न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई।
- PM मोदी भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधन देंगे।
- विपक्षी दल संसद भवन से विजय चौक तक तिरंगा यात्रा निकालेंगे।
- मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिले अमित शाह: लिंचिंग, हेट स्पीच के मामलों में कार्रवाई का भरोसा दिया; धर्मगुरु बोले- ये शाह बिल्कुल अलग थे।
- PM से बोले पद्मश्री कादरी- मुझे गलत साबित कर दिया: कहा- भाजपा की सरकार बनी तो लगा अब मुझे इस सम्मान लायक न समझा जाए।
- भारत में इस महीने खुलेगा एपल का पहला स्टोर: मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में मिलेंगे आईफोन और एपल की सर्विस।
- सोनिया के घर शिफ्ट होंगे राहुल, सामान भेजा जा रहा: राहुल ने कहा था- इस सरकारी बंगले से अच्छी यादें जुड़ी।
- इजराइली पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके: नमाजियों को गिरफ्तार किया; जवाब में हमास ने 9 रॉकेट दागे, कहा- कीमत चुकानी पड़ेगी।
सुप्रीम कोर्ट में 14 विपक्षी दलों की याचिका खारिज:CBI-ED के मनमाने इस्तेमाल का आरोप था
CBI और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल को लेकर 14 विपक्षी दलों की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने बुधवार को कहा कि राजनेताओं के लिए अलग से गाइडलाइन नहीं बनाई जा सकती। विपक्षी दलों ने कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद अपनी याचिका वापस ले ली। CJI ने यह भी कहा कि जब आप ये कहते हैं विपक्ष का महत्व कम हो रहा है तो इसका इलाज राजनीति में ही है, कोर्ट में नहीं। CJI ने यह भी कहा कि कोर्ट के लिए तथ्यों के अभाव में सामान्य गाइडलाइन जारी करना खतरनाक होगा। बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व में 14 विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर CBI और ED के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाया था। याचिका में इन दलों ने गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत को लेकर नई गाइडलाइन जारी करने की मांग की थी।
मुलायम सिंह यादव, महालनाबिस, सुधा मूर्ति, कीरावानी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव और मशहूर चिकित्सक दिलीप महालनाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया। लेखक सुधा मूर्ति, भौतिक विज्ञानी दीपक धर, उपन्यासकार एस.एल. भैरप्पा और वैदिक विद्वान त्रिदंडी चिन्ना जे. स्वामीजी को भी यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
NCERT से महात्मा गांधी से जुड़ी कई बातें हटीं, गुजरात दंगे के बारे में भी जानकारी हटाई
नई दिल्ली। जून 2022 में NCERT ने एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि उनकी किताबों से क्या हटाया जाएगा और क्या जोड़ा जाएगा। आरोप लगा कि गांधी को लेकर कुछ ऐसी बातें भी हटा दी गईं, जो जून में जारी लिस्ट में थी ही नहीं। बदलाव सीधे इस साल की छपी किताबों में दिखा। इस पर NCERT के निदेशक दिनेश सकलानी ने कहा कि सिलेबस में बदलाव जून 2022 में हुआ था, हमने इस बार कुछ नया नहीं किया है। कुछ बदलाव ‘अनदेखी’ की वजह से पिछले नोटिफिकेशन में छूट गए थे।
हनुमान जयंती पर राज्यों को एडवाइजरी, केंद्र ने कहा- माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखें
गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को लेकर सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि राज्य हर ऐसी चीज पर नजर रखें, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। उधर, कलकत्ता हाईकोर्ट ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बंगाल सरकार को निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा- अगर आपके पास पुलिस कम है तो आप केंद्र से फोर्स मांगिए।
प्रधानमंत्री मोदी 8-9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक का दौरा करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ से नौ अप्रैल के बीच चुनावी राज्य कर्नाटक सहित दक्षिण भारत के तीन प्रमुख राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह तेलंगाना में 11,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, तमिलनाडु में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कर्नाटक में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी।
औरंगाबाद का नाम परिवर्तन : न्यायालय ने याचिका खारिज की, विषय को सरकार के दायरे में बताया
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में औरंगाबाद शहर का नाम बदल कर छत्रपति संभाजी नगर करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका स्वीकार करने से बुधवार को इनकार करते हुए कहा कि यह मुद्दा सरकार के लोकतांत्रिक दायरे में आता है। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने यह भी उल्लेख किया कि यह विषय बंबई उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है।
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाली याचिका पर शीर्ष अदालत का सुनवाई से इनकार
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस के नेतृत्व में 14 राजनीतिक दलों द्वारा दायर की गई उस याचिका पर विचार करने से बुधवार को इनकार कर दिया, जिसमें विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का मनमाने ढंग से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने याचिका पर विचार करने के लिए अनिच्छा जताते हुए कहा कि नेताओं की शिकायतों को सुनने के लिए अदालतें हमेशा मौजूद रहती हैं, जैसे वे आम नागरिकों के मामले में रहती हैं।
कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप ने बोम्मई का किया समर्थन, कर्नाटक चुनाव में करेंगे प्रचार
बेंगलुरु। किच्चा सुदीप के नाम से लोकप्रिय, कन्नड़ सिनेमा के अभिनेता सुदीप संजीव ने चुनावी राज्य कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने की बुधवार को घोषणा की, जिससे 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को प्रचार अभियान के लिए ‘स्टार पॉवर’ मिल गया है।
बोम्मई ने कहा कि उन्हें सुदीप के समर्थन का मतलब है कि अभिनेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करेंगे।
भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस के मौके पर देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
भारत संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी निकाय के लिए चुना गया
नई दिल्ली। भारत अगले साल एक जनवरी से शुरू होने वाले चार साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की।
उत्तर प्रदेश : मंत्रिमंडल ने हथकरघा और पावरलूम से जुड़ी योजनाओं को मंजूरी दी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने हथकरघा और पावरलूम उद्योग से युवाओं को जोड़ने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना (सामान्य) को मंजूरी दे दी। एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना (सामान्य) को अनुमोदित किया गया।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज, कोच और क्यूरेटर सुधीर नाईक का निधन
नई दिल्ली। भारत के लिए 1974 में तीन टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाईक का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की है।