न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- दिल्ली में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भोपाल में ‘धर्म-धम्म सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगी।
- राज्यों में उपचुनाव के रिजल्ट: 6 में से 3 सीटें कांग्रेस जीती, 28 साल बाद BJP महाराष्ट्र की कस्बापेठ सीट हारी।
- बॉम्बे HC ने कहा-सिर्फ धर्म अलग होना लव जिहाद नहीं: फरियादी का आरोप- एक्स गर्लफ्रेंड ने खतना करवा दिया, इस्लाम अपनाने का दबाव डाला।
- JNU में हिंसा करने पर एडमिशन रद्द हो सकता है: नए नियमों में 17 अपराधों के लिए सजा, विरोध प्रदर्शन पर 20 हजार जुर्माना।
- बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री के भाई गिरफ्तार: दलित परिवार के शादी समारोह में की थी फायरिंग; कोर्ट ने दी जमानत।
- G20 के फॉरेन मिनिस्टर्स की मीटिंग: PM मोदी बोले- ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए अमीर देश जिम्मेदार, खामियाजा गरीब देश भुगत रहे।
- नासा का स्पेस-X क्रू-6 मिशन लॉन्च हुआ: फॉल्कन 9 रॉकेट में 4 एस्ट्रोनॉट्स ने उड़ान भरी, 6 महीने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहेंगे।
त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा को फिर बहुमत:मेघालय में फिर साथ आई BJP-NPP
पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं। त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा को फिर से बहुमत मिला है। नगालैंड में भाजपा गठबंधन को 37 और त्रिपुरा में 33 सीटें मिली हैं। मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। NPP के खाते में अभी 26 सीटें आई हैं, जो बहुमत से 4 सीट कम हैं। ऐसे में भाजपा और NPP फिर एक बार साथ आई हैं। चुनाव से पहले भाजपा से गठबंधन तोड़ने वाले कॉनराड संगमा ने फोन करके गृह मंत्री अमित शाह को फोन करके सरकार बनाने में मदद मांगी। इसकी पुष्टि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके की थी। भाजपा ने संगमा को समर्थन देने का ऐलान किया तो, उन्होंने ट्वीट करके भाजपा को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- हम मेघालय की सेवा के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
मोदी विश्व के सभी नेताओं में सबसे चहेते: इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी
नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘दुनियाभर में सबसे चहेते नेता’ के रूप में संबोधित किया। मेलोनी रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में संबंधों को और घनिष्ठ करने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। उनके साथ उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया हुआ है।
जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में संयुक्त विज्ञप्ति जारी करने पर सहमति नहीं बनी
नई दिल्ली। जी-20 के विदेश मंत्रियों की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यूक्रेन संघर्ष को लेकर मतभेदों के कारण संयुक्त वक्तव्य जारी नहीं किया जा सका जबकि मेजबान देश भारत ने आम-सहमति बनाने के लिए सतत प्रयास किये। भारत की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्षता सारांश और परिणाम दस्तावेज स्वीकार किये गये।
सागरदिघी उपचुनाव:कांग्रेस-माकपा और भाजपा के बीच अनैतिक गठबंधन था: ममता बनर्जी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को सागरदिघी विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को अनैति बताते हुए आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अलावा कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा के साथ समझौता किया था। बनर्जी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव ‘‘आम लोगों के समर्थन से’’ अकेले लड़ेगी।
उमेश पाल हत्या मामले में अतीक के एक और करीबी का मकान जमींदोज
प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने गैंगस्टर अतीक अहमद के एक और करीबी व्यक्ति पर बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से उसका मकान जमींदोज कर दिया। गन हाउस चलाने वाले सफदर अली के धूमनगंज थाना अंतर्गत राजरूपपुर के 60 फुट रोड स्थित दो मंजिला मकान को गिराने के लिए बृहस्पतिवार को सुबह करीब 12 बजे चार बुलडोजर और एक पोकलैंड मशीन सफदर के मकान पर पहुंची और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच दोपहर डेढ़ बजे के आसपास मकान गिराने की कार्रवाई शुरू हुई। सफदर अली का मकान गिराने के लिए तीन बुलडोजर लगाये गये, लेकिन मकान गिराने में बुलडोजर के विफल रहने पर पोकलैंड मशीन लगाई गई जिसने चार बजे तक मकान को जमींदोज कर दिया। दो दिनों में ध्वस्तीकरण की यह दूसरी कार्रवाई है। बुधवार को अतीक के करीबी जफर अहमद का मकान गिराया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को जफर अहमद के मकान से एक बंदूक बरामद हुई थी जिसे कथित तौर पर अली की दुकान से खरीदा गया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि सफदर अली का मकान अवैध ढंग से बनाया गया था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पूर्व सफदर अली के मकान से सभी घरेलू सामानों को निकाल कर पड़ोस में खाली पड़े स्थान पर रख दिया गया।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पूर्व सफदर अली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मकान मेरा नहीं है, बल्कि मेरे बेटे के नाम पर है जिसने अपनी मेहनत की कमाई से इसे बनवाया है। हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया।’’ माफिया अतीक अहमद से किसी तरह के संबंध की संभावना नकारते हुए सफदर अली ने कहा, ‘‘मैं अतीक अहमद को नहीं जानता। जिन लोगों से मेरी निजी दुश्मनी है, उन्होंने पुलिस को अतीक का नाम लेकर मुझे निशाना बनाया है।’’ उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि उनकी सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिला देगी। सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड का एक अभियुक्त अरबाज मारा गया।
विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया
नई दिल्ली। विपक्षी दलों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के फैसले का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन का मार्ग प्रश्स्त होगा। उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने बृहस्पतिवार को फैसला सुनाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की सलाह पर की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे।
हाथरस कांड के चारों आरोपी रेप केस में बरी, कोर्ट ने एक को गैर इरादतन हत्या का दोषी माना
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप केस में ढाई साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया। अदालत ने 4 में से 3 आरोपियों को बरी कर दिया। वहीं एक आरोपी को गैर इरादतन हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। चारों में से किसी पर भी गैंगरेप का आरोप सिद्ध नहीं हुआ।
उपचुनावों के नतीजे उत्साजनक, पूर्वोत्तर के चुनाव परिणाम निराशाजनक: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कुछ राज्यों के विधानसभा उप चुनावों में मिली जीत को उत्साहजनक करार देते हुए बृहस्पतिवार कहा कि पूर्वोत्तर के तीन प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के नतीजे निराशाजनक रहे हैं जिसके कारणों पर वह विचार करेगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस त्रिपुरा में वाम दलों के साथ वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की उम्मीद कर रही थी और मेघालय में भविष्य को देखते हुए टिकट दिए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी केस में एक्सपर्ट कमेटी बनाई, नंदन नीलेकणी समेत 6 मेंबर जांच करेंगे
अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। 6 सदस्यों की कमेटी के हेड रिटायर्ड जज एएम सप्रे होंगे। कमेटी में जस्टिस जेपी देवधर, ओपी भट, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन भी शामिल हैं। नंदन नीलेकणि इंफोसिस के को-फाउंडर हैं।