न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- BJP कर्नाटक में 20 दिन के लिए ‘विजय संकल्प यात्रा’ शुरू करेगी।
- भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का पहला दिन।
- तेलंगाना में समय से पहले चुनाव की आशंका: KCR कर सकते हैं सिफारिश, नड्डा के घर शाह समेत बड़े नेताओं ने 4 घंटे बैठक की।
- हाय-तौबा न करें, गाड़ी पलट भी सकती है’: उमेश हत्याकांड पर UP सरकार के मंत्री की चेतावनी; CAA प्रोटेस्ट में बिरयानी बांटने वाले की है क्रेटा।
- 7 आतंकियों को फांसी और 1 को उम्रकैद: भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट केस में लखनऊ की NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला।
- भारत के भगोड़े रेपिस्ट नित्यानंद की दूत UN में: इकोनॉमिक डिस्कशन का हिस्सा बनी; US के नजदीक आईलैंड खरीद चुका है ये क्रिमिनल।
- मोस्ट वांटेड सरफराज इंदौर से अरेस्ट: मेडिकल स्टोर चलाता था; तालिबान से ट्रेनिंग ली थी; हॉन्गकॉन्ग में 12 साल रहा, 5 शादियां कीं।
- पहली बार सामने आईं जेलेंस्की के बंकर की तस्वीरें: परिवार की फोटो के सामने रणनीति बनाते हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति, कम रोशनी के चलते नजर कमजोर हुई।
झूठे, निराधार आरोपों में मेरे खिलाफ रची गई साजिश: सिसोदिया ने त्यागपत्र में दावा किया
नई दिल्ली। आप नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली मंत्रिमंडल से दिए गए अपने इस्तीफे में आरोप लगाया कि ‘झूठे और निराधार’ आरोपों पर उनके खिलाफ साजिश रची गई है तथा सच सामने आएगा। तीन पन्नों के बिना तारीख वाले पत्र पर उपमुख्यमंत्री के कार्यालय की मुहर लगी है।
भारत में 122 साल में सबसे गर्म रहा फरवरी का महीना: आईएमडी
नई दिल्ली। भारत में 1877 के बाद से इस साल फरवरी का महीना सबसे गर्म रहा और औसत अधिकतम तापमान 29.54 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने इसे ‘ग्लोबल वार्मिंग’ से जोड़ते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है, जबकि दक्षिणी प्रायद्वीप और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के कठोर मौसम की स्थिति से बचने की संभावना है।
मुकेश अंबानी परिवार को विदेश में भी Z+ सिक्योरिटी, SC ने कहा- खर्च खुद देना होगा
उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को भारत के साथ विदेशों भी Z+ सिक्योरिटी दी जाएगी। अब तक इस सुरक्षा का खर्चा केंद्रीय गृह मंत्रालय उठाता था, लेकिन अब अंबानी परिवार उठाएगा। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। पिछले महीने ही अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी।
कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाला ढेर, अवंतीपोरा में 2 आतंकी मारे गए, एक जवान शहीद
पुलवामा में आतंकियों ने रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की थी। अक्टूबर 2022 के बाद ये कश्मीर घाटी की पहली टारगेट किलिंग थी। इसके बाद अवंतीपोरा के पडगामपोरा में सेना और आतंकियों के बीच सोमवार देर रात एनकाउंटर शुरू हुआ, जो मंगलवार दोपहर तक चला।
महाराष्ट्र विधानसभा में प्याज पर हंगामा, 2 रुपए किलो में प्याज बेचने को मजबूर किसान
एशिया के सबसे बड़े प्याज बाजार नासिक में किसानों को इसे 2 से 4 रुपए प्रति किलो में बेचना पड़ रहा है। जबकि देश के खुदरा बाजारों में प्याज 15 से 25 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। इस वजह से महाराष्ट्र के किसानों को फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर NCP विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा में विरोध दर्ज कराया। विधायक गले में प्याज की माला और सिर पर प्याज की टोकरी लेकर सदन में पहुंचे। ऑल इंडिया वेजिटेबल ग्रोवर एसोसिएशन के मुताबिक,12 से अधिक देशों में प्याज संकट है। केंद्र इन देशों में निर्यात के लिए जरूरी कदम उठाए।
क्या शिंदे गुट का सदन में पार्टी के अनुशासन का पालन नहीं करना अयोग्य के दायरे में आता है: न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े से सवाल किया कि क्या महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में गठबंधन को जारी रखने की शिवसेना पार्टी की इच्छा के खिलाफ जाने का कदम ऐसी अनुशासनहीनता है, जिसके कारण उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता है।
शिंदे गुट ने अपने रुख का बचाव करते हुए कहा कि विधायक दल मूल राजनीतिक दल का एक अभिन्न अंग है। उसने कहा कि पार्टी द्वारा पिछले साल जून में दो व्हिप नियुक्त किए गए थे और उसने उस व्हिप की बात का पालन किया, जिसने कहा था कि वह राज्य में गठबंधन जारी नहीं रखना चाहता है।
चीन के विदेश मंत्री भारत में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे, जयशंकर से वार्ता की संभावना
बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री चिन गांग इस सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे और दो मार्च को जी-20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। दौरे के दौरान वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं। पिछले साल दिसंबर में विदेश मंत्री और ‘स्टेट काउंसलर’ वांग यी की जगह लेने के बाद चिन की यह पहली भारत यात्रा होगी। वर्ष 2019 में सीमा प्रबंधन तंत्र के विषय पर विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता में शामिल होने के लिए वांग यी ने नयी दिल्ली की यात्रा की थी। वांग और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल विशेष प्रतिनिधि थे।
सिसोदिया, जैन का कैबिनेट से इस्तीफा, गहलोत, आनंद को सौंपी जा सकती है विभागों की जिम्मेदारी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सहयोगियों और मंत्रियों मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन ने उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया और जैन दोनों जेल में बंद हैं।
आबकारी नीति मामला: न्यायालय का मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इंकार
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से मंगलवार को इंकार कर दिया। सिसोदिया वर्तमान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने कहा, ‘‘हम मौजूदा स्थिति में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों को उच्चतम न्यायालय से नहीं मिली राहत
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में सक्रिय रियल एस्टेट कंपनियों को बड़ा झटका देते हुए सात नवंबर के अपने आदेश को निरस्त करने से इनकार कर दिया। उच्चतम न्यायालय ने सात नवंबर, 2022 को बिल्डरों को पट्टे पर दी गई जमीन के बकाया भुगतान पर आठ प्रतिशत की ही अधिकतम दर से ब्याज वसूलने की सीमा हटा दी थी।
मप्र: मुरैना में रेल की पटरियों पर पांच लोगों के शव मिले
मुरैना (मप्र)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार को तीन किलोमीटर के दायरे में रेल की पटरियों के किनारे पांच लोगों के शव मिले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये शव जिले में शिकारपुरा रेलवे क्रॉसिंग, तुस्सीपुरा और उत्तमपुरा इलाके के पास मिले हैं।