न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू, राबड़ी और मीसा भारती की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी।
- WPL में यूपी वॉरियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला।
- भारत दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश: टॉप 20 प्रदूषित शहरों में 19 एशिया के, इनमें 14 हमारे; IQ एयर की रिपोर्ट।
- सेक्शुअल इंटेंट बगैर नाबालिग का सिर-पीठ सहलाना सेक्शुअल हैरेसमेंट नहीं: ट्रायल कोर्ट का फैसला बॉम्बे हाईकोर्ट ने पलटा।
- विराट बोले, 40-50 रन से खुश होने वाला इंसान नहीं: टीम के लिए बड़ा स्कोर ना कर पाना खाए जा रहा था, अब टेंशन नहीं।
- इमरान की गिरफ्तारी करीब: लाहौर में रेंजर्स के हेलिकॉप्टर मंडरा रहे; खान के समर्थक बोले- अब लाशें गिरेंगी; लाइव कवरेज बंद।
- US-UK-ऑस्ट्रेलिया बनाएंगे 8 परमाणु पनडुब्बियां:चीन को घेरने 20.19 लाख करोड़ की डील, पहली बार तकनीक देने राजी हुआ अमेरिका।
RSS ने कहा- शादी सिर्फ अपोजिट सेक्स वालों में संभव, सेम सेक्स मैरिज पर सरकार के नजरिए से सहमत
RSS ने सेम सेक्स मैरिज पर केंद्र सरकार का पक्ष लिया है। RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि शादी सिर्फ अपोजिट जेंडर के बीच ही हो सकती है। उधर, सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक पीठ को सौंपा है। 5 जजों की संवैधानिक बेंच 18 अप्रैल को इसकी सुनवाई करेगी। हालांकि केंद्र का कहना है कि देश के हर नागरिक को प्यार करने और उसे जाहिर करने का अधिकार है।
PM की सुरक्षा चूक में 9 अफसरों पर कार्रवाई होगी, पंजाब के CM के पास पहुंची फाइल
चंडीगढ़। पंजाब सरकार पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर जल्द ही केंद्र को एक कार्रवाई रिपोर्ट भेजेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। जिस कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है वह उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति द्वारा प्रस्तुत निष्कर्षों पर आधारित है, जिसने मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक की जांच की थी। बीते साल 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे पर उनकी सुरक्षा में हुई चूक मामले में 9 अफसरों पर कार्रवाई होगी। इनमें एक IAS और तत्कालीन DGP सहित 8 पुलिस अफसर शामिल हैं। प्रोटोकॉल के बावजूद पंजाब के तत्कालीन DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय मौके पर नहीं पहुंचे थे। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी के मुताबिक,’ मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार इन अफसरों को चार्जशीट करने जा रही है।’ रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुआई में बनी कमेटी ने इन अफसरों को सुरक्षा चूक का जिम्मेदार ठहराया था।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंची पुलिस
लाहौर। इस्लामाबाद पुलिस मंगलवार को पाकिस्तान के लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ गैर-जामनती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची है।
बिहार विधानसभा में भाजपा विधायक ने माइक तोड़ा, दो दिन के लिए निलंबित
पटना। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को अशोभनीय आचरण करने पर दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया जिसके बाद उनकी पार्टी के सहयोगियों ने विरोध शुरू कर दिया और सदन से वाकआउट किया। हालांकि सरकार ने विधानसभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक “अच्छी मिसाल” कायम की है। विधानसभा अध्यक्ष चौधरी ने जैसे ही लखेंद्र रौशन के निलंबन की घोषणा की, रौशन खड़े हो गए और कहा कि उन्होंने “माइक्रोफोन नहीं तोड़ा था, वह खराब था और खुद ही बाहर आ गया था।
जब हिंदी के प्रति वैदिक की निष्ठा और आग्रह ने जेएनयू प्रशासन को झुकने पर मजबूर किया
नई दिल्ली। हिंदी को अपना ओढ़ना-बिछौना बनाने वाले और दशकों तक हिंदी भाषा के अग्रणी पत्रकारों में शामिल रहे डा. वेदप्रताप वैदिक को हिंदी पत्रकारिता के लिए नए मानक गढ़ने और उसे अंग्रेजी पत्रकारिता के मुकाबले अधिक मजबूती से स्थापित करने के उनके जीवन पर्यंत प्रयासों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
चार दशक से भी अधिक समय से लगातार लेखन कर रहे 78 वर्षीय डा. वैदिक मंगलवार सुबह गुड़गांव स्थित अपने घर में अचानक बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संसद में गतिरोध के लिए सरकार जिम्मेदार, जेपीसी की मांग उठाने नहीं दी जा रही: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग उठाने नहीं दे रही है जिस कारण संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी समूह के मामले को लेकर सरकार पर कुछ सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि इस सरकार की विदेश नीति का लक्ष्य अडाणी समूह को फायदा पहुंचाना है।
एशिया पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया
मुंबई। एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है क्योंकि वह हाल में शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का संचालन करने वाली पहली महिला बन गई हैं। मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को सोलापुर स्टेशन और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया।
बड़ा स्कोर नहीं बनाना लगातार परेशान कर रहा था: कोहली
अहमदाबाद। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि लंबे समय तक टीम के लिए कोई ठोस योगदान नहीं देना उन्हें ‘ लगातार परेशान कर रहा था’। उन्होंने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत में कहा कि टेस्ट में एक बड़ा शतक बनाने की बेताबी में उन्होंने उम्मीदों को खुद पर हावी होने दिया।
योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और बैठक की तस्वीरें भी साझा की।
नीट-पीजी 2023 के नतीजे रिकॉर्ड समय में घोषित : मनसुख मांडविया
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि नीट-पीजी 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रिकॉर्ड 10 दिनों में परिणाम घोषित करने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की सराहना की। एनबीईएमएस ने पांच मार्च को 277 शहरों में 902 परीक्षा केंद्रों पर 2,08,898 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर नीट-पीजी 2023 का आयोजन किया था।