न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- MCD स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कराने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई।
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला।
- उत्तर भारत में भूकंप, दिल्ली-NCR, UP, पंजाब, राजस्थान हिले: तीव्रता 6.6 आंकी गई; अफगानिस्तान में सेंटर, कजाकिस्तान, पाकिस्तान और चीन में भी झटके।
- शराब नीति केस में सिसोदिया की जमानत टली: CBI केस में 24, ED मामले में 25 मार्च को सुनवाई; जांच एजेंसी को भी नोटिस।
- अतीक अहमद के दफ्तर से 9 पिस्टल, 1 तमंचा मिला: दीवारों-फर्श में दबा मिला 74.62 लाख कैश, पुलिस की रेड में 5 गुर्गे अरेस्ट।
- मेहुल चौकसी का नाम इंटरपोल रेड नोटिस लिस्ट से हटाया:CBI ने कहा- प्रत्यर्पण में इंटरपोल को रोल नहीं, एंटीगुआ और बारबुडा से संपर्क में हैं।
- राहुल गांधी का लोकसभा स्पीकर को दूसरा लेटर: लिखा- मुझे सदन में बोलने का अधिकार, मेरे खिलाफ बेतुके और बेकार के आरोप लगाए गए।
- जापान के PM किशिदा यूक्रेन पहुंचे: कुछ देर पोलैंड में रुककर ट्रेन से कीव पहुंचे, जंग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
भूकंप से पाकिस्तान में 9 मरे, तीव्रता 6.6 रही:केंद्र अफगानिस्तान में था; दिल्ली-NCR हिमाचल में दहशत में लोग घरों से भागे, बाहर गुजारी रात
शिमला। भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार देर रात 10.15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में जमीन से 156 किमी की गहराई में था। पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 302 लोग घायल हैं। अफगानिस्तान में भी दो लोगों की जान चली गई है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंगलवार देर रात 12 बजकर 51 मिनट पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले, मंगलवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर राज्य में 6.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 156 किलोमीटर की गहराई में था। अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मंगलवार रात दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए। शक्तिशाली भूकंप रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया। जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए।
अमृतपाल को मदद देने वाले चार लोग गिरफ्तार, फरार उपदेशक की तस्वीरें जारी :
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चौथे दिन भी अमृतपाल की गिरफ्तारी ना हो पाने को इंटेलिजेंस फेल्योर बताया। कोर्ट ने पूछा कि जब अमृतपाल के काफिले में शामिल साथियों को पकड़ लिया तो वो कैसे फरार हो गया? राज्य के 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे हैं। अदालत ने इस मामले में पंजाब सरकार को 4 दिनों में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भगोड़े को पकड़ने में लोगों की मदद लेने के लिए सिंह की सात तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें कुछ में उसने पगड़ी नहीं पहनी हुई है। पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि, उपदेशक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।खुफिया एजेंसियों की जांच में खुलासा हुआ है कि अमृतपाल को ISI ने जॉर्जिया में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। IG सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले चार साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसर में मोबाइल इंटरनेट आज दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। ब्रिटिश सरकार ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) समेत कुछ समूहों को आतंकी संगठन घोषित किया है। अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर BKI की मेंबर है। वह खालिस्तान समर्थक रैलियों और कार्यक्रमों में सक्रियता से हिस्सा लेती रही है। एक सीनियर ब्रिटिश इंटेलिजेंस अफसर ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस बात के सबूत हैं कि किरणदीप बब्बर खालसा के लिए धन उगाही करती है।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पारित करने के बाद मप्र विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को तय समय से पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन ने कांग्रेस विधायकों के बहिर्गमन के बीच वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रदेश का बजट ध्वनिमत से पारित किया। कांग्रेस ने संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा बजट में मुखबंध (गिलोटिन) लागू करने का प्रस्ताव पेश करने पर तथा सरकार द्वारा विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा नहीं कराने पर बहिर्गमन किया।
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ आपराधिक मामला रद्द करने से इनकार
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ वाराणसी की अदालत में लंबित आपराधिक मुकदमे को रद्द करने से मना कर दिया है। उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि इस मामले में सुरजेवाला निचली अदालत के समक्ष आवेदन कर सकते हैं जिस पर छह सप्ताह के भीतर विचार कर निर्णय किया जाए।
भारत-अफ्रीका का नौ दिवसीय सैन्य अभ्यास पुणे में शुरू
नई दिल्ली। भारत और अफ्रीका के 23 देशों ने मंगलवार को पुणे में नौ दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू किया जिसका उद्देश्य समग्र सैन्य सहयोग का विस्तार करना है। इस अभ्यास में भारत में निर्मित नयी पीढ़ी के कई उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि शामिल देशों के सैनिकों को उनके प्रभाव से अवगत कराया जा सके।
यूआईडीएआई ने 1.2 प्रतिशत आधार संचालकों का किया निलंबन
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने दोषपूर्ण गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में पिछले साल 1.2 प्रतिशत आधार केंद्र ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। यूआईडीएआई ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि गलत कार्यों में लिप्त पाए जाने वाले आधार केंद्र संचालकों पर जरूरी दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
पाकिस्तान में आतंकी हमले में ब्रिगेडियर की मौत
पेशावर। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी और उनके ड्राइवर की मंगलवार रात एक आतंकवादी हमले में मौत हो गई।
सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में उनके वाहन पर घात लगाकर हमला किया।
ब्रिटेन में खालिस्तानीयो के हमले के बाद ‘इंडिया हाउस’ के बाहर जुटे भारतीय
लंदन। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के हमले के बाद मंगलवार को प्रवासी भारतीय समुदाय के कई समूह ‘इंडिया हाउस’ के बाहर जमा हुए और उन्होंने भारतीय मिशन के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की। भारतीय मूल के करीब 200 लोग ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे तथा ‘ जय हो’ एवं ‘रंग दे बसंती’ जैसे गानों पर नृत्य कर रहे थे। इस दौरान तिरंगे को लहराते हुए देखा जा सकता था। प्रदर्शन को ‘वी स्टैंड बाई हाई कमीशन ऑफ इंडिया’ का नाम दिया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया
मुंबई। एलिस कैप्सी के हरफनमौला खेल के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में पांच विकेट की जीत के साथ ही फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को छह विकेट पर 138 रन पर रोकने के 13 गेंद बाकी रहते पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 19.4 ओवर तक जीत दर्ज करनी थी लेकिन उसने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
कफ सीरप से बच्चों की मौत के मामले में नोएडा की दवा कंपनी का लाइसेंस रद्द
नोएडा। भारत में निर्मित कफ सीरप के सेवन से उज्बेकिस्तान में कथित रूप से 18 बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड का ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दवा कंपनी से 36 नमूने चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे। अधिकारियों ने बताया 22 नमूने जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि कफ सीरप के कई नमूनों में डायथिलीन ग्लाइकाल और एथिलीन ग्लाइकाल की मात्रा अधिक पाई गई।