न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
- सुर्खियां
- PM मोदी 108वें इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे।
- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा UP के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी।
- भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
- ऋषभ पंत का जहां एक्सीडेंट हुआ, अब उसकी मरम्मत: गड्ढा भरा, ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड और टीले के पास रेडियम इंडिकेटर लगाया।
- एक IPL परफॉर्मेंस से टीम इंडिया में एंट्री नहीं: BCCI बोला- फ्रेंचाइजी वर्कलोड मैनेज करें, NCA साथ मिलकर काम करे…अब स्टार्स को रेस्ट देना होगा।
- जेपी नड्डा बोले- उद्धव ने पीठ में छुरा भोंका: पिछली सरकार डीलरशिप, ब्रोकरेज और ट्रांसफर में लगी रहती थी।
- शीजान की फैमिली बोली-तुनिषा को दरगाह नहीं ले गए: कहा- तुनिषा की मां चाहती हैं कि हमारा लड़का भी खुदकुशी कर ले।
- बुलेट ट्रेन चलाएंगी सऊदी महिलाएं: 32 महिलाओं का पहला बैच ट्रेनिंग के बाद तैयार, मक्का और मदीना के बीच पहली परीक्षा
SC ने 4:1 के बहुमत से नोटबंदी को सही ठहराया:एक जज बोलीं- ये ताकत का इस्तेमाल; जिस तरह इसे लागू किया, वो कानूनन सही नहीं
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है। पांच जजों की संविधान पीठ ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। बेंच ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद करने की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। बेंच ने यह भी कहा कि आर्थिक फैसले को पलटा नहीं जा सकता। संविधान पीठ ने यह फैसला चार-एक के बहुमत से सुनाया।पांच जजों की संविधान पीठ में जस्टिस एस अब्दुल नजीर, बीआर गवई, एएस बोपन्ना, वी रामसुब्रमण्यम और जस्टिस बीवी नागरत्ना शामिल थे। इनमें से जस्टिस बीवी नागरत्ना ने बाकी चार जजों की राय से अलग फैसला लिखा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला गैरकानूनी था। इसे गजट नोटिफिकेशन की जगह कानून के जरिए लिया जाना था। हालांकि उन्होंने कहा कि इसका सरकार के पुराने फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पंजाब और हरियाणा के सीएम के आवास के पास बम मिला
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर 2 स्थित राजिंदरा पार्क में जिंदा बम मिला। यह VVIP इलाका पंजाब के CM भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सरकारी आवास के नजदीक है। पास ही पंजाब और हरियाणा की विधानसभा, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और मंत्रियों के आवास भी हैं। जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की बम स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची। आर्मी की एक टीम आज इसे डिफ्यूज करेगी।
जम्मू में ब्लास्ट में दो बच्चियों की मौत, यहीं आतंकियों ने आधार कार्ड देख-देखकर हत्याएं की थीं
जम्मू के राजौरी जिले के डांगरी गांव में आतंकवादियों ने रविवार को फायरिंग की थी। 3 घरों पर हुए आतंकी हमले में 4 हिंदुओं की मौत हुई थी। आतंकियों ने ये हत्याएं आधार कार्ड देख कर की थी। सोमवार को इसी जगह पर IED ब्लास्ट हुआ। इसमें दो बच्चियों की मौत हो गई। आशंका है कि रविवार को फायरिंग के बाद ही आतंकियों ने घर में IED रख दिया होगा। अब NIA मामले की जांच करेगी।
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया ने अपनी अमेरिकी नागरिकता बहाल करने के लिए आवेदन किया :मीडिया रिपोर्ट
कोलंबो। श्रीलंका के अपदस्थ राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने किसी देश में शरण पाने में नाकाम रहने के बाद अपनी अमेरिकी नागरिकता बहाल करने के लिए आवेदन किया है। मीडिया में आई एक खबर में यह कहा गया है। देश में आर्थिक संकट गहराने और तत्कालीन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच राजपक्षे (73) पिछले साल जुलाई में देश छोड़ कर भाग गये थे और इसके करीब दो महीने बाद स्वदेश लौटे थे।
दिल्ली में नए साल पर युवती की सड़क हादसे में मौत : अदालत ने पांच आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में नए साल के दिन सड़क हादसे में एक युवती की मौत के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को सोमवार को अदालत ने तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक कार ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी थी और उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटा गया था। .
भाजपा के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत शाह इस महीने 11 राज्यों का करेंगे दौरा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी पार्टी के ‘‘लोकसभा प्रवास’’ कार्यक्रम के तहत इस महीने 11 राज्यों की यात्रा करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2024 के आम चुनाव से पहले लक्षित संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूती देना है।.
मजबूत मांग से तांबा वायदा कीमतों में तेजी
नई दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को तांबे की कीमत 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 720.80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबे का जनवरी महीने में आपूर्ति वाला अनुबंध 2.10 रुपये या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 720.80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 4,284 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
सीजेआई ने निर्णयों तक पहुंच प्रदान करने के लिए ई-एससीआर परियोजना शुरू करने की घोषणा की
नई दिल्ली। डिजिटलीकरण की दिशा में एक और कदम उठाते हुए प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट्स (ई-एससीआर) परियोजना शुरू करने की घोषणा की, ताकि वकीलों, कानून के छात्रों और आम जनता को इसके लगभग 34,000 निर्णयों तक मुफ्त पहुंच प्रदान की जा सके। प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) ने 2023 के पहले कार्य दिवस पर न्यायिक कार्यवाही की शुरुआत में कहा कि ये फैसले शीर्ष अदालत की वेबसाइट, उसके मोबाइल ऐप और राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (एनजेडीजे) के निर्णय पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
अहमदाबाद-दिल्ली संपर्क क्रांति का नाम अब अक्षरधाम एक्सप्रेस होगा : रेल मंत्री
अहमदाबाद। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि अहमदाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति का नाम बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि के तौर पर बदलकर अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा।
उन्होंने यह घोषणा बीएपीएस स्वामिनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी के एक महीने तक चलने वाली शताब्दी समारोह के तहत की, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीएपीएस के मौजूदा प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने 14 दिसंबर को की थी।
बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे राजस्थान में पटरी से उतरे, 26 लोग घायल
नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान के पाली जिले में सोमवार तड़के बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे 26 यात्री घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पाली के बांगड अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें में दो को गंभीर चोट आयी हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण रेल यातायात बाधित हुआ, 14 ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा, छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई।
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में चर्च पर हमला:आदिवासी समाज का हिंसक प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्म परिवर्तन को लेकर सोमवार को आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन हिंसक हो गया। भीड़ ने यहां एक चर्च में तोड़फोड़ की। बीच-बचाव करने जब पुलिस पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने उस पर भी हमला बोल दिया। इस घटना में जिले के SP का सिर फट गया। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया।विवाद शनिवार रात से शुरू हुआ था। कथित धर्म परिवर्तन से गुस्साए कुछ लोग गोर्रा गांव में हथियार और लाठी-डंडा लेकर घुस गए। यहां इन लोगों ने गांव के लोगों से मारपीट की। गांव के लोगों की भीड़ जुटने पर हमलावर मौके से भाग निकले।