गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:12 Minute, 3 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस सांसद का राहुल गांधी के साथ चलते वक्त हार्ट अटैक आया, मौत पंजाब में यात्रा रोकी गई

राहुल गांधी के साथ चलते वक्त हार्ट अटैक आया, पंजाब में यात्रा रोकी गई | Rahul  Gandhi Yatra Punjab LIVE Update; Amarinder Singh Raja Warring Partap Bajwa  Charanjit Channi | Congress Bharat

पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह का निधन हो गया। वह यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे थे। इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत फगवाड़ा के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी है। उन्हें हार्ट अटैक आया है। जिसके बाद राहुल गांधी ने फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा रोक दी है। यह यात्रा आज लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा से फगवाड़ा की तरफ जा रही थी। जिस दौरान यह घटना हो गई। करीब 8.45 पर उनकी तबियत बिगड़ी। जिसके बाद राहुल गांधी भी उनको देखने के लिए अस्पताल गए। चौधरी संतोख सिंह 76 साल के थे।

  • लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में 71वां मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन होगा।
  • दिल्ली ऑटो एक्सपो में आज से आम लोगों को एंट्री मिलेगी।
  • हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का विजयी आगाज:स्पेन को 2-0 से हराया…अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने दागे गोल।
  • दोस्तों की गर्लफ्रेंड्स को रोकने फ्लाइट में बम की अफवाह: पुणे से दिल्ली आई थीं लड़कियां, ब्रिटिश एयरवेज का ट्रेनी टिकटिंग एजेंट अरेस्ट ललित मोदी को दो हफ्ते में दो बार हुआ कोविड: अभी भी 24 घंटे ऑक्सीजन पर, लेकिन खतरे से बाहर।
  • मोदी ने शुरू की 2024 के आम चुनाव की तैयारी: सांसदों से PM ने कहा- ग्राउंडवर्क और सोशल मीडिया पर फोकस करें।
  • केरल के स्कूलों में अब सर-मैडम नहीं, सिर्फ टीचर: बाल आयोग ने कहा- शिक्षक शब्द भेदभाव खत्म करेगा, बच्चों का लगाव बढ़ेगा

अंजलि केस हादसा नहीं, हत्याकांड: कार सवार चारों आरोपियों ने शराब पी रखी थी, FSL रिपोर्ट में दावा; 11 पुलिसवाले सस्पेंड

दिल्ली के कंझावला केस में नया खुलासा हुआा है। अंजलि को कार से घसीटने वाली सभी आरोपी वारदात के समय शराब के नशे में धुत थे। ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट में इस बात का पता चला है। घटना के वक्त कार में 4 आरोपी थे। क्राइम सीन की रिपोर्ट भी FSL ने दिल्ली पुलिस को सौंप दी है। वहीं, इस केस में बड़ी कार्रवाई की गई है। 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद अब इस घटना में हत्या की धारा लगाई जाएगी।

हेट स्पीच पर कितनों को गिरफ्तार किया: दिल्ली पुलिस के ढुलमुल रवैये पर बरस पड़ा सुप्रीम कोर्ट, 2 हफ्ते में मांगी स्टेटस रिपोर्ट

दिल्ली धर्म संसद में नफरती बयान यानी हेट स्पीच मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को पुलिस पर बरस पड़ा। कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर सवालों की झड़ी लगा दी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि धर्म संसद 19 दिसंबर 2021 को हुई थी, इसके 5 महीने बाद FIR क्यों दर्ज की गई?

लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल अयोग्य करार, लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने हत्या के प्रयास के एक मामले में हाल में दोषी ठहराए गए लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को अयोग्य करार देने वाली अधिसूचना जारी की है। केंद्रशासित प्रदेश में एक अदालत ने फैजल को हत्या की कोशिश के मामले में सजा सुनाई थी।

राहुल, अमित शाह सहित कई नेताओं ने शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की

Press Trust of India: राहुल, अमित शाह सहित कई नेताओं ने शरद यादव को श्रद्धांजलि  अर्पित की

नई दिल्ली। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शीर्ष राजनीतिक नेतागण शुक्रवार को दिल्ली के छतरपुर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के आवास पर पहुंचे और समाजवादी दिग्गज के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। यादव 75 वर्ष के थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं।

प्रधानमंत्री ने विकासशील देशों को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति करने के लिए परियोजना की घोषणा की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक परियोजना की घोषणा की जिसके तहत भारत विकासशील देशों को प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय संकट की स्थिति में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति करेगा। मोदी ने इसके साथ ही इन देशों के लिए विकास समाधान की सुविधा की खातिर ‘उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। ‘‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’’ डिजिटल सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने ‘‘ग्लोबल साउथ सेंटर फॉर एक्सीलेंस’’ की स्थापना की योजना भी साझा की।

गाजीपुर में युवक ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या की, मामला दर्ज

गाजीपुर (उप्र)। गाजीपुर जिले के एक गांव में एक युवक ने अपनी मां की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के चक अब्दुल सत्तार गांव की है।

राजस्थान में ऐसा हल ढूंढा जाएगा, जो पार्टी को मजबूत करेगा: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की 16 जनवरी से प्रदेश में सभाओं और जनसंपर्क की शुरुआत करने की घोषणा की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में ऐसा समाधान ढूंढा जाएगा, जो संगठन के लिए फायदेमंद होगा और पार्टी को मजबूत करेगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस अध्‍यक्ष (खरगे), हमारे प्रभारी सुखजिंदर रंधावा जी और कई नेता कुछ हल ढूंढने में लगे हुए हैं। राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में जो एकता, अनुशासन और एकजुटता हमें देखने को मिली है, उससे मुझे विश्‍वास है कि कोई न कोई रास्‍ता निकाला जाएगा, जो संगठन के लिए फायदेमंद होगा, व्‍यक्तियों को छोड़िए।

हिमाचल की सुक्खू सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ओपीएस बहाल करने को मंजूरी दी

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी वादे को निभाते हुए शुक्रवार को मंत्रिमंडल की अपनी पहली बैठक में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली को मंजूरी दे दी। नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत कर्मचारियों और पेंशनधारियों सहित 1.36 लाख से अधिक कर्मचारी हैं।

जम्मू-कश्मीर में 10 जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने शुक्रवार को उन 10 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की, जहां पिछले 48 घंटों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों के लिए ‘‘उच्च खतरे’’ वाले जबकि बारामुला और गांदेरबल जिलों के लिए ‘‘मध्यम खतरे’’ के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।

सिस्टम’ अद्यतन होने से वेबसाइट, कॉल सेंटर सेवाएं 14 जनवरी को कुछ घंटों के लिए प्रभावित होंगी: इंडिगो

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो 14 जनवरी को अपनी तमाम प्रणालियों को अद्यतन करेगी और इससे उसकी वेबसाइट, ऐप और कॉल सेंटर की सेवाएं लगभग छह घंटे तक प्रभावित रहेंगी। ग्राहकों को शुक्रवार को भेजे गए एक सूचना में यह जानकारी दी गई है। इंडिगो के पास उसके बेड़े में 300 विमान शामिल हैं। कंपनी 102 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने वाली 1,600 से अधिक दैनिक उड़ानों का संचालन करती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होम-सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: राहुल-अक्षर को आराम, पृथ्वी शॉ की वापसी; टेस्ट टीम में सूर्या को मौका

राहुल-अक्षर को आराम, पृथ्वी शॉ की वापसी; टेस्ट टीम में सूर्या को मौका | New  Zealand tour of India 2022/23| team india announced kl rahul, axar patel  rested prithvi shaw comeback hardik

BCCI ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। टेस्ट सीरीज के बाद टीम को कंगारुओं से 3 वनडे भी खेलने हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!