न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर मे
सुर्खियां
- गृह मंत्री अमित शाह आज असम के डिब्रूगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से ED की पूछताछ।
- राहुल गांधी वायनाड में जनसभा को संबोधित करेंगे, यहां रोड शो भी करेंगे।
- कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ उपवास पर बैठेंगे।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण US ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन से मिलेंगी।
- IPL में दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला होगा।
- तमिलनाडु में ऑनलाइन-जुआ पर बैन लगाने वाले बिल को मंजूरी: गवर्नर ने मार्च में बिल लौटा दिया था, CM स्टालिन ने देरी पर विरोध किया था।
- डिग्री कैंपेन पर पवार बोले- ये बड़ा मुद्दा नहीं: कहा- बेरोजगारी, महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरना चाहिए; AAP ने डिग्री दिखाओ कैंपेन शुरू किया।
- ट्विटर ने BBC को ‘गवर्मेंट फंडेड मीडिया’ का लेबल दिया :ब्रिटिश कंपनी बोली- इसे फौरन हटाओ, मस्क का सवाल- BBC का मतलब क्या है?
- बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे सिंगर मीका सिंह: 17 साल पुरानी FIR को रद्द करने की गुहार लगाई; राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर फंसे थे।
- नीदरलैंड के स्कूल सिलेबस में PAK के पूर्व राष्ट्रपति: जरदारी के करप्शन के बारे में पढ़ रहे स्टूडेंट्स; मिस्टर 10% के नाम से बदनाम।
एनसीपी, टीएमसी और सीपीआई से नेशनल पार्टी का दर्जा छिना:देश में 6% से कम वोट शेयर होना वजह; AAP अब राष्ट्रीय पार्टी
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी और सीपीआई से नेशनल पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है। इन तीनों पार्टियों का वोट शेयर देशभर में 6 प्रतिशत से कम हुआ है। आम आदमी पार्टी (APP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है। अब छह राष्ट्रीय पार्टियां हैं- बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, माकपा, एनपीपी और आप। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल से राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा वापस लिया गया है। जयंत चौधरी की इस पार्टी का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रभाव है।
अलगाववादी अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत सिंह अमृतसर में गिरफ्तार
चंडीगढ़। अलगाववादी अमृतपाल के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को अमृतसर जिले में पकड़ा गया और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह (पपलप्रीत) अमृतपाल सिंह का प्रमुख सहयोगी है। उसे अमृतसर के कथूनांगल इलाके से पकड़ा गया है।’’
122 करोड़ में बिका दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट : गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
दुबई में एक कार के नंबर की नीलामी 5.5 करोड़ दिरहम यानी 122 करोड़ 60 लाख रुपए में हुई है। यह नंबर है P 7 यानी सिर्फ एक अल्फाबेट और एक न्यूमेरिक डिजिट। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। हालांकि इसके खरीदार की पहचान उजागर नहीं की गई है।
एमसीडी मामला: न्यायालय ने पूछा कि उपराज्यपाल मंत्रिपरिषद् की सलाह के बिना कैसे कार्य कर सकते हैं
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को मौखिक रूप से कहा कि उपराज्यपाल दिल्ली नगर निगम में 10 सदस्यों को मनोनीत करने में मंत्रिपरिषद् की “सहायता और सलाह के बिना” कैसे कार्य कर सकते हैं। शीर्ष अदालत ने पूर्व में दिल्ली सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया था। इसने 10 सदस्यों का मनोनयन रद्द करने की मांग वाली याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन के आग्रह पर उपराज्यपाल कार्यालय को 10 दिन का समय दिया।
देश में इस साल कम बारिश के आसार, अनाज पैदावार घटने और महंगाई बढ़ने का अंदेशा
वेदर फॉरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, इस साल देश में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। जुलाई और अगस्त के महीनों में गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कम बारिश होने की आशंका है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दूसरी छमाही में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। अगर ऐसा होता है तो देश में अनाज की पैदावार घट सकती है।
वीडियो विवाद: दलाई लामा ने ‘भावनाएं आहत’ करने के लिए माफी मांगी
शिमला/नई दिल्ली। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने सोमवार को कहा कि अगर उनके शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह एक बच्चे, उसके परिवार और दोस्तों से माफी मांगते हैं। इससे पहले एक वीडियो में तिब्बती आध्यात्मिक नेता कथित रूप से बच्चे से अपनी जीभ चूसने के लिए कह रहे हैं। इससे विवाद पैदा हो गया था। दो मिनट पांच सेकेंड के वीडियो में दलाई लामा ने बच्चे को ऐसे अच्छे इंसानों को देखने के लिए कहा, जो शांति और खुशी पैदा करते हैं और उन लोगों का अनुसरण नहीं करने को कहा, जो दूसरों की हत्या करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाएंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
राज्यों में अल्पसंख्यकों की पहचान : राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर को जवाब का अंतिम मौका
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को राजस्थान और तेलंगाना तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को राज्य स्तर पर अल्पसंख्यकों की पहचान के मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए ‘अंतिम मौके’ के तौर पर छह सप्ताह का समय दिया। केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) के. एम. नटराज ने न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति ए. अमानुल्लाह की पीठ को बताया कि राजस्थान और तेलंगाना से अब भी जवाब का इंतजार है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से भी आंशिक जवाब का इंतजार है।
चीन ने गृह मंत्री अमित शाह के अरुणाचल दौरे की आलोचना की
बीजिंग। चीन ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश के दौरे की आलोचना करते हुए कहा कि इससे उस क्षेत्र पर चीनी संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है। इसके कुछ दिन पहले ही भारत ने सीमावर्ती राज्य के कुछ स्थानों का नाम बदलने के चीनी कदम की आलोचना की थी। गृह मंत्री शाह की यात्रा पर चीनी विदेश मंत्रालय की तीखी प्रतिक्रिया पर भारत की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन भारत अपने नेताओं के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर चीन की इस तरह की आपत्तियों को नियमित रूप से खारिज करता रहा है।