न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- रामदेव बोले- कोरोना के बाद भारत में कैंसर मरीज बढ़े: कहा- लोगों ने आंखों की रोशनी खोई; सुनने में परेशानी भी बढ़ी।
- अरुणाचल पर भारत के समर्थन में अमेरिका:सीनेट में राज्य को भारत का अभिन्न अंग बताने वाला बिल पेश, चीन को बताया खतरा।
- अंपायर के 3 विवादित फैसले, इनमें विराट का विकेट भी:100वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए पुजारा; देखें दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स।
- बुल्गारिया में ट्रक में मिले 18 अफगान नागरिकों के शव: इनमें 7 साल का बच्चा भी; तस्करी कर लाते समय भूख-प्यास, दम घुटने से मौत।
- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 दिन के दौरे पर कर्नाटक जाएंगे।
- शराब नीति मामले में CBI मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी।
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन।
- न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन।
PAK डिफेंस मिनिस्टर बोले- हम दिवालिया हुए, नौकरशाही और नेताओं को जिम्मेदार ठहराया
पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचने के लिए IMF से लोन की जरूरत है। इस बीच यहां के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि अब IMF भी हमारी मदद नहीं कर सकता। आसिफ ने कहा कि सरकारी जमीन पर महंगे गोल्फ क्लब बनाए गए हैं। अगर इनमें से दो को भी बेच दिया जाए तो पाकिस्तान का एक-चौथाई कर्ज कम हो जाएगा।
निक्की यादव हत्या मामले में साहिल गहलोत के पिता, चार अन्य गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने निक्की यादव की हत्या मामले में साहिल गहलोत (24) के पिता, उसके दो रिश्तेदार और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यादव से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गहलोत के परिवार को उसकी निक्की यादव के साथ शादी के बारे में जानकारी थी लेकिन वे इसके खिलाफ थे।
झुलसे शव मिलने के मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि भिवानी जिले में दो झुलसे हुए शव मिलने के मामले में जो कोई भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित घाटमीका गांव निवासी नासिर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) का बुधवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और बृहस्पतिवार सुबह हरियाणा के भिवानी स्थित लोहारू में एक जली हुई कार से उनके झुलसे हुए शव बरामद किये गये थे।
प्रसारकों ने नए टैरिफ आदेश को लेकर केबल ऑपरेटर के सिग्नल बंद किये
नई दिल्ली। डिज्नी स्टार, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया लिमिटेड सहित प्रमुख प्रसारकों ने उन केबल ऑपरेटर को सिग्नल उपलब्ध कराना बंद कर दिया है, जिन्होंने ‘नए टैरिफ आदेश’ (एनटीओ) के तहत बढ़ी हुई कीमतों के साथ नए समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। वहीं, डिजिटल केबल टेलीविजन कंपनियों की शीर्ष संस्था ‘ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन’ (एआईडीसीएफ) ने कहा कि उन्होंने समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है क्योंकि इससे उनकी लागत 25 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी हो जाएगी और उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
जीएसटी परिषद ने न्यायाधिकरण स्थापित करने पर जीओएम की रिपोर्ट स्वीकार की
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि जीएसटी परिषद ने अपीलीय न्यायाधिकरण (जीएसटीएटी) पर कुछ बदलावों के साथ मंत्रिसमूह (जीओएम) की रिपोर्ट स्वीकार कर ली है और अंतिम मसौदा संशोधन राज्य के वित्त मंत्रियों को उनकी टिप्पणियों के लिए भेजा जाएगा।
जीएसटीएटी पर जीओएम का गठन हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में पिछले साल जुलाई में किया गया था।
तरल गुड़ पर जीएसटी घटाया गया, आईटीआर भरने में देरी पर विलंब शुल्क होगा युक्तिसंगत
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद ने शनिवार को तरल गुड़, पेंसिल शार्पनर और चुनिंदा ट्रैकिंग उपकरणों पर जीएसटी दर में कटौती के साथ ही सालाना रिटर्न भरने में देरी पर लगने वाले विलंब शुल्क को युक्तिसंगत करने का भी फैसला किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां आयोजित जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक खत्म होने के बाद संवाददाताओं को इन अहम फैसलों की जानकारी दी।
उप राज्यपाल ने 22 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक बुलाने, महापौर चुनाव कराने की मंजूरी दी
नई दिल्ली। दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने 22 फरवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन की बैठक बुलाने और महापौर चुनाव कराने के लिए मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी। इससे कुछ घंटे पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिफारिश की थी कि 22 फरवरी को महापौर का चुनाव कराया जाए।
राजग सरकार में आतंकवाद, उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद से होने वाली हिंसा की घटनाओं में 80% कमी आई: शाह
नागपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार में कश्मीर में आतंकवाद, उत्तर पूर्व में उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद से हिंसा की घटनाओं में 80 प्रतिशत की कमी देखी गयी है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच भारत को दुनिया के शीर्ष पर देखने की है।
दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर वायुसेना का विमान ग्वालियर पहुंचा
ग्वालियर (मप्र)। दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान शनिवार सुबह मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचा। यहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) ले जाकर अलग-अलग बाड़ों में छोड़ा जाएगा। वायुसेना का विमान चीतों को लेकर सुबह करीब दस बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरा। 12 चीतों का यह दूसरा जत्था केएनपी ले जाया जा रहा है इनमें सात नर और पांच मादा चीते शामिल हैं। इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केएनपी में एक समारोह में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों के पहले जत्थे को बाड़ों में छोड़ा था।
आर्थिक दबदबे और तकनीकी क्षेत्र में प्रगति से स्पेन में भारत के प्रति जिज्ञासा बढ़ी : ईएफई प्रमुख
नई दिल्ली। स्पेन की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी ईएफई की प्रमुख गैब्रिएला कैनस ने कहा कि विश्व में भारत के बढ़ते आर्थिक दबदबे और प्रौद्योगिकी एवं शिक्षा में इसकी प्रगति को यूरोप में सराहना की नजर से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस वजह से स्पैनिश मीडिया में भारत के प्रति जिज्ञासा बढ़ने के साथ कवरेज में भी वृद्धि हुई है। कैनस ने मंगलवार को कहा कि भारत को पहले रुढ़िवादी नजरिए से देखा जाता था, लेकिन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत ने जो प्रगति की है, उसको लेकर हाल में स्पेन में उसके बारे में रुचि बढ़ी है।