न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
- तूफ़ान बिपरजोय गुरुवार रात कच्छ के जाखू बंदरगाह से टकराया, जिससे गुजरात के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है।
- मई के महीने में भारत का निर्यात 10.3 फ़ीसदी गिरकर 34.98 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
- कर्नाटक मंत्रिमंडल की बैठक में बीजेपी सरकार में लाए गए धर्मांतरण रोकथाम क़ानून को रद्द करने का फैसला।
- हाई कोर्ट के आदेश के बाद तमिलनाडु के मंत्री सेंथिलबालाजी को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
- मणिपुर की राजधानी इंफाल में गुरुवार को फिर हिंसा भड़की, कई घरों में आग लगा दी गई।
केंद्र, मणिपुर के मुख्यमंत्री कुकी जनजाति के सफाये के साम्प्रदायिक एजेंडा पर आगे बढ़ रहे: एनजीओ
नई दिल्ली। आदिवासियों के एक प्रमुख संगठन ने उच्चतम न्यायालय में आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार और मणिपुर के मुख्यमंत्री संयुक्त रूप से एक साम्प्रदायिक एजेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसका लक्ष्य पूर्वोत्तर राज्य में कुकी जनजाति के लोगों का जातीय सफाया करना है। राज्य में हुई जातीय हिंसा के मद्देनजर गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने शीर्ष न्यायालय से अनुरोध किया कि वह केंद्र के खोखले आश्वासन पर भरोसा नहीं करे। साथ ही उसने, अल्पसंख्यक कुकी आदिवासियों की सेना द्वारा सुरक्षा किये जाने का आग्रह किया।
हिरासत आदेश पर अधिकारियों से नाखुशी जताते हुए अदालत ने कहा, अधिकारों के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है
मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने ‘लापरवाही पूर्ण तरीके’ से हिरासत का आदेश देने पर दादरा और नगर हवेली के जिलाधिकारियों पर अप्रसन्नता जताते हुए कहा कि ज्यादा अधिकारों के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति शर्मिला देशमुख की खंडपीठ ने 18 अप्रैल को आदेश जारी किया था जिसकी प्रति बृहस्पतिवार को उपलब्ध हुई। खंडपीठ ने तीन लोगों को हिरासत में रखने के जिलाधिकारी के नवंबर 2022 के तीन आदेशों को रद्द कर दिया था।
केरल में सोने की तस्करी के मामले में दो सीमाशुल्क अधिकारी पकड़े गये
कोच्चि (केरल)। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के रास्ते सोने की तस्करी में कथित भूमिका को लेकर बृहस्पतिवार को सीमाशुल्क विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व खुफिया विभाग (डीआरई) के जांच दल ने अनिल कुमार और सुनीर से 4.8 किलोग्राम सोना जब्त किया । ये दोनों चार जून को विमान द्वारा अबुधाबी से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। अनिल कुमार कोल्लम का और सुनीर तिरुवनंतपुरम का रहने वाला है।
अमेरिका : परिवार को मारने की साजिश रचने के आरोपी भारतीय मूल के चिकित्सक पर प्रतिबंध
न्यूयॉर्क (अमेरिका)। कैलिफोर्निया में अपने परिवार को पर्वतीय क्षेत्र से गिराकर मार डालने की कोशिश करने वाले भारतीय मूल के चिकित्सक पर हत्या के प्रयास के कई आरोप लगाए गए हैं और अमेरिका की एक अदालत ने 41 वर्षीय चिकित्सक को मरीजों को देखने और उन्हें दवाएं लिखने से प्रतिबंधित कर दिया है। धर्मेश ए. पटेल पेशे से रेडियोलॉजिस्ट है और उस पर जनवरी में अपनी कार को जानबूझकर पर्वतीय क्षेत्र से नीचे गिराने का आरोप है। कार में पटेल की पत्नी और उसके दो बच्चे भी सवार थे।
हिमाचल प्रदेश सरकार हरित पर्यटन पर 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार हरित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी ताकि राज्य में पर्यटकों की आवक बढ़े। बृहस्पतिवार को जारी किये गये एक सरकारी बयान के अनुसार, सुक्खू ने एशियाई विकास बैंक की मदद से राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए बुधवार देर शाम एक बैठक की अध्यक्षता की।
संसदीय लोकतंत्र में असहमति व्यक्त करने के पर्याप्त मार्ग : बिरला
पणजी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधायिकाओं में उच्च स्तर की चर्चा एवं संवाद की वकालत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि संसदीय लोकतंत्र में असहमति व्यक्त करने के पर्याप्त मार्ग हैं और सदन के अंदर मर्यादित आचरण से सदन की प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
बिरला ने कहा कि संसद और विधानसभाओं में विधेयकों को पारित कराने के लिए विस्तृत चर्चा जरूरी है ताकि बेहतर कानून बन सकें।
पंचायत चुनाव: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने केंद्रीय बलों की तैनाती पर एसईसी से स्पष्टीकरण मांगा
कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) से बृहस्पतिवार को स्पष्टीकरण मांगा। एसईसी को उच्च न्यायालय के उस आदेश पर अमल करने का निर्देश देने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की गई थी जो राज्य में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पंचायत चुनाव कराने के लिए दायर कई जनहित याचिकाओं पर दिया गया था।
मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थान में आग लगी, विद्यार्थी रस्सियों के सहारे इमारत से निकले
नयी दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में बृहस्पतिवार को आग लग गई जिसके बाद वहां पढ़ने वाले विद्यार्थी खिड़की के शीशे तोड़कर रस्सियों और सीढ़ियों की मदद से इमारत से बाहर निकले। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली और दमकल की कुल 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र में छह पहलवानों के विस्तृत बयान शामिल :पुलिस सूत्र
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पीछा करने के मामले में दायर करीब 1500 पन्नों के आरोप पत्र में सभी छह महिला पहलवानों के विस्तृत बयान साक्ष्यों के साथ हैं। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जांच के तहत दर्ज गवाहों के 200 से अधिक बयान में से आरोप पत्र में केवल उनका उल्लेख किया गया है जो संगत हैं और पीड़ितों के आरोपों का समर्थन करते हैं।
उत्तर प्रदेश में पति ने पत्नी को गले लगाकर पीछे से मारी गोली, दोनों की मौत
नोएडा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को गले लगाकर गोली मारी, जो दोनों के सीनों को चीरती हुई आरपार हो गई, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पति का नाम अनेक पाल जबकि पत्नी का नाम सुमन पाल था। अनेक पाल की आयु लगभग 40 साल जबकि सुमन पाल की उम्र तकरीबन 38 वर्ष थी। दंपत्ति के परिवार में चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी और तीन बेटे हैं।
ट्रक मकैनिक की बेटी ने नीट-यूजी परीक्षा पास की, 192वीं रैंक हासिल की
आगरा। आगरा में ट्रक मकैनिक की बेटी 21 वर्षीय आरती झा ने मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ना सिर्फ नीट-यूजी की परीक्षा पास की है बल्कि देश भर में 192वां स्थान भी हासिल किया है। इस डर से की कहीं नींद ना आ जाए और पढ़ाई पीछे ना रह जाए, गर्मियों में भी आरती पंखा बंद करके पढ़ती थी।