गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:12 Minute, 46 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

  • दिल्ली में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भोपाल में ‘धर्म-धम्म सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगी।
  • राज्यों में उपचुनाव के रिजल्ट: 6 में से 3 सीटें कांग्रेस जीती, 28 साल बाद BJP महाराष्ट्र की कस्बापेठ सीट हारी।
  • बॉम्बे HC ने कहा-सिर्फ धर्म अलग होना लव जिहाद नहीं: फरियादी का आरोप- एक्स गर्लफ्रेंड ने खतना करवा दिया, इस्लाम अपनाने का दबाव डाला।
  • JNU में हिंसा करने पर एडमिशन रद्द हो सकता है: नए नियमों में 17 अपराधों के लिए सजा, विरोध प्रदर्शन पर 20 हजार जुर्माना।
  • बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री के भाई गिरफ्तार: दलित परिवार के शादी समारोह में की थी फायरिंग; कोर्ट ने दी जमानत।
  • G20 के फॉरेन मिनिस्टर्स की मीटिंग: PM मोदी बोले- ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए अमीर देश जिम्मेदार, खामियाजा गरीब देश भुगत रहे।
  • नासा का स्पेस-X क्रू-6 मिशन लॉन्च हुआ: फॉल्कन 9 रॉकेट में 4 एस्ट्रोनॉट्स ने उड़ान भरी, 6 महीने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहेंगे।

त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा को फिर बहुमत:मेघालय में फिर साथ आई BJP-NPP

Election Results: Assembly Elections 2023 Vote Counting Resullt BJP Retains  Nagaland, Tripura Hung Verdict In Meghalaya 10 Points So Far - त्रिपुरा- नागालैंड में फिर खिला कमल, मेघालय में BJP के साथ सरकार

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं। त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा को फिर से बहुमत मिला है। नगालैंड में भाजपा गठबंधन को 37 और त्रिपुरा में 33 सीटें मिली हैं। मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। NPP के खाते में अभी 26 सीटें आई हैं, जो बहुमत से 4 सीट कम हैं। ऐसे में भाजपा और NPP फिर एक बार साथ आई हैं। चुनाव से पहले भाजपा से गठबंधन तोड़ने वाले कॉनराड संगमा ने फोन करके गृह मंत्री अमित शाह को फोन करके सरकार बनाने में मदद मांगी। इसकी पुष्टि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके की थी। भाजपा ने संगमा को समर्थन देने का ऐलान किया तो, उन्होंने ट्वीट करके भाजपा को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- हम मेघालय की सेवा के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

मोदी विश्व के सभी नेताओं में सबसे चहेते: इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी

नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘दुनियाभर में सबसे चहेते नेता’ के रूप में संबोधित किया। मेलोनी रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में संबंधों को और घनिष्ठ करने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। उनके साथ उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया हुआ है।

जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में संयुक्त विज्ञप्ति जारी करने पर सहमति नहीं बनी

नई दिल्ली। जी-20 के विदेश मंत्रियों की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यूक्रेन संघर्ष को लेकर मतभेदों के कारण संयुक्त वक्तव्य जारी नहीं किया जा सका जबकि मेजबान देश भारत ने आम-सहमति बनाने के लिए सतत प्रयास किये। भारत की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्षता सारांश और परिणाम दस्तावेज स्वीकार किये गये।

सागरदिघी उपचुनाव:कांग्रेस-माकपा और भाजपा के बीच अनैतिक गठबंधन था: ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को सागरदिघी विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को अनैति बताते हुए आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अलावा कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा के साथ समझौता किया था। बनर्जी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव ‘‘आम लोगों के समर्थन से’’ अकेले लड़ेगी।

उमेश पाल हत्या मामले में अतीक के एक और करीबी का मकान जमींदोज

Uttar Pradesh: उमेश पाल हत्या मामले में अतीक के एक और करीबी का मकान जमींदोज  - डाइनामाइट न्यूज़

प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने गैंगस्टर अतीक अहमद के एक और करीबी व्यक्ति पर बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से उसका मकान जमींदोज कर दिया। गन हाउस चलाने वाले सफदर अली के धूमनगंज थाना अंतर्गत राजरूपपुर के 60 फुट रोड स्थित दो मंजिला मकान को गिराने के लिए बृहस्पतिवार को सुबह करीब 12 बजे चार बुलडोजर और एक पोकलैंड मशीन सफदर के मकान पर पहुंची और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच दोपहर डेढ़ बजे के आसपास मकान गिराने की कार्रवाई शुरू हुई। सफदर अली का मकान गिराने के लिए तीन बुलडोजर लगाये गये, लेकिन मकान गिराने में बुलडोजर के विफल रहने पर पोकलैंड मशीन लगाई गई जिसने चार बजे तक मकान को जमींदोज कर दिया। दो दिनों में ध्वस्तीकरण की यह दूसरी कार्रवाई है। बुधवार को अतीक के करीबी जफर अहमद का मकान गिराया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को जफर अहमद के मकान से एक बंदूक बरामद हुई थी जिसे कथित तौर पर अली की दुकान से खरीदा गया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि सफदर अली का मकान अवैध ढंग से बनाया गया था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पूर्व सफदर अली के मकान से सभी घरेलू सामानों को निकाल कर पड़ोस में खाली पड़े स्थान पर रख दिया गया।

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पूर्व सफदर अली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मकान मेरा नहीं है, बल्कि मेरे बेटे के नाम पर है जिसने अपनी मेहनत की कमाई से इसे बनवाया है। हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया।’’ माफिया अतीक अहमद से किसी तरह के संबंध की संभावना नकारते हुए सफदर अली ने कहा, ‘‘मैं अतीक अहमद को नहीं जानता। जिन लोगों से मेरी निजी दुश्मनी है, उन्होंने पुलिस को अतीक का नाम लेकर मुझे निशाना बनाया है।’’ उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि उनकी सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिला देगी। सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड का एक अभियुक्त अरबाज मारा गया।

विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया

नई दिल्ली। विपक्षी दलों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के फैसले का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन का मार्ग प्रश्स्त होगा। उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने बृहस्पतिवार को फैसला सुनाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की सलाह पर की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे।

हाथरस कांड के चारों आरोपी रेप केस में बरी, कोर्ट ने एक को गैर इरादतन हत्या का दोषी माना

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप केस में ढाई साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया। अदालत ने 4 में से 3 आरोपियों को बरी कर दिया। वहीं एक आरोपी को गैर इरादतन हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। चारों में से किसी पर भी गैंगरेप का आरोप सिद्ध नहीं हुआ।

उपचुनावों के नतीजे उत्साजनक, पूर्वोत्तर के चुनाव परिणाम निराशाजनक: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कुछ राज्यों के विधानसभा उप चुनावों में मिली जीत को उत्साहजनक करार देते हुए बृहस्पतिवार कहा कि पूर्वोत्तर के तीन प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के नतीजे निराशाजनक रहे हैं जिसके कारणों पर वह विचार करेगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस त्रिपुरा में वाम दलों के साथ वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की उम्मीद कर रही थी और मेघालय में भविष्य को देखते हुए टिकट दिए गए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी केस में एक्सपर्ट कमेटी बनाई, नंदन नीलेकणी समेत 6 मेंबर जांच करेंगे

हिंडनबर्ग-अडानी मामला: केवी कामथ... नंदन नीलेकणि समेत 6 सदस्यीय जांच कमेटी  में कौन-कौन शामिल? - Hindenburg Adani case Who all are included in the 6  member inquiry committee know ...

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। 6 सदस्यों की कमेटी के हेड रिटायर्ड जज एएम सप्रे होंगे। कमेटी में जस्टिस जेपी देवधर, ओपी भट, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन भी शामिल हैं। नंदन नीलेकणि इंफोसिस के को-फाउंडर हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!