न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- PM मोदी 5 दिवसीय 26वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे।
- बॉलीवुड फिल्म ‘कुत्ते’ के खिलाफ याचिका पर सुनवाई होगी।
- दिल्ली ऑटो एक्सपो का दूसरा दिन।
- अफगान विदेश मंत्रालय के बाहर धमाका:अंदर चीन-तालिबान के बीच मीटिंग चल रही थी, 20 लोगों की मौत- तालिबान नेता चुप।
- फ्लाइट में पेशाब करने के आरोपी की कोर्ट में सफाई:कहा- नशे में कंट्रोल में नहीं रख सका, जिप खोलना यौन इच्छा के लिए नहीं था।
- FCI के 50 सेंटर्स पर CBI की छापेमारी:3 राज्यों में 74 लोगों पर केस; बिना हिसाब के 60 लाख रुपए मिले।
- कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के 3 जवान शहीद:माछल में बर्फ से फिसलकर गाड़ी गहरी खाई में गिरी, रेगुलर ऑपरेशन के दौरान हादसा।
- दिल्ली में बीते 23 सालों में सबसे भीषण ठंड:बिहार के 8 जिलों में सीवियर कोल्ड डे जारी; पंजाब-हरियाणा में आज बारिश की संभावना।
मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल इसी महीने संभव:
केंद्र सरकार के मंत्रालयों में इन दिनों बेचैनी है। पार्टी मुख्यालय से पीएमओ तक उच्च स्तरीय बैठकों की गहमागहमी मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल का संकेत दे रही है। सरकार और पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पुनर्गठन होगा।
यही टीम इस साल 10 राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का मोर्चा संभालेगी।
हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज, ढाई घंटे चली ओपनिंग सेरेमनी
कटक के बाराबती स्टेडियम में बुधवार रात मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी करीब 2.30 घंटे तक चली। मनीष पॉल और गौहर खान ने शो को होस्ट किया। बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी, रणवीर सिंह और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने अपने क्रू मेंबर के साथ परफॉर्मेंस दी।
अमेरिका में फ्लाइट ऑपरेशन्स धीरे-धीरे शुरू: कंप्यूटर सिस्टम में दिक्कत; 2 दिन में पूरी तरह नॉर्मल होंगे हालात
अमेरिका में बुधवार को NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम में खराबी के चलते एयर ट्रैफिक ठप हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4663 फ्लाइट्स लेट हुईं। 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक करीब 4 घंटे की दिक्कत के बाद फ्लाइट ऑपरेशन्स धीरे-धीरे शुरू हो गए। एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक हालात सामान्य होने में कम से कम 2 दिन लगेंगे। मामला कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मामले पर व्हाइट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग हुई। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से रिपोर्ट तलब की।
कांग्रेस ने 21 विपक्षी दलों को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह के लिए आमंत्रित किया
नई दिल्ली। कांग्रेस ने श्रीनगर में 30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी समेत समान विचारधारा वाले 21 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन दलों के प्रमुखों को 10 जनवरी को लिखे पत्र में कहा कि उनकी उपस्थिति से यात्रा के सत्य, करुणा और अहिंसा रूपी संदेश को मजबूती मिलेगी।
यूरेनियम की स्मगलिंग कर रहा पाकिस्तान, ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पैकेट बरामद:
अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल समेत दुनिया की तमाम बड़ी इंटेलिजेंस एजेंसीज बुधवार को आई एक खबर से परेशान हो उठीं। दरअसल, ब्रिटेन के एक अखबार ‘द सन’ की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि दुनिया के सबसे बड़े और बिजी एयरपोर्ट्स में शुमार हीथ्रो से यूरेनियम का एक पैकेट बरामद किया गया है। यह पैकेट पाकिस्तान में तैयार किया गया था और कई देशों से होते हुए लंदन पहुंचा।
राज्यपालों का इस्तेमाल कार्यकर्ताओं की तरह कर रही है भाजपा: खरगे
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी राज्यपालों का उपयोग कार्यकर्ताओं की तरह कर रही है। उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा में हाल के घटनाक्रम का हवाला देते हुए भाजपा पर प्रहार किया।
ईडी ने राकांपा विधायक मुश्रीफ के खिलाफ धनशोधन मामले में छापेमारी की
नई दिल्ली/मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक हसन मुश्रीफ और अन्य के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत महाराष्ट्र में कई परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ऐसा माना जा रहा है कि ये छापे मुश्रीफ से जुड़ी कुछ चीनी मिलों के संचालन में कथित अनियमितताओं से संबंधित जांच से जुड़े हैं।
बंबई उच्च न्यायालय ने जॉनसन एंड जॉनसन को बेबी पाउडर बनाने, बेचने की अनुमति दी
मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को अपना बेबी पाउडर बनाने, उसका वितरण करने और बेचने की अनुमति देते हुए कंपनी का लाइसेंस रद्द करने सहित महाराष्ट्र सरकार के तीन आदेशों को बुधवार को निरस्त कर दिया। अदालत ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का लाइसेंस रद्द करने तथा संबंधित उत्पादों के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने के राज्य सरकार के आदेश को ‘कठोर, अतार्किक एवं अनुचित’ करार दिया है।
वोटों के ठेकेदार’ नहीं चाहते कि मुसलमान समावेशी विकास का हिस्सा रहें: नकवी
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि ‘हावी होने की जंग नहीं, बल्कि सहभागी होने का जज्बा’ विकास के रास्ते पर ले जाता है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए यह दावा भी किया कि ‘मुस्लिम वोटों के ठेकेदार’ नहीं चाहते कि मुसलमान देश के समावेशी विकास का हिस्सा रहें।
अजमल ‘भाजपा के मुखपत्र’, उनका संप्रग से कोई लेनादेना नहीं: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के नेता बदरुद्दीन अजमल के एक कथित बयान को लेकर बुधवार को उन पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि वह भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) की तरह ‘भारतीय जनता पार्टी के एक मुखपत्र’ हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि अजमल कुछ भी दावा करें, लेकिन अब उनका संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) से कोई लेनादेना नहीं है।
रायबरेली में डंपर की चपेट में आकर सड़क किनारे चाय पी रहे 6 लोगों की मौत
रायबरेली (उत्तर प्रदेश)। जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर खगियाखेड़ा गाँव के पास बुधवार की सुबह एक डंपर ने सड़क किनारे चाय पी रहे हैं लोगों को कुचल दिया। हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी है जबकि चार अन्य घायल हो गये हैं।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि खगियाखेड़ा गाँव के पास रोजाना की तरह ग्रामीण सड़क किनारे चाय की गुमटी में चाय पी रहे थे। उन्होंने बताया, लेकिन तभी घने कोहरे के बीच आज सुबह करीब छह बजे बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहे डंपर (सामान ढोने वाला ट्रक) ने गुमटी किनारे खड़े ग्रामीणों को कुचल दिया और सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा गिरा।
आम आदमी पार्टी को राजनीतिक विज्ञापनों के लिए 163.62 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस जारी किया गया: सूत्र
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों की आड़ में उसके राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए 163.62 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस जारी किया गया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए ‘आप’ से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया था, जिसके एक महीने बाद यह घटनाक्रम देखने को मिला है।
बालिका विद्यापीठ की पूर्व सचिव की हत्या कांड में अनिल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज : सीबीआई
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार स्थित शिक्षण संस्थान बालिका विद्यापीठ के पूर्व सचिव शरद चंद की हत्या के आठ साल पुराने मामले में आम्रपाली समूह के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई ने यह कार्रवाई पटना उच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने जारी किए गए आदेशों पर की है।
एफसीआई भ्रष्टाचार : तीन राज्यों में 50 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी, एक अधिकारी गिरफ्तार
नई दिल्ली। सीबीआई ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार को ‘ऑपरेशन कनक’ शुरू किया और चंडीगढ़ में डीजीएम स्तर के एक अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में 50 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने कहा कि एफसीआई में अधिकारियों, चावल मिल मालिकों और बिचौलियों समेत अन्य के कथित गठजोड़ का पता लगाने के लिये छह महीने तक गोपनीय अभियान चलाने के बाद प्राथमिकी में एफसीआई के कार्यकारी निदेशक सुदीप सिंह समेत 74 लोगों को आरोपी बनाया गया है। ये लोग कथित तौर पर भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त थे।
नोएडा : ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ पर रोक फैसले के खिलाफ वकीलों ने की हड़ताल
नोएडा (उप्र)। गौतम बुद्ध नगर जिले में ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ (मुख्तारनामा) पर रोक के विरोध में सेक्टर-33 स्थित निबंधन कार्यालय में बुधवार को बार एसोसिएशन नोएडा के सदस्य हड़ताल पर चले गए। इससे विभाग में रजिस्ट्री समेत दूसरे कार्य ठप रहे। वकीलों की हड़ताल की वजह से टोकन नंबर के आधार पर तय समय के तहत रजिस्ट्री की आस लेकर पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा। रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हुई।