- नैक मूल्यांकन के लिए नैक पियर टीम की विजिट का पहला दिन सम्पन्न
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के लिए आयी नैक पियर टीम की विजिट का पहला दिन सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के लिए तीन-दिवसीय दौरे पर आई नैक पियर टीम के चेयरमैन प्रोफेसर रमेश चंद्रा तथा मेंबर कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सुरेश आर एम है। टीम के अन्य सदस्य प्रोफेसर संजीव भानावत, प्रोफेसर सुभाष चंद्रा रॉय, प्रोफेसर स्वाति सेरेकर तथा प्रोफेसर वंदना पूनिया है। पियर टीम के विजिट की औपचारिक शुरुआत प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी अधिष्ठातागण तथा विश्विद्यालय की नैक टीम के क्राइटेरिया कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक से हुई। विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी के डायरेक्टर प्रोफेसर अजय सिंह ने पियर टीम का स्वागत किया। इसके बाद कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने छह सदस्यीय टीम के समक्ष अपना प्रेजेंटेशन किया जिसने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं शोध क्षेत्रों में प्रगति के बारे में नैक टीम को जानकारी दी गई।
इसके बाद नैक टीम ने वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान प्राणी विज्ञान, रक्षा अध्ययन, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायो टेक्नोलॉजी, भौतिक विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास अंग्रेजी, उर्दू, मास कम्युनिकेशन तथा संस्कृत विभाग में जाकर कर उनका मूल्यांकन किया। पहले दिन नैक टीम फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट फैकल्टी ऑफ कॉमर्स तथा विधि संकाय, राजनीति विज्ञान, प्राचीन इतिहास, हिंदी, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, ललित कला तथा संगीत विभाग जाकर प्रेजेंटेशन देखा और मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सुविधाओं का अवलोकन भी किया।
पूर्वांचल की संस्कृत से रूबरू हुई नैक पियर टीम
शाम को नैक पियर टीम के अभिनंदन में विश्विद्यालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। ललित कला एवं संगीत विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्वांचल की सभ्यता और संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति की गई। गृह विज्ञान की प्रो दिव्या रानी सिंह तथा संगीत विभाग के डॉ शुभांकर डे की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। समारोह के बाद पियर टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों से मुलाकात की और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए उनकी सराहना की।