न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- PM मोदी परमवीर चक्र से सम्मानित 21 सैनिकों के नाम पर 21 द्वीपों के नाम रखेंगे।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करेंगी।
- DGP कॉन्फ्रेंस में PM मोदी: बोले- पुराने कानून खत्म किए जाएं, पुलिस फोर्स को नई तकनीकों में ट्रेंड करें
- पहाड़ों पर बर्फीले तूफान का अलर्ट: अगले 24 घंटे में कश्मीर के 8 और हिमाचल के 4 जिलों में एवलांच की चेतावनी।
- श्रद्धा मर्डर केस-3000 पेज की चार्जशीट तैयार: 100 लोगों के बयान, इलेक्ट्रॉनिक-फोरेंसिक सबूत; इस महीने के अंत तक हो सकती है पेश।
- कुछ लोग BBC को SC से ऊपर मानते हैं: PM पर बनी डॉक्यूमेंट्री के लिए रिजिजू बोले- ये लोग किसी भी हद तक जा सकते है।
- जोशीमठ से विस्थापन जारी, 863 घरों में दरारें: 181 मकान अनसेफ, अब तक 242 परिवारों में 3.62 करोड़ की राहत राशि बंटी।
- असम CM पहले बोले-शाहरुख को नहीं जानता: फिर कहा- रात 2 बजे SRK का फोन आया था, पठान की स्क्रीनिंग को लेकर फिक्रमंद थे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी हिंदी में भी:CJI बोले- जल्द ही दूसरी भाषाओं में भी कोर्ट के फैसले मिलेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ की सराहना की है। CJI ने कहा था कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी हिंदी समेत देश की अन्य भाषाओं में मिलने लगेंगी। इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत अच्छा विचार है, जिससे खास तौर पर युवाओं समेत कई लोगों को मदद मिलेगी। शनिवार को मुंबई में काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा (BCMG) के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे CJI ने कोर्ट के फैसलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेट करने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में रहने वाले लोगों को उनकी भाषा में फैसलों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने पहले कहा था- कोर्ट पेपरलेस हो, यह मेरा मिशन है।
लखनऊ के ‘अनोखा मॉल’ से मुफ्त में कपड़े ले जा सकते हैं गरीब
लखनऊ। लखनऊ के रहीमनगर इलाके में एक मॉल (अनोखा मॉल) ऐसा भी है, जहां जरूरतमंद लोग बिना किसी झिझक के जा सकते हैं और अपने लिए ऊनी कपड़े ले सकते हैं, वो भी कोई भुगतान किए बगैर। शुभचिंतकों द्वारा दान किए गए ये कपड़े रिक्शा चालकों, मजदूरों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों और समाज के अन्य वंचित वर्गों को सर्दियों के महीनों में ठंड से लड़ने में मदद करते हैं।
कैलिफोर्निया में फायरिंग, 10 की मौत, चाइनीज न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुई घटना
अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार देर रात मास शूटिंग की घटना हुई। इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान रात साढ़े 3 बजे यह फायरिंग मोंटेरी पार्क इलाके में हुई। कुछ खबरों में कहा गया है कि 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 घायल हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- रामचरित मानस बकवास, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर भी तंज कसा
यूपी में समाजवादी पार्टी के MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है। मौर्य ने रविवार को कहा- कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते। यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। सरकार को रामचरित मानस के आपत्तिजनक अंश हटाना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए। मौर्य ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कि देश का दुर्भाग्य है कि धर्म के ठेकेदार ही धर्म को बेच रहे हैं।
हाथियों को प्रभावित क्षेत्रों से भगाने के लिए मधुमक्खियों की फौज बनाएगी मध्य प्रदेश सरकार
भोपाल। मानव-हाथी संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार अब प्रभावित क्षेत्रों में डिब्बों में मधुमक्खियां पालेगी और रहवासी इलाकों में आ रहे हाथियों के रास्ते में इन्हें रखेगी, जिनकी भिनभिनाती आवाज एवं डंक से डरकर हाथी मानव बस्तियों और खेतों में नहीं आएंगे। हाथी महुआ के फूलों को खा लेते हैं और इसके नशे में मस्त होकर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के रहवासी इलाकों में भटकते है। भगाए जाने या पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ लौटने से पहले वे तांडव मचाकर जान-माल को नुकसान पहुंचाते हैं।
पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें, पेट्रोलियम मंत्री बोले- घाटे से उबर चुके हैं तो कीमतें घटाएं
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की अपील की है। पुरी ने कुछ राज्यों के वैट नहीं घटाने पर भी निशाना साधा। पुरी ने कहा- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने के बावजूद केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 और मई 2022 में एक्साइज ड्यूटी कम की थी, लेकिन कुछ राज्य सरकारों ने वैट नहीं घटाया। इस वजह से उन राज्यों में अब भी तेल की कीमतें ज्यादा हैं। जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया।
बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ में मारपीट, कबड्डी खिलाड़ी को लोहे की रॉड से पीटा, लात-घूसे चले; पुलिस मूक दर्शक बनी रही
बस्ती, (यूपी) । बस्ती के अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ में जमकर मारपीट हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पर कबड्डी के खिलाड़ी और दर्शकों के बीच में जमकर लात-घूसे चले। दर्शकों ने खिलाड़ी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे एक खिलाड़ी का सिर फट गया। जिसके बाद खिलाड़ी के साथी आ गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। करीब आधे घंटे तक स्टेडियम में मारपीट होती रही, पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तमाशबीन बनी रही।
यूपी में ‘मिशन 80’ के लिए भाजपा की बड़ी बैठक:निकाय से लेकर लोकसभा का ब्लूप्रिंट होगा तैयार
लखनऊ। लखनऊ में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बड़ी बैठक हो रही है। इसमें निकाय चुनाव से लेकर 2022 के चुनाव की तैयारियों के ब्लूप्रिंट पर मंथन हुआ। सीएम योगी ने कहा, “UP में दोबारा बीजेपी की सरकार बनी। उपचुनाव में भी जीत हासिल की। बीजेपी विजेता की तरह काम करना जानती है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश फिर हार का स्वाद चखने वाले हैं। उधर, अखिलेश ने भूपेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इस बार हो सकता है कि भाजपा 80 सीटें हार जाए। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेशभर से 700 पदाधिकारी आए हैं। दिनभर की बैठक में कमजोर बूथ को मजबूत करने पर बात हुई है। पिछली बार जो लोकसभा सीटें हारी थीं, उनको कैसे मजबूत किया जाए। इसके लिए प्लानिंग हुई।
चलती ट्रेन के AC फर्स्ट कोच में महिला से गैंगरेप:केबिन लॉक कर TTE ने की वारदात, गिरफ्तार
प्रयागराज। लिंक एक्सप्रेस में महिला के साथ गैंगरेप की बड़ी घटना हुई है। घटना राजघाट से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच की है। फर्स्ट एसी के केबिन में टीटीई ने अपने एक साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया। महिला की शिकायत पर जीआरपी ने टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। महिला अपने 2 साल के बच्चे के साथ प्रयागराज में एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी। घटना 16 जनवरी की है। लेकिन महिला ने 5 दिन बाद 21 जनवरी को जीआरपी थाना चंदौसी में मुकदमा दर्ज कराया। इससे पहले पीड़िता ने 20 जनवरी की शाम रेलवे के कस्टमर केयर नंबर 139 पर शिकायत भी दर्ज कराई। शनिवार की शाम एसपी जीआरपी मुरादाबाद अपर्णा गुप्ता रेलवे स्टेशन पहुंचीं और महिला के बयान लिए। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
कांग्रेस राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी: जयराम रमेश
सांबा/जम्मू। जम्मू के बाहरी इलाके में दो बम विस्फोटों में नौ लोगों के घायल होने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यात्रा बृहस्पतिवार शाम पंजाब होते हुए जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में दाखिल हुई थी। शनिवार को एक दिन के विराम के बाद यात्रा रविवार को हीरानगर से शुरू हुई और 23 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी। यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।
रीजीजू ने नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में पूर्व न्यायाधीश के साक्षात्कार को साझा किया
नई दिल्ली। कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने रविवार को उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के विचारों का समर्थन करने की कोशिश की, जिन्होंने कहा था कि उच्चतम न्यायालय ने खुद न्यायाधीशों की नियुक्ति का फैसला कर संविधान का ‘‘अपहरण’’ किया है।
हालिया समय में उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर सरकार और न्यायपालिका के बीच टकराव बढ़ा है। रीजीजू ने दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर एस सोढ़ी (सेवानिवृत्त) के एक साक्षात्कार का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह ‘‘एक न्यायाधीश की आवाज’’ है और अधिकांश लोगों के इसी तरह के समझदारीपूर्ण ‘विचार’’ हैं।
जम्मू-कश्मीर: एनआईए ने नरवाल में विस्फोट स्थल का दौरा किया
जम्मू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक विशेष दल ने यहां हुए दो विस्फोटों के स्थल का रविवार को निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि जम्मू शहर के बाहरी हिस्से के एक व्यस्त इलाके में शनिवार को दो विस्फोट हुए, जिनमें नौ लोग घायल हो गए।
मोदी सरकार के नौ साल में प्रति भारतीय कर्ज 2.53 गुना बढ़ा: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश में कर्ज, बेरोजगारी और असमानता बढ़ी है तथा पिछले नौ साल में प्रत्येक भारतीय पर कर्ज 2.53 गुना बढ़ गया है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि ‘‘मोदीनॉमिक्स’’ के कारण सरकार के कर्ज में भारी वृद्धि ने आम लोगों को कुचल दिया है क्योंकि 2014 से प्रति भारतीय कर्ज 43,124 रुपये से बढ़कर 1,09,373 रुपये हो गया है।
भारत पुरुष हॉकी विश्व कप के क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड से हार कर बाहर हुआ
भुवनेश्वर। भारत एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मैच के पेनल्टी शूटआउट में 4-5 से हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गया। नियमित समय में यह मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा था। विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारतीय टीम लगभग 15000 घरेलू समर्थकों के सामने अपने स्तर के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और शुरुआती हाफ में एक समय 2-0 की बढ़त हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड को वापसी का मौका दे दिया।