न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी ‘आप’, अध्यादेश पर कांग्रेस का साथ मिलने के बाद फैसले का एलान।
- उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में सड़क पर नमाज़ पढ़ने के आरोप में पुलिस ने मस्जिद के इमाम समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की।
- राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा है कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई ही रहेगी, ये आगे नहीं बढ़ेगी.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं। - भारतीय कुश्ती खिलाड़ी संगीता फोगाट ने हंगरी के बुडापेस्ट में हुई पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- एनडीए गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को आमंत्रित किया।
भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए 26 विपक्षी दलों की बैठक सोमवार से बेंगलुरु में
नयी दिल्ली। बेंगलुरु में सोमवार को होने वाली विपक्ष की बैठक में 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र में भाग लेने की संभावना है, जहां वे 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक की पूर्व संध्या पर पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह संसद में दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेगी। आम आदमी पार्टी ने शर्त रखी थी कि कांग्रेस द्वारा संसद में अध्यादेश का विरोध करने की सूरत में ही वह विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेगी।
कांग्रेस ने नियमित रूप से अपनी राज्य इकाइयों के हितों से समझौता किया है: भाजपा
नयी दिल्ली। दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन में विपक्षी दल के आने के बाद भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों के हितों से ‘नियमित रूप से’ समझौता किया है और राहुल गांधी को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए खुद को ‘लोगों के एक झुंड’ तक सीमित कर लिया है। भाजपा की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस के यह स्पष्ट करने के बाद आई है कि वह दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का समर्थन नहीं करेगी और देश में संघवाद को नुकसान पहुंचाने के केंद्र सरकार के किसी भी प्रयास का विरोध करेगी।
महाराष्ट्र: अजित पवार, राकांपा के अन्य मंत्री शरद पवार से मिले, पार्टी को एकजुट रखने का आग्रह किया
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अपने खेमे के कुछ अन्य मंत्रियों के साथ रविवार को मुंबई में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और उनसे पार्टी को एकजुट रखने का आग्रह किया। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने यह जानकारी दी। पटेल ने कहा कि राकांपा प्रमुख ने चुपचाप उनकी बात सुनी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अपने चाचा के खिलाफ बगावत करने और दो जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह और शरद पवार के बीच यह पहली अनिर्धारित बैठक थी।
आम आदमी पार्टी बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी : राघव चड्ढा
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने रविवार को कहा कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिये बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी। ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति की रविवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
भाजपा नेता की मौत: न्यायालय में याचिका दायर करके बिहार में 13 जुलाई की घटना की जांच का अनुरोध
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर पटना में 13 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान हुई भाजपा के एक नेता की मौत के मामले की जांच के लिए शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। नीतीश कुमार नीत सरकार के खिलाफ 13 जुलाई को ‘विधानसभा मार्च’ में हिस्सा लेने के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जहानाबाद जिले के नेता विजय सिंह की मृत्यु हो गई थी। पार्टी नेताओं ने दावा किया कि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में उनकी मृत्यु हुई। वहीं, पटना में जिला प्रशासन ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा था कि सिंह के शव पर ‘‘चोट का कोई निशान नहीं’’ मिला।
संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार
नयी दिल्ली। संसद के 20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। एक ओर जहां सत्ता पक्ष महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगा, वहीं दूसरी ओर विपक्ष मणिपुर हिंसा, रेल सुरक्षा, महंगाई और अडाणी मामले पर जेपीसी गठित करने की मांग सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। केंद्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने मानसून सत्र से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं के बीच आम सहमति बनाने के लिये 19 जुलाई को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
कांग्रेस दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित अध्यादेश का संसद में समर्थन नहीं करेगी – के सी वेणुगोपाल
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को साफ किया कि वह दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण से संबंधित केंद्र के अध्यादेश का संसद में समर्थन नहीं करेगी और देश में ‘‘संघवाद को ध्वस्त’’ करने के केंद्र सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करेगी। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का रुख साफ है कि वह राज्यपालों के जरिए विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में हस्तक्षेप करने के केंद्र के ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेगी और उसने संसद में दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण से संबंधित अध्यादेश पर विधेयक पेश किये जाने पर इसका विरोध करने का फैसला किया है।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री अगले मंत्रिमंडल फेरबदल में पद छोड़ सकते हैं
लंदन। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने रविवार को कहा कि वह चार साल तक पद पर रहने के बाद कुछ महीनों में होने वाले अगले मंत्रिमंडल फेरबदल में पद छोड़ देंगे। वर्ष 2005 से सांसद एवं कंजर्वेटिव पार्टी सदस्य वालेस (53) ने ‘द संडे टाइम्स’ को बताया कि वह अगले साल होने वाले आम चुनाव के दौरान मैदान में नहीं उतरेंगे।
भारतीय भारोत्तोलकों ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में 20 पदक के साथ खत्म किया अभियान
ग्रेटर नोएडा। लवप्रीत सिंह और पूर्णिमा पांडे ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के आखिरी दिन अपने-अपने वर्ग में पदक जीते जिससे भारत ने रविवार को यहां अपना अभियान 20 पदकों के साथ खत्म किया। पिछले सत्र में रजत पदक जीतने वाले लवप्रीत ने पुरूषों के 109 किग्रा वर्ग में रजत जबकि गत चैम्पियन पूर्णिमा ने कांस्य पदक जीता।