न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- PM मोदी नगालैंड और मेघालय में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
- WPL में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच मुंबई में मुकाबला।
- सैनिक, उनके परिवार चीनी मोबाइल इस्तेमाल न करें: खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया, एडवाइजरी जारी की।
- मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक जेल: शराब नीति केस में CBI ने कस्टडी नहीं मांगी, कहा- 15 दिन बाद जरूरत पड़ सकती है।
- पहली बार INS विक्रांत पर नौसेना कमांडरों की कॉन्फ्रेंस: राजनाथ बोले- भविष्य के टकरावों का अनुमान नहीं लगा सकते, समुद्र तटों की निगरानी जरूरी।
- नवाजुद्दीन बोले- मेरे बच्चे 45 दिन से बंधक: कहा- एक्स वाइफ को हर महीने ₹10 लाख देता हूं, वह ब्लैकमेल कर रही।
- नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ीं: एयर फोर्स के रिजर्व पायलट्स का ट्रेनिंग से इनकार; PM के ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स का विरोध बढ़ा।
- PM मोदी नगालैंड और मेघालय में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
- WPL में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच मुंबई में मुकाबला।
दिल्ली आबकारी मामला : अदालत ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए जेल भेजा
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत से कहा कि उसे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया की हिरासत की अब जरूरत नहीं है।
हैदराबाद में शूटिंग के दौरान अमिताभ जख्मी हुए, कहा- मूवमेंट और सांस लेने में भी दिक्कत
अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। अपने ब्लॉग पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों की मांसपेशी फट गई। जिससे उन्हें हिलने-डुलने और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
राबड़ी से CBI ने 4 घंटे पूछताछ की, बेटे तेजस्वी बोले- CBI आवास पर ही दफ्तर खोल ले
पटना। लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया है। चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य आरोपी हैं। 15 मार्च को कोर्ट में राबड़ी, लालू और मीसा को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में अभी जेल से बाहर हैं। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जमानत मिली थी। इस समय लालू दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर हैं।
9 साल में दोगुनी हुई प्रति व्यक्ति आय, 2014-15 में ये 86.65 हजार थी, अब 1.72 लाख हुई
मोदी सरकार के सत्ता में आने के 9 साल बाद देश में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक, 2014-15 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 86,647 रुपए सालाना थी। यह 2022-23 में दोगुनी होकर 1 लाख 72 हजार रुपए हो गई है।
चीन के नागरिक ने अडाणी समूह की गतिविधियों में संदिग्ध भूमिका निभाई: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि अडाणी समूह की कारोबारी गतिविधियों में चीन के एक नागरिक ने संदिग्ध भूमिका निभाई है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार को कोई चिंता नहीं कि अडाणी परिवार महत्वपूर्ण रक्षा अनुबंधों में एक चीनी नागरिक को शामिल कर सकता है।
भाजपा की विचारधारा के केंद्र में ‘कायरता’ है : राहुल ने लंदन में कहा
लंदन। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक बार फिर से प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सत्तारूढ़ दल ‘‘नफरत और हिंसा की विचारधारा’’ का अनुसरण कर रहा है और उसकी विचारधारा के केंद्र में ‘‘कायरता’’ है। राहुल ने रविवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) की ब्रिटेन इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा एक साक्षात्कार में दिये गए बयान का जिक्र करते हुए यह कहा।
माणिक साहा मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार त्रिपुरा की बागडोर संभालेंगे
अगरतला। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की बैठक में सोमवार को माणिक साहा को दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने का निर्णय लिया गया। भाजपा के एक प्रवक्ता ने विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से साहा को दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने का समर्थन किया।
नहीं झुकने के कारण लालू और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला मामले में सोमवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूछताछ किए जाने की भर्त्सना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने यह दावा भी किया लालू प्रसाद और उनका परिवार नहीं झुका, इसीलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
जयशंकर ने ‘चीन के बड़ी अर्थव्यवस्था’ वाले बयान से सबको शर्मिंदा किया, इस्तीफा देना चाहिए: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले दिनों ‘चीन के बड़ी अर्थव्यवस्था होने’ संबंधी बयान देकर न केवल सेना को नीचा दिखाया बल्कि देश को भी शर्मिंदा किया है और अगर उनमें जरा भी नैतिकता है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत यह भी कहा कि यदि मोदी सरकार में नैतिकता है तो उन्हें इस ‘निंदनीय बयान’ के लिए जयशंकर को बर्खास्त कर देना चाहिए।
जब आठ साल की थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया: खुशबू सुंदर
चेन्नई/जयपुर। अभिनेत्री एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा है कि जब वह आठ साल की थीं, तब उनके पिता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था और यह उनके लिए ‘सबसे मुश्किल’ परिस्थिति थी। खुशबू ने हाल में जयपुर में ‘मोजो स्टोरी’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘वी द वुमन’ में कहा कि जब वह 15 साल की थीं, तब उन्होंने अपने पिता के खिलाफ बगावत करना शुरू कर दिया। इसके बाद, उनके पिता ने परिवार को बेसहारा छोड़ दिया।