न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार एजेंसी ने फ्रांस में जारी हिंसा पर कहा है कि ये बताता है कि फ्रांस को अपनी कानून व्यवस्था संभालने वाली एजेंसियों में व्याप्त नस्लवाद से जुड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
- बिहार के सारण (छपरा) ज़िले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली एक सड़क पर 28 जून देर रात ज़हीरुद्दीन नाम के एक ट्रक ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
- दुनिया के सबसे पुराने अखबारों में से एक ‘वीनर जैतुंग’ ने रोज़ाना प्रकाशित होने वाले अपने प्रिंट एडिशन को बंद करने का फ़ैसला किया है. इस अख़बार का इतिहास 300 साल से भी ज़्यादा पुराना है।
- मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को उनके इस्तीफ़े को लेकर चल रहे नाटकीय घटनाक्रम के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा देने से इनकार कर दिया है।
- बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शुक्रवार को पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए बीजेपी की राज्य सरकारों से मुसलमानों के लिए आरक्षण लागू करने की अपील की है।
- देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शिरकत करते हुए कहा है कि आज हमारे शिक्षण संस्थान दुनिया भर में अलग पहचान बना रहे हैं
यूसीसी का मसौदा तैयार, उसे जल्द उत्तराखंड में लागू करेंगे : धामी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार करने के लिये बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है और जल्द ही राज्य में इसे लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 12 फरवरी 2022 को (विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन) वादा किया था कि अगर हम सत्ता में दोबारा आए तो समान नागरिक संहिता लागू करेंगे।
अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घोटाले, भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जायेंगे : शाह
उदयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जायेंगे और अगर नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो ‘धोखेबाज सलाखों के पीछे’ होंगे। शाह ने राजस्थान की कांग्रेस नीत सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर उसने पिछले साल उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड में विशेष अदालत का गठन किया होता, तो आरोपियों को अब तक फांसी हो गई होती।
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने का शाह का दावा ‘झूठा’ : अशोक गहलोत
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह पर यह झूठ बोलने का आरोप लगाया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अपराधियों को राजस्थान पुलिस ने घटना के चार घंटे के भीतर ही पकड़ लिया था।
मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बहुत सक्रिय है: जेपी नड्डा
खरगोन (मप्र)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अत्यंत सक्रिय है और संबंधित व्यक्ति अपनी चिंता करे, उससे पहले ये सरकार उस दिशा में काम भी शुरू कर देती हैं। देश में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर खरगोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने यह बात कही।
उत्तराखंड के लिए यूसीसी मसौदा तैयार, इसके प्रस्ताव धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को मजबूत करेंगे : न्यायमूर्ति देसाई
नई दिल्ली। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा पूरा हो गया है और इसे जल्द ही राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा।। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशें लागू होने पर महिलाएं सशक्त होंगी और समाज का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता के विचार को ‘‘भरपूर’’ समर्थन मिला है।
प्रधानमंत्री ने हूल दिवस पर सिद्धो-कान्हू को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हूल दिवस पर सिद्धो-कान्हू सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके संघर्ष की गाथा मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “हूल दिवस पर हमारे आदिवासी समाज के वीर-वीरांगनाओं को शत-शत नमन। यह विशेष अवसर हमें अन्याय के खिलाफ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत कई अन्य पराक्रमियों के शौर्य और साहस का स्मरण कराता है। उनके संघर्ष की गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।”
केन्द्र के अध्यादेश की प्रतियां अब नहीं जलाएगी आप; कहा-मामला अदालत में लंबित
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश की प्रतियां यहां आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पर जलाने की घोषणा के कुछ घंटे बाद पार्टी ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाने की बात कही क्योंकि यह विषय न्यायालय में विचाराधीन है।
गौरतलब है कि आप नीत दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को अदालत का रुख किया और इस अध्यादेश की संवैधानिकता को चुनौती दी। पार्टी ने कहा कि यह संविधान के मूल ढांचे को कमतर करने का केंद्र का असंवैधानिक प्रयास है।
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की सीआरएस रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी : रेलवे
नई दिल्ली। भारतीय रेल बालासोर ट्रेन हादसे पर सीआरएस की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेगी ताकि यह सुनश्चित हो सके कि उससे दुर्घटना की सीबीआई जांच प्रभावित ना हो। वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कुछ सूत्रों का कहना है कि रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दुर्घटना ‘सिग्नलिंग और टेलीकॉम विभाग’ तथा यातायात विभाग के ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों की मानवीय गलती के कारण हुई है।
पुतिन और मोदी ने फोन पर द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर सहमति जताई, यूक्रेन पर भी चर्चा
मॉस्को/नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर ‘‘सार्थक’’ बातचीत की तथा द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा हुई।
दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के डिजिटल शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले हुई, जिसकी मेजबानी चार जुलाई को भारत द्वारा की जाएगी।
भारत की मेजबानी में एससीओ के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे शी चिनफिंग
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले सप्ताह भारत की मेजबानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को एक आधिकारिक घोषणा में यह जानकारी दी गई। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी चार जुलाई को एससीओ के प्रमुखों की 23वीं परिषद बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे।
चालू खरीफ सत्र में अब तक धान का रकबा 26 प्रतिशत घटा
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून की धीमी प्रगति के बीच चालू खरीफ सत्र में अब तक धान का रकबा 26 प्रतिशत घटकर 26.55 लाख हेक्टेयर रह गया है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि में धान का रकबा 36.05 लाख हेक्टेयर था।