न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- मोदी सरनेम केस में सूरत कोर्ट ने सुनवाई पूरी: राहुल को मिली दो साल की सजा पर रोक लगेगी या नहीं, 20 अप्रैल को फैसला।
- तमिल नववर्ष कार्यक्रम में PM मोदी: बोले- तमिल लोग अपनी संस्कृति साथ लेकर चलते हैं; सबसे पुरानी इनकी भाषा पर सबको गर्व।
- SC का ललित मोदी को निर्देश, बिना शर्त माफी मांगो: कहा- आप कानून से ऊपर नहीं; न्यायपालिका पर टिप्पणी करने का आरोप।
- कर्नाटक में भाजपा की लिस्ट के बाद इस्तीफों की झड़ी: पूर्व डिप्टी सीएम और विधायक ने पार्टी छोड़ी, पूर्व मंत्री ने संन्यास लिया।
- अमेरिकी मिलिट्री कर्मचारी ने ही लीक किए थे सीक्रेट दस्तावेज: 20 साल का युवक फरार, रूस-यूक्रेन जंग के डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया में शेयर।
गैंगस्टर अतीक का बेटा और शूटर गुलाम मोहम्मद पुलिस एनकाउंटर में ढेर
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का UP पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया। दोनों उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड और 5-5 लाख के इनामी थे। इस एनकाउंटर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं। 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक 4 शूटर्स का एनकाउंटर कर चुकी है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया- इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं। उधर, अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ को प्रयागराज की CJM कोर्ट ने 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दोनों पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। रिमांड मिलने के बाद दोनों को नैनी सेंट्रल जेल से धूमनगंज थाने लाया गया। यहां पुलिस ने रात भर पूछताछ की। अतीक के वकील ने बताया कि छुट्टी की वजह से शनिवार को अदालत बंद है, वह बेटे के जनाजे में शामिल होने की अपील नहीं कर पाएगा। अतीक का एक बेटा नैनी और दूसरा लखनऊ की जेल में बंद है। मां शाइस्ता परवीन फरार है।
विपक्षी एकजुटता की कवायद को गति मिली, मुलाकातों का सिलसिला जारी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की कवायद को बृहस्पतिवार को उस वक्त गति मिलती दिखी जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वामपंथी नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा के साथ मुलाकात की तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंत्रणा की। दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी नेताओं की मुलाकातों को लेकर तंज किया कि 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए रिक्ति नहीं है।
ED का बीबीसी इंडिया के खिलाफ एक्शन, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज
ED ने BBC इंडिया के खिलाफ फॉरेन फंडिंग नियमों में उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया है। यह केस फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत दर्ज किया गया है। जांच एजेंसी ने BBC को फाइनेंशियल स्टेटमेंट भी देने को कहा है। अफसरों ने BBC इंडिया के डायरेक्टर सहित 6 कर्मचारियों से पूछताछ की। BBC के फॉरेन रेमिटेंसेस की जांच की जा रही है।
केजरीवाल राजनीति के ‘नटवरलाल’, भ्रष्टाचारियों के गठबंधन का हिस्सा बनना ‘सियासी धर्मांतरण’: भाजपा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘भारतीय राजनीति का नटवरलाल’ करार दिया और कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के साथ जुड़ने का फैसला करके ‘सियासी धर्मांतरण’ का सबसे बड़ा उदाहरण दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘राजनीतिक बेबसी’ को समझ सकते हैं, लेकिन वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि किस ‘राजनीतिक विवशता’ में केजरीवाल ने भ्रष्टाचार पर यू-टर्न लेने का फैसला किया।
सेना, वायुसेना ने पूर्वी सेक्टर में अभ्यास किया
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना और वायुसेना के सामरिक बलों ने पूर्वी सेक्टर में एक बहु-क्षेत्रीय अभ्यास किया। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य निर्दिष्ट क्षेत्रों में संयुक्त योजनाओं पर काम कर इनकी पुष्टि करना था। उन्होंने बताया कि यह अभ्यास पिछले सप्ताह हुआ था।
अयोध्या आंदोलन से अलग नहीं किया जा सकता बाल ठाकरे का नाम : एकनाथ शिंदे
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का नाम अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन से अलग नहीं किया जा सकता। शिंदे का यह बयान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता चंद्रकांत पाटिल की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस में शिवसैनिकों की भूमिका पर सवाल उठाए थे।
को-ऑपरेटिव सोसायटी मामला : राजस्थान उच्च न्यायालय से शेखावत को अंतरिम राहत, गिरफ्तारी पर रोक
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी मामले में अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। हालांकि इस 900 करोड़ रुपये से ज्यादा के कथित घोटाले की प्राथमिकी में मंत्री का नाम आरोपी के रूप में दर्ज नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने राहत का अनुरोध करते हुए विशेष याचिका दायर की थी। इस मामले की जांच राजस्थान विशेष अभियान समूह (एसओजी) कर रहा है।
नए उपकरण पर व्हाट्सऐप का इ्स्तेमाल करने के लिए पुराने फोन पर करना होगा सत्यापन
नई दिल्ली। सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप के उपयोगकर्ताओं को नए उपकरण पर ऐप का इस्तेमाल करने के लिए पुराने उपकरण पर अपना सत्यापन कराना पड़ सकता है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी इसके अलावा दो नए ‘फीचर’ भी लाएगी, जिसमें उपकरण सत्यापन शामिल है। यह उपयोगकर्ता की जानकारी या अनुमति के बिना संदेश भेजने वाले मालवेयर के हमले को रोकने में मदद करेगा।
गडकरी धमकी मामला : पुलिस ने आरोपी के दाऊद गिरोह, लश्कर, पीएफआई से संबंध होने का दावा किया
नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के यहां स्थित कार्यालय में फोन करके धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति के दाऊद इब्राहिम गिरोह और प्रतिबंधित संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कथित तौर पर संबंध होने की बात सामने आयी है। यह दावा महाराष्ट्र पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को किया। जयेश पुजारी उर्फ कांता उर्फ सलीम शहीर कांत पर गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय को पहले जनवरी में और फिर मार्च में धमकी भरे फोन करने का आरोप है। जयेश पुजारी हत्या के एक मामले में दोषी साबित हो चुका है।