगे।
अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया; मेसी के 2 गोल, काम न आई एम्बाप्पे की हैट्रिक
अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने पिछले वर्ल्ड कप के चैंपियन फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में हराया। मैच के पहले 80 मिनट तक अर्जेंटीना मैच पर हावी रहा। 80वे और 82वे मिनट में फ्रांस के एम्बाप्पे ने दो गोल करके बराबरी की। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागकर बराबरी की। पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से फ्रांस को हरा दिया। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद यह खिताब जीता। अर्जेंटीना तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। फ्रांस के एम्बाप्पे के फाइनल मुकाबले में तीन गोल दागे। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 8 गोल करके गोल्डन बूट जीता। दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी रहे उन्होंने 7 गोल दागे हैं। लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया।
अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई। 90 मिनट तक स्कोर लाइन 2-2 से बराबर थी। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागे। 90 मिनट में दोनों टीमों से 4 गोल आए थे। अर्जेंटीना के लिए फर्स्ट हाफ के 23वें मिनट में लियोनल मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने गोल दागे। वहीं, फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी। एम्बाप्पे ने 80 मिनट में पेनल्टी से और 81वें मिनट में फील्ड गोल दागा।
भारतवंशी लियो वराडकर आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री
भारतवंशी लियो वराडकर यूरोपीय देश आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। भारत के मुंबई में रहने वाले उनके पिता अशोक 1973 में आयरलैंड शिफ्ट हो गए थे। दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
43 साल के लियो आयरलैंड के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं।
बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराते ही WTC के टॉप-2 में पहुंची टीम इंडिया
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच बेहद आसानी से 188 रन से जीत लिया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दो दिन के अंदर हरा दिया। इन दो नतीजों का भारत को जबरदस्त फायदा हुआ है और टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में आ गई है। अगर भारत यह पोजिशन बरकरार रखने में सफल होता है तो उसका फाइनल खेलना पक्का हो जाएगा।
झारखंड में क्रूर हत्या, दिलदार ने पत्नी के किए 50 टुकड़े
झारखंड में दिल्ली की श्रद्धा से भी क्रूर हत्या हुई है। आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे, लेकिन साहिबगंज में 25 साल के दिलदार अंसारी ने पत्नी रिबिका पहाड़िन के 50 से ज्यादा टुकड़े किए। हत्या के बाद उसके शव के इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़े किए। कुछ टुकड़े घर में छिपा दिए, जबकि अन्य टुकड़े मोहल्ले के आसपास सुनसान जगहों पर फेंके दिए। जिसे कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे थे।
हिमाचल कांग्रेस में अंतर्कलह नहीं, मुख्यमंत्री पद के लिए ‘होड़’ थी: सुक्खू
नई दिल्ली। नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई के भीतर कोई अंतर्कलह नहीं है और मुख्यमंत्री पद के लिए ‘होड़’ थी, क्योंकि तीन-चार दावेदार थे। उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत होता, तो ‘‘राजस्थान जैसी स्थिति’’ हो जाती।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस का कोई भी विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल नहीं होगा और पार्टी की सरकार लोगों के वास्ते काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल की पहली बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के वादे को पूरा करेगी।
गुजरात में आम आदमी पार्टी को ‘‘अभूतपूर्व सफलता’’ मिली है: केजरीवाल
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि वर्षों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गढ़ रहे गुजरात में उनकी पार्टी को ‘‘अभूतपूर्व सफलता’’ मिली है। उन्होंने कहा कि वहां पांच सीट जीतना उतना ही मुश्किल था, जितना कि ‘‘बैल से दूध निकालना। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ को विश्वास है कि वह 2027 में गुजरात में भाजपा को सत्ता से हटा देगी और वहां अपनी सरकार बनाएगी, जैसा कि उसने इस साल की शुरुआत में पंजाब में कर दिखाया था।
आरएसएस के किसान संगठन के विरोध मार्च से पहले दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने यहां रामलीला मैदान में ‘किसान गर्जन’ रैली से पहले रविवार को यातायात परामर्श जारी किया। परामर्श के अनुसार, रैली का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारतीय किसान संघ (बीकेएस) द्वारा सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा।
सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर: प्रधानमंत्री मोदी
अगरतला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुनावी राज्य त्रिपुरा में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘‘डबल इंजन सरकार’’ कड़ी मेहनत कर रही है, ताकि राज्य के लोग लाभान्वित हों। यहां विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास पर है और शुरू की गई परियोजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘2 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आज अपना घर मिल रहा है और उनमें से अधिकतर त्रिपुरा की माताएं और बहनें हैं।
नेपाल: राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों को नई सरकार बनाने के लिए सात दिन का समय दिया
काठमांडू। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार को नई सरकार बनाने का आमंत्रण देते हुए देश के सभी राजनीतिक दलों को सात दिनों का समय दिया। उधर, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अपने गठबंधन के सहयोगी पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ सत्ता बंटवारे पर चर्चा की। राष्ट्रपति का बुलावा निर्वाचन आयोगी की रिपोर्ट पर आया। इस रिपोर्ट में गत 20 नवंबर को आयोजित प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों के निर्वाचन से जुड़े अंतिम परिणाम का जिक्र है।
प्रधानमंत्री ‘चीन’ का नाम तक नहीं लेते, राजनाथ के बजाय उन्हें संसद में जवाब देना चाहिए:कांग्रेस
दौसा (राजस्थान)। कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह भारत-चीन सीमा पर स्थिति के बारे में संसद में ‘चर्चा करने से भाग रहे’ हैं। विपक्षी दल ने कहा कि रक्षा मंत्री को नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। कांग्रेस ने भारत चीन सीमा मुद्दे पर सरकार के समक्ष कुछ सवाल रखे और कहा कि देश इनका जवाब मांगन का हक रखता है। पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘‘चीन’’का नाम तक नहीं लेते। देश की सबसे पुरानी पार्टी ने यह भी सवाल किया कि क्या सरकार उस देश (चीन) के साथ अपने ‘नजदीकी संबंधों’ के कारण खामोश है।
भारत की सरगम कौशल को मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज, 21 साल बाद भारत लौटा खिताब
नई दिल्ली। सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है, जो 63 देशों की प्रतियोगियों के बीच विजेता बनी हैं। यह खिताब 21 साल बाद भारत लौटा है। अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड 2021 शायलिन फोर्ड ने शनिवार शाम वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई की कौशल को ताज पहनाया।
महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए: बावनकुले
मुंबई । भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि जब तक वह पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं, तब तक राज्य के समग्र विकास के लिये उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। बावनकुले का यह बयान उनके पूर्ववर्ती चंद्रकांत पाटिल के उस बयान के कुछ महीने बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ने भारी मन से फडणवीस के बजाय शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था।