- विश्विद्यालय के सामने वाली सड़क को महीने में एक दिन नॉन-मोटराइज्ड वेहीकल जोन घोषित करने के लिए विश्विद्यालय ने लिखा ज़िला प्रशासन को पत्र
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह आज ‘नो व्हीकल डे’ पर अपने आवास से कार्यस्थल प्रशासनिक भवन साईकल से गए। कुलपति के साथ एनएसएस के स्वयंसेवकों तथा एनसीसी के कैडेट्स, शिक्षकगण एवं अधिकारियों भी साईकल से ही प्रशासनिक भवन पहुँचे। आज पूरा परिसर ऑटो मोबाइल वाहनों के प्रवेश से मुक्त रहा। विश्वविद्यालय परिवार से जुड़े शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ऑटोमोबाइल वाहन नहीं ले गए। कुलपति प्रो सिंह ने कहा “नो व्हीकल डे” के माध्यम से समाज को पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश देने की विश्विद्यालय ने पहल की है। आज विश्विद्यालय प्रशासन ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर कहा है।
कि विश्विद्यालय के सामने वाली सड़क को महीने में एक दिन नॉन-मोटराइज्ड वेहीकल जोन घोषित किया जाए। इसके बाद शहर के अन्य हिस्से में नॉन-मोटराइज्ड वेहीकल जोन बनाया जाये जहाँ सिर्फ पैदल, साईकल, रिक्सा तथा ई-रिक्शा से ही आवागमन हो। पहले भी विश्विद्यालय प्रशासन ने पत्र लिखा है लेकिन ज़िला प्रशासन की पहल का इन्तेजार है। कुलपति प्रो सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर ‘नो व्हीकल डे’ मनाने का निर्णय लिया था। विश्वविद्यालय ने इस पहल की शुरुआत 31 अगस्त 2021 (अगस्त महीने के आखिरी कार्यदिवस) से की थी।
परिसर में दाखिल होने के लिए पैदल, साईकिल, ई बाइक या ई रिक्शा का ही इस्तेमाल किया गया है। “नो व्हीकल डे” विश्विद्यालय की ‘ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस’ के दिशा में पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।