एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक संस्थान में दिनांक 20/12/2022 को मृदा परिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थी शामिल हुए l कृषि विभाग गोरखपुर से आये हुए वैज्ञानिक डा० राहुल मिश्रा, ने विद्यार्थियों को मिटटी के जांच के लिए सैंपल लेने का सही तरीका एवं सावधानियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी l श्री विजेंद्र मिश्रा जी ने बताया की जिस तरह से मनुष्य का स्वास्थ जांच करवाना आवश्यक है उसी तरह खेतों की मिटटी की जांच भी आवश्यक है l श्री यस० पी० दुबे जी ने बताया की मिटटी में १७ पोषक तत्त्व की उपलब्धता होती है जो पौधों की वृद्धि के लिए अतिआवश्यक है l किसानो की रासायनिक खाद की जगह पर जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए l इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डा० अलीमुल इस्लाम, डा० सौरभ, डा० दुर्गेश एवं अन्य सभी सहायक आचार्य कार्यक्रम में शामिल हुए l