न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- लॉ कमीशन ने मांगी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आम लोगों से राय, आम लोगों और सरकारी मान्यता प्राप्त धार्मिक संस्थाओं के विचार मांगे गए हैं।
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ग़रीबों की दुश्मन है और वो जान बूझकर राज्य को चावल नहीं दे रही है।
- ग्रीस के दक्षिणी तट पर प्रवासियों से भरी एक बोट पलटने से 78 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग अब भी लापता हैं.
- नेटो में स्वीडन को शामिल किए जाने का विरोध कर रहे तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, जब तक वहां तुर्की विरोधी प्रदर्श जारी रहेंगे तब तक तुर्की के रुख़ में बदलाव नहीं होगा।
- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन, फ़लस्तीनियों के साथ बेहतर संबंध चाहता है. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के चीन दौरे पर।
- राहुल गांधी, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार और कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के ख़िलाफ़ मानहानि के एक मामले में बेंगलुरु की एक अदालत ने समन जारी किया है।
- भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा है कि जो संगठन भारत का विरोध करते हैं वे (राहुल गांधी) उनसे विदेश में मिल रहे हैं।
- भारत और पाकिस्तान में बिपरजोय तूफ़ान के गंभीर असर को देखते हुए हज़ारों लोगों को संभावित रूप से प्रभावित इलाकों से सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है।
- मणिपुर के हिंसा प्रभावित खामेनलोक क्षेत्र के एक गांव में हुए संदिग्ध चरमपंथी हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और दस लोग घायल हो गए हैं।
- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया जिसमें उत्तराखंड में प्रस्तावित ‘महापंचायत’ के आयोजन पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
अगर लोकसभा और निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं, तो विधानसभा चुनाव क्यों नहीं : उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनाव कराये जा सकते हैं, तो विधानसभा चुनाव क्यों नहीं कराये जा सकते। ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के इस आरोप पर कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार द्वारा सोशल मीडिया कंपनी पर दबाव डाला गया था, अब्दुल्ला ने बडगाम जिले के मागम में संवाददाताओं से कहा कि वह ‘सच’ नहीं जानते।
पीएफआई का ‘प्रमुख आर्म ट्रेनर’ कर्नाटक से गिरफ्तार : एनआईए
नयी दिल्ली। फर्जी पहचान के साथ रह रहे प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक कथित सदस्य को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार 33 वर्षीय नोसम मोहम्मद यूनुस निजामाबाद आतंकवादी षड्यंत्र मामले में कथित रूप से शामिल रहने को लेकर वांछित था।
विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दिल्ली के अस्पताल का दौरा किया
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने बुधवार को ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ के मौके पर यहां राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल का दौरा किया। मंत्री ने राष्ट्रव्यापी रक्त दान अभियान के तहत अस्पताल का दौरा किया।
इमरान हत्या की साजिश के दावे के सबूत जेआईटी के समक्ष पेश नहीं कर पाये : गृहमंत्री सनाउल्ला
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनाउल्ला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, शीर्ष सरकारी अधिकारियों और सेना प्रमुख के खिलाफ लगाये गये अपनी हत्या की साजिश के आरोपों का स्वयं के पास कोई साक्ष्य नहीं होने की बात स्वीकार की है। मंगलवार को ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, सनाउल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज, खुद उनके (सनाउल्ला के) और पाकिस्तानी थलसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उन्होंने (इमरान खान ने) बेवजह आरोप लगाये थे।
नेपाल में 2015 में भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त 71 विरासत स्थलों की मरम्मत की गई : रिपोर्ट
काठमांडू। नेपाल में वर्ष 2015 में आए विनाशकारी भूकंप से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए पशुपतिनाथ क्षेत्र के कम से कम 71 विरासत स्थलों की मरम्मत कर दी गई है। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ‘माई रिपब्लिका’ अखबार की खबर में कहा गया है कि यूनेस्को की विश्व विरासत सूची के अंतर्गत आने वाले पशुपतिनाथ क्षेत्र के 90 विरासत स्थल 2015 के भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गए थे।
आठ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में दो उज्बेकिस्तानी गिरफ्तार
नयी दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 8.16 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में उज्बेकिस्तान की एक दादी-पोती को गिरफ्तार किया है। यह हाल के समय में यहां के हवाई अड्डे पर सोने की बड़ी जब्ती में से एक है।
सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को आरोपी यात्रियों में से एक को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि उसने उन्हें चकमा देने के लिए हवाईअड्डे पर अपने कपड़े बदल लिये थे।
जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यसमूह की तीसरी बैठक संपन्न; भारत ने चार देशों के साथ समझौता किया
पुणे। भारत ने बुधवार को यहां समाप्त हुई जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यसमूह (डीईडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक में चार देशों आर्मेनिया, सिएरा लियोन, सूरीनाम और एंटीगुआ एवं बारबुडा के साथ जनसंख्या पैमाने पर लागू होने वाले एक डिजिटल समाधान ‘इंडिया स्टैक’ साझा करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। बैठक में 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, जिनमें 50 देशों के लगभग 150 विदेशी प्रतिनिधि थे। इसमें 2,000 से ज्यादा लोग डिजिटल माध्यम से शामिल हुए। भारत ने ‘इंडिया स्टैक’ साझा करने को लेकर आर्मेनिया, सिएरा लियोन, सूरीनाम और एंटीगुआ एवं बारबुडा के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
मणिपुर में हुए हमले में नौ लोगों की मौत, मंत्री के आवास में आग लगाई गई
इंफाल। इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल इलाके में बुधवार रात अज्ञात लोगों ने मणिपुर की महिला मंत्री नेमचा किपजेन के आधिकारिक आवास में आग लगा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर के खमेनलोक इलाके के एक गांव में संदिग्ध बदमाशों के हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।
मान का सरकारी विमान इस्तेमाल करने के लिए उन्हें अपने साथ रखते हैं केजरीवाल: सीतारमण
नयी दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान को देशभर में यात्रा के दौरान अपने साथ रखते हैं, ताकि वह मान के सरकारी विमान का इस्तेमाल कर सकें। दिल्ली भाजपा के ‘सर्व समाज सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए सीतारमण ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में उभरा है और आने वाले वर्षों में भी ऐसा ही रहेगा।
चीन से आयातित कपड़ों में एजो रंजक की मौजूदगी की होगी जांच
नयी दिल्ली। चीन से आयातित कपड़ों और उसके उत्पादों में एजो रंजक (डाई) की मौजूदगी की अब जांच की जाएगी जबकि ब्रिटेन से आने वाले इन उत्पादों को छूट दी जाएगी। वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एजो डाई की मौजूदगी के लिए जांच से छूट दिए जाने वाले देशों की सूची को संशोधित किया गया है। इस सूची में से सूची से चीन को निकाल दिया गया है।
फुटवियर उद्योग को एक जुलाई से करना होगा गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों का पालन
नयी दिल्ली। फुटवियर उद्योग के अनुरोध को दरकिनार करते हुए सरकार ने एक जुलाई से फुटवियर उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (क्यूसीओ) का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। फुटवियर उद्योग इस आदेश का अनुपालन टालने के लिए कई दिनों से सरकार से संपर्क में था और समयसीमा को टालने का अनुरोध कर रहा था। लेकिन सरकार ने बुधवार को इस आदेश में कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया।
उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ की जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बड़ी जीत
राउरकेला। उत्तर प्रदेश ने 13वीं जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बुधवार को यहां केरल को 11-1 से हराया जबकि चंडीगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 12-1 से शिकस्त दी। दिन के पहले मैच में उत्तर प्रदेश हॉकी ने केरल हॉकी को 11-1 से हराया।